सीरवी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या के मामले में , सीएम वसुंधरा राजे को सौंपा ज्ञापन.
जिले में सीरवी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों ने पाली दौरे पर आई सीएम वसुंधरा राजे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि सीरवी समाज के घरों में चोरियों व हत्याओं की वारदात पिछले दो सालों में काफी बढ़ गई है। जिले के रायपुर तहसील के रामपुरा कलां में अमराराज व सुटी देवी दोहरा हत्या कांड, जैतारण तहसील के खेड़ा नाडा गांव में दुर्गाराम सीरवी, सोजत तहसील के पिपलाज में चेतन सीरवी व सोजत सिटी में समाज की एक वृद्धा की लूट की नीयत से हत्या की गई है।
सोजत तहसीलदार को उनके कार्यालय में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ..
सोजत | एसीबी भीलवाड़ा की टीम ने मंगलवार को सोजत तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को उनके कार्यालय में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार । साथ ही इसी मामले में उनके चालक दुर्गाराम पालीवाल को भी परिवादी से बातचीत के जरिए सौदा तय कराने के आरोप में सहयोगी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया कार्रवाई के बाद तहसीलदार व चालक को लेकर एसीबी की टीम मंगलवार शाम भीलवाड़ा चली गई।
दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा विवादित जमीन का म्यूटेशन नहीं खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत। एसीबी भीलवाड़ा के सीआई हनुमानसिंह चौधरी ने बताया कि बगड़ी नगर गांव के राजमल पुत्र नेमीचंद मेवाड़ा ने भीलवाड़ा एसीबी प्रथम चौकी के एएसपी राजेश गुप्ता को शिकायत की कि बगड़ी नगर खसरा नंबर 1328 में उसकी खरीद सुदा जमीन है। इसी ग्राम के बाबूलाल घांची ने उस जमीन को खुद की बताते हुए कई बार मुकदमा कर चुका है, जिसमे सभी में उसके मुकदमे खारिज हो चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व बाबूलाल ने अपंजीकृत दस्तावेजों के जरिये सोजत तहसील कार्यालय में उसकी भूमि होने का दावा कर उक्त जमीन का नामांतरण अपने पक्ष में करने का प्रार्थना पत्र पेश किया। परिवादी राजमल मेवाड़ा को इसका पता चलने पर उसने अपना प्रार्थना पत्र पेश कर बाबूलाल घांची के नाम जमीन का नामांतरण नहीं खोलने की बात कही।
इस पर परिवादी से सोजत तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा ने अपने चालक दुर्गाराम पालीवाल के जरिये 15 हजार की रिश्वत मांगी। परिवादी की शिकायत पर मांग सत्यापन के दौरान तहसीलदार ने पांच हजार रुपए ले लिए। इस दौरान उन्होंने पूरा काम करने के लिए दस हजार रुपए की अतिरिक्त राशि मांगी थी। इस पर एसीबी ने अपना जाल बिछाते हुए परिवादी को दो-दो हजार के पांच नोट रंग लगे हुए देकर मंगलवार को तहसील कार्यालय में भेजा। जैसे ही परिवादी ने यह नोट तहसीलदार को थमाए तो कुछ ही देर बाद एसीबी की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
चार वर्ष पूर्व अपनों से बिछड़ी सरोज मिली अपने परिवार से …
सोजत रोड | चार वर्ष पूर्व अचानक अस्पताल से लापता हुई हरियाणा की महिला सरोज भटकते हुए सोजत रोड कस्बे में पहुंच गई। इस दौरान सोजत रोड पुलिस थाने के महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी एएसआई नंदकिशोर वैष्णव इस मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने इतनी भीषण गर्मी के बीच कम्बल आेढ़े लेटी महिला को देखकर उसको उठाया तथा खाना खिलाया व चिकित्सालय में उपचार भी कराया। महिला का नाम पूछने पर उसने हरियाणवी भाषा में अपना,परिवार व गांव का नाम बताया। हरियाणवी भाषा जानने वाले कांस्टेबल सुनिल यादव ने महिला से बातचीत कर उससे पूरी जानकारी ली। महिला ने अपना नाम सरोज,पति का नाम विनोद धाणक, पिता, भाई, बच्चे आदि के नाम बताते हुए अपना गांव,ससुराल सहित पूरी जानकारी दी। महिला ने बताया कि वो एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थी। वहां से निकल कर वो यहां तक कैसे पहुंची उसकी उसे कोई जानकारी नहीं है।
हिसार में गुमशुदगी की दर्ज थी रिपोर्ट :-
महिला के बताए अनुसार ग्राम डाटा मसूदपुर पुलिस थाना सदर जिला हिसार से महिला की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिलने पर संबंधित बीट प्रभारी से बात कर महिला के सोजत रोड में होने की जानकारी से अवगत करवाया। बीट प्रभारी महिला के बताए गांव पहुंचे। यहां महिला के भाई सुरेंद्र द्वारा सरोज की पहचान अपनी बहन के रूप में की गई। अपनी बहन के सुरक्षित मिलने पर भाई की आंखें खुशी से छलक आई। सुरेंद्र ने बताया कि तीनों भाइयों की यह इकलौती बहन है। जिसके तीन बच्चे भी है। आज से करीब चार वर्ष पूर्व अचानक मानसिक रूप से बीमार होने पर पति व भाइयों ने रोहतक के पीजीआई अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। जहां से कुछ दिनों बाद सरोज अचानक अस्पताल से लापता हो गई। महिला के लापता होने पर परिवार वालों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई व काफी खोजबीन भी की। लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिलने पर अपनी बहन के मिलने की लगभग उम्मीद खो चुके थे। अचानक बहिन के मिलने से परिवार में खुशियां लौट आई। सभी जानकारी सही पाए जाने पर सरोज के भाई के परिचित के साथ महिला को किराए सहित रास्ते में खाने पीने के लिए कुछ रुपए देकर रेल में बैठा कर रेवाड़ी हरियाणा के लिए विदा किया। सोमवार को सरोज अपनों के बीच पहुंचकर खूब खुश हुई।
सोजत | अनियंत्रित जीप गिरी खाई में, दो घायल, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा ..
सोजत |राजमार्ग स्थित सोजत सरहद सुकड़ी नदी पुलिए के आगे जयपुर से अहमदाबाद जा रही जीप सोमवार सुबह लगभग 9 बजे पीछे का टायर अचानक पंक्चर हो जाने के कारण पलट कर हाईवे के पास छोटी खाई में जा गिरी हादसे में दो जने घायल हो गए। पुलिस द्वारा बताया गया कि जयपुर से अपना घरेलू कार्य निपटाकर गुजरात निवासी अल्पेश जैन व निर्मेश जैन वापस अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान सोजत के पास पहुंचते ही उनकी जीप के पीछे का टायर अचानक पंक्चर हो जाने से कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व क्रेन की सहायता से कार को सीधा कर खाई से बाहर निकाला गया ।
मारवाड़ | बस की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मारवाड़ | थाना क्षेत्र के कुशालपुरा में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व खारिया स्वामी के निकट एक बस चालक ने उसके भांजे को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।