News

सोजत | राजे ने अमित शाह के साथ बैठक में लक्ष्मी नारायण दवे का नाम बढ़ाया आगे .

राजस्थान BJP के अध्यक्ष के लिए राजे ने अमित शाह के साथ बैठक में लक्ष्मी नारायण दवे का नाम बढ़ाया आगे.

जिस तरह से वशुंधरा राजे ने राजस्थान BJP के अध्यक्ष के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम का विरोध अपने समर्थक मंत्रियों और विधायकों से करवाया उससे ये साफ़ हो गया कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे और BJP अध्यक्ष अमित शाह के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं अब BJP के सियासी गलियारे से निकलकर देश भर में चर्चा का विषय बन चुका है|

वसुंधरा राजे ने अमित शाह के साथ की बैठक

राजस्थान BJP के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच गुरुवार को अमित शाह के बुलावे पर वशुंधरा राजे दिल्ली आईं वशुंधरा राजे ने पहले संगठन महासचिव और सह संगठन महासचिव वी सतीश के साथ डेढ़ घंटे तक मुलाक़ात की. रामलाल और वी सतीश ने वशुंधरा राजे को गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर मनाने की लाख कोशिश की लेकिन वशुंधरा टस से मस नहीं हुईं. उन्होंने एक सीरे से ना सिर्फ़ गजेंद्र सिंह शेखावत का बल्कि अर्जुन मेघवाल के नाम पर वीटो लगा दिया. इस मैराथन बैठक के बाद वशुंधरा राजे ने इस बार अमित शाह, रामलाल और वी सतीश के साथ लगभग 2 घंटे की बैठक की.

वसुंधरा को नहीं मंजूर ये तीनों नाम 

सूत्रों की मानें तो वशुंधरा राजे ने अमित शाह को साफ कर दिया कि गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और मदनलाल सैनी ये तीनोंं नाम मंज़ूर नहीं हैं. अमित शाह ने उनकी पसंद के नाम पूछे तो उन्होंने शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी और लक्ष्मी नारायण दवे का नाम आगे बढ़ाया तो वहीं रामलाल और वी सतीश ने दोनो नामों को ख़ारिज कर दिया. वशुंधरा के अरुण चतुर्वेदी के नाम पर भी सहमति नहीं बन पाई. लंबी जहदोजहद के बाद भी दोनों पक्षों की एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने पर ये तय किया गया कि अगले कुछ दिनों में चुनावों को देखते हुए अन्य नाम विचार करने के बाद सबकी सहमति से अंतिम फ़ैसला लिया जाए.

वशुंधरा राजे का गजेंद्र सिंह शेखावत को अध्यक्ष नहीं बनने देने के पीछे तर्क है गजेंद्र सिंह राजपूत हैं और प्रदेश अध्यक्ष भी राजपूत बनने से जाटों में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. जिस कारण पार्टी को आने वाले विधानसभा में नुक़सान उठाना पड़ सकता है. असल में वशुंधरा राजे सिंधिया को गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रदेश अध्यक्ष बनने से दिक़्क़त ये है कि प्रदेश में राजपूतों में एक उनके समकक्ष का नेता खड़ा हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ मुख्यमंत्री का छत्तीस का आंकड़ा है अर्जुन मेघवाल को ना बनाने के लिए वशुंधरा राजे का ये तर्क है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में स्वीकार्यता नहीं है|

सोजत | न्याय आपके द्वार शिविर की पूर्व तैयारियों का लिया Feedback.

sojat news

न्याय आपके द्वार शिविर की पूर्व तैयारियों का लिया Feedback.

सोजत | उपखंड क्षेत्र में 1 मई से शुरू हो रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को SDM मुकेश चौधरी ने पंचायत समिति सभागार भवन में बैठक ली इस दौरान चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें 15 विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के जरिए अधिक से अधिक राजस्व मामलो को निपटाना है और अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने का प्रयास करें।

सोजत रोड | सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति ..

सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति ..

सोजत रोड | बिजली उपकरणों के रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सोजत रोड डिस्कॉम कार्यालय के अधीन सोजत रोड सहित ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सोजत | ट्रक के पीछे घुसी रोडवेज बस, पांच यात्री घायल.

ट्रक के पीछे घुसी रोडवेज बस, पांच यात्री घायल.

सोजत | शहर से करीब 1  किलोमीटर दूर पाली की और जाने वाले मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की एक बस बुधवार सायं करीब 4 बजे आगे चल रहे क्षतिग्रस्त ट्रक के पीछे जा टकराई गनीमत रही कि किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई।

सड़क हादसे में पांच जने घायल हुए, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पाली से सोजत की तरफ जा क्षतिग्रस्त ट्रक जा रहा था। इस दौरान पीछे से रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में पांच जने घायल हुए। वहीं पाली निवासी महिला को गहरी चोट आने पर भर्ती किया गया। सड़क हादसे में  एक 8-10 साल की बालिका के भी चोटें लगी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सोजत क्षेत्र में 110 किमी सड़क का होगा निर्माण, लागत 15.94 करोड़ .

सोजत क्षेत्र में होगा 110 किमी सड़क का  निर्माण, लागत 15.94 करोड़ .

राज्य सरकार द्वारा सोजत विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की श्रेणी में बनी क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क न करवा कर उन्हें नया बनाने के लिए करीब 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है विधायक संजना आगरी ने बताया कि वे लगातार सदन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की क्षतिग्रस्त सड़कों को पेचवर्क की बजाय उन्हें नया बनाने के लिए मामला उठाया था।

 

इस पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति पर राज्य सरकार ने सरदार समंद से चंदलाई बोर्ड व धुरासनी, चौपड़ा, लाणेरा, हुणगांव की 8 किमी, हापत से रेपड़ावास 9 किमी, सोजत रोड से स्वरूबा 16 किमी, देवली पाटवा से पृथ्वीपुरा 3 किमी, चंडावल से रामपुरा 9 किमी, बागावास से शिवपुरा 5 किमी, चंडावल से खोडिय़ा 16 किमी, खोखरा, देवली वाया बासनी 6 किमी, लुंडावास से सोजत 4 किमी, बड़ागुडा से श्यामगुडा 3 किमी, रायपुर से दीपावास 2 किमी, रूपावास से बिरावास 3 किमी, धुरासनी, राजोला, भाणिया 5 किमी, मुरडावा से उदेशी कुआ 2.5, बींजागुड़ा से गजनाई 3 किमी, मंडला से आसन 1 किमी, करमावास से सिंदला 7 किमी इस प्रकार कुल 15.94 करोड़ की लागत से सोजत क्षेत्र में 110 किमी लंबी सड़कें बनेगी।