News

संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चौपड़ा का सरपंच बना मोटाराम चौधरी गिरफ्तार

संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चौपड़ा का सरपंच बना मोटाराम चौधरी गिरफ्तार

सोजत पंचायत समिति के चौपड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मोटाराम चौधरी को संतान संबंधी गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ने के मामले में बुधवार को शिवपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोजत सरपंच संघ का अध्यक्ष भी है। उसे पकड़ने के लिए पाली पुलिस की भी प्रमुख भूमिका रही। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चौपड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मोटाराम चौधरी ने पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दौरान अपनी 4 संतान होने के बाद भी नामांकन पत्र में 2 संतान होने का ही शपथ पत्र पेश किया था। सरपंच के आला नेताओं से रसूखात होने के साथ ही जातिगत रूप से भी प्रभावशाली होने के कारण उसे सोजत पंचायत समिति सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया था। उसके खिलाफ चौपड़ा के ही रहने वाले बलदेवराम जाट ने गत 17 जनवरी को शिवपुरा थाने में तथ्यों सहित सरपंच चौधरी के 4 संतान होने के प्रमाण पेश करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सरपंच के खिलाफ परिवादी ने पंचायतीराज विभाग में भी शिकायत दर्ज करवाकर संतान संबंधी गलत जानकारी देने के आरोप में निलंबन करने की शिकायत दर्ज करवा रखी है।आरोपी सरपंच को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोर्ट के जरिए दर्ज कराया था मुकदमा

इस मामले में परिवादी ने पहले कलेक्टर से लेकर पुलिस थाने में सरपंच के खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं, मगर आरोपी सरपंच के प्रभावशाली होने तथा जनप्रतिनिधियों के कथित संरक्षण के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में इस्तगासा दर्ज कराने के बाद शिवपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में संतान संबंधी शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।

सोजत | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत में अब अंग्रेजी माध्यम से भी मिलेगा प्रवेश.

सोजत में विज्ञान संकाय में अंग्रेजी माध्यम से भी मिलेगा प्रवेश

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत में नये सत्र से विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को हिन्दी माध्यम के साथ अंग्रेजी माध्यम के लिए भी प्रवेश दिया जायेगा प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में नवीन सत्र 2018 – 19 में सभी संकाय के साथ कक्षा 9 से 12 तक सभी कक्षाओं में छात्राओं को भी प्रवेश दिया जायेगा, इसके अलावा विज्ञान संकाय में हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में भी प्रवेश मिलेगा, इसके साथ कृषि संकाय में प्रवेश लेनी वाली छात्राओं को पांच हजार रुपए प्रतिवर्ष विशिष्ट छात्रवृति दी जायेगी।

प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें शुभ मुहूर्त में अध्ययन के लिए प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व सत्र 2017 – 18 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बाद में अतिथियों द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का बहुमान किया गया।

सोजत | आज से शुरू होगा न्याय आपके द्वार शिविर, अटबड़ा गांव से कैम्प का शुभारंभ

आज से शुरू होगा न्याय आपके द्वार शिविर, अटबड़ा गांव से कैम्प का शुभारंभ

सोजत | राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेशभर में शुरू हो रहे राजस्व लोक अदालत अभियान 2018 की शुरूआत अटबड़ा गांव से होगी इस कैम्प में 14 विभागों के अधिकारी गांवों में बैठक में लोगो से उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर उनका निराकरण करेंगे। इसके अलावा राजस्व मामलो का लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया जायेगा। 1 मई मंगलवार को अटबड़ा से कैम्प का शुभारंभ होगा।

2 मई को राजोला, 3 को खोखरा, 4 को गुडाबींजा, 7 को बोयल, 8 को करमावास, 9 को खोड़िया, 10 को सियाट, 11 को चाड़वास, 14 को चंडावल नगर, 15 को सोजत रोड़, 17 को चंडावल स्टेशन, 18 को हरिया माली, 21 को चौपड़ा, 22 को खारिया सोढ़ा, 24 को झुपेलाव, 25 को सांडिया, 28 को केलवाद, 29 को धुरासनी, 31 को गुड़ारामसिंह, 1 जून को धीनावास, 4 को गागुड़ा, 5 को रायरा कलां, 6 को बगड़ी, 8 को धाकड़ी, 11 को बासना, 12 को बिलावास, 13 को शिवपुरा, 14 को रूपावास, 15 को मण्डला, 18 को सरदार समंद, 19 को भैसाणा, 21 को सुरायता, 22 को मेव, 25 को रेपड़ावास, 26 को रेंदडी, 28 को गुड़ा कलां व 29 को खारिया नींव में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

सोजत | पेड़ से टकरा कर जीप पलटी, एक ही परिवार के 10 लोग घायल

SOJAT NEWS

पेड़ से टकरा कर जीप पलटी, एक ही परिवार के 10 लोग घायल

सोजत |सोजतरोड मार्ग पर स्थित प्याऊ के पास शनिवार देर रात शादी समारोह से लोट रही जीप पेड़ से टकरा कर पलट गयी  जिस 10 जाने घायल हो गये जिन्हें सोजत अस्पताल लाया गया वहा भी उपचार के बाद 5 जनों को रेफर किया गया |

समय रहते पहुची पुलिस से  मिली  मदद

पुलिस  केअनुसार  शनिवार  देर  रात  सेहवाज गाव  के  बेरा  बिजुड़ीया पर बन्दोली में भाग लेकर सोजत आ रहे थे सोजत रोड मार्ग  पर अचानक कार अनियंत्रित हो कर  पेड़ से  टकरा गयी व् पलट गयी

 

 

ऑनलाइन शुरू हुए SOJAT GOT TALENT 2 के रजिस्ट्रेशन…

ऑनलाइन शुरू हुए SOJAT GOT TALENT 2 रजिस्ट्रेशन…

जिला स्तरीय होने वाले शो SOJAT GOT TALENT सीजन 2 के रजिस्ट्रेशन आज ऑनलाइन से शुरू हो चुके हैं जिसमे उम्मीदवार को  http://sojatonline.com/sgt2/ इस लिंक पर जाकर या सोजत ऑनलाइन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | आपकी प्रतिभा के हुनर के परचम को लहराने सोजत गोट टैलेंट सीजन 2  के Audition 20 May से शुरू होंगे जिसमे जिले के सर्वश्रेष्ठ डांसर सिंगर एक्टर पर फॉर्मर और एंटरटेनर को लिया जाएगा  Audition  7  अलग अलग शहरों में होंगे जिनमे पाली , सोजत रोड , सुमेरपुर मारवाड़ जंक्शन , रायपुर , बिलाड़ा और सोजत सिटी में होगा | SGT2 का सेमी फाइनल 21 जून सोजत सिटी में होगा |आज ही रजिस्ट्रेशन करवाएं और दीजिए अपने हुनर को नई  पहचान ..

Organised by #Sojat_cable_network Next digital TV present by
#wdc and #Raj_Tilak_Films.