News

सोजत | नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्त्सा शिविर कल से

 

नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्त्सा शिविर कल से

सोजत | शहर के मूथों के बास में स्थित स्वाध्याय भवन में रविवार से 13 मई तक नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्घति से थैरेपिस्ट डॉक्टर टीके चौधरी व उनकी टीम द्वारा रविवार से आगामी 13 मई तक सुबह 8 से 12 बजे व सायं 4 से 8 बजे तक ब्लड प्रेशर, कमर दर्द आदि का इलाज किया जाएगा।

32 सेंटरों पर 10 हजार 572 अभ्यर्थी कल देंगे BSTC परीक्षा.

32 सेंटरों पर 10 हजार 572 अभ्यर्थी कल देंगे BSTC परीक्षा.

6 मई को आयोजित होने वाली BSTC परीक्षा को लेकर बांगड़ कॉलेज में शुक्रवार को जिला समन्वयक DR जानसन के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा की संवेदनशीलता एवं शांति पूर्ण तरीके से निष्पादन के बारे में जानकारी दी। डॉ. जानसन ने बताया कि इस बार BSTC परीक्षा का आयोजन गुरू गोविंद जनजाति विवि, बांसवाड़ा करवा रहा है। केन्द्राधीक्षकों को केंद्रों पर बिजली, पानी एवं फर्नीचर संबंधी आधारभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। जिले में 32 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी।

इसमें से पाली शहर में 23 केंद्र, सोजत में 5 केंद्र व फालना में 4 परीक्षा केंद्रों पर 10572 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी।

जिला समन्वयक डाॅ. DR जानसन ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड कर दिए गए है। वही परीक्षा के संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला मुख्यालय पर समन्वयक BSTC कार्यालय में 10 से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

न्याय आपके द्वार आज डरी व आऊवा में 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित

न्याय आपके द्वार आज डरी व आऊवा में 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित

पाली| न्याय आपके द्वार के तहत जिले शनिवार को दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  शनिवार को पाली के डरी एवं मारवाड़ जंक्शन के आऊवा शिविर होगा। इसके बाद सोमवार को रोहट के कलाली, सुमेरपुर के पालड़ी जोड़, बाली के खीमेल, देसूरी के माडपुर, रानी के घेनड़ी, मारवाड़ जंक्शन के पांचेटिया, सोजत के बोयल, जैतारण के टुकड़ा एवं रायपुर के चांग में शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे।

सोजत | ट्रोले में पीछे से घुसा टैंकर, स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा

सोजत | सुबह लगभग 5 बजे गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट पर लगे स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रहा टेकर असंतुलित होकर ट्रोले में जा घिरा टेंकर असंतुलित होने की स्थिति में चालक पहले ही निचे कूद गया जिसमे उसको कुछ चोटे आई

स्पीड ब्रेकर पर पहले भी हुए कई हादसे ..

लंबे समय से विवाद में चल रहे गंगा पेट्रोल पंप रोड कट पर आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हे कई बार जानलेवा हादसे भी हुए हैं फॉर लाइन पर लगे स्पीड ब्रेकर पर अक्सर रात के समय वाहनों के अचानक ब्रेक लगाने से या तो वह पास में लगे डिवाईडर से जा टकराते हे या आगे चल रहे कार या ट्रक से साथ ही कई बार रोड क्रोस करते समय लोग भी इनकी चपेट में आ जाते हैं |

लोगो ने की अंडर ब्रिज की मांग लेकिन यह मंजूर नही …

फॉरलाइन के बनने से पहले से ही मोड़ भट्टा व् IOC कॉलोनी जय,अम्बे कॉलोनी , राम नगर ,बासनी तिल्वाडीया व् लगभग आधे शहर वासी गंगा पेट्रोल पंप पर अंडर ब्रिज की मांग की थी जिसके चलते कई बार लोगो ने NH हाईवे बंद क्र प्रदशन भी किया था कियोकी  आधे शहर वासियों के खेतो में जाने के लिए इसी क्रॉस से जाना होता हैं  जिसके बाद यहा अंडर ब्रिज के लिए 14 करोड़ के बजट पास होने की खबर भी आई थी लेकिन अब भी यह कट ऐसे ही पड़ा हे व्  आए दिन यहा के लोग व् अनजान वहन इन हादसों  के सिकार होते रहते हैं |

 

सोजत | ट्रेन में युवक का टिकट खो गया, टीटी से विवाद में गिरा, पैर का कटा पंजा

ट्रेन में युवक का टिकट खो गया, टीटी से विवाद में गिरा, पैर का कटा पंजा

सोजत रोड बत्तीस पुलिए के समीप युवक घायलावस्था में मिलने पर ग्रामीणों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है युवक ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हुआ है उसका कहना है कि उसने ट्रेन में टिकट लिया था, मगर खो जाने के बाद टीटी से विवाद हो गया। इसके चलते वह नीचे गिर गया था। घायल युवक ने अपना नाम संदीप पुत्र राजकुमार निवासी रोहिणी दिल्ली बताते हुए पुलिस को पूछताछ में कहा कि वह ट्रेन से अजमेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसका टिकिट कहीं गिर गया। टिकट चैक करने आए टीटी को मजबूरी बता दी। इसके बाद भी टीटी पेनल्टी समेत टिकट के रुपए देने की बात पर अड़ गया। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। आपस में हाथापाई के बीच वह ट्रेन से गिर गया।

जिससे उसका एक पंजा कट गया। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पूरी जानकारी नहीं दे पा रहा है। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पाली रेफर किया गया है।