News

सोजत | नशीली दवा के सेवन करने से अधेड़ की मौत

नशीली दवा के सेवन करने से अधेड़ की मौत

सोजत | शहर में घांचियों का बास निवासी एक अधेड़ की मंगलवार देर शाम को नशीली दवा के सेवन से मौत हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। अधेड़ ने कौनसी नशीली दवा का सेवन किया था, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।  घांचियों का बास नयापुरा निवासी उत्तम कुमार 50 पुत्र गौरीशंकर जोशी ने मंगलवार देर शाम को शराब के नशे में भूलवश किसी नशीली दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोजत | सड़क हादसे, दो घायल, एक को किया हायर सेंटर पर रेफर

सड़क हादसे, दो घायल, एक को किया हायर सेंटर पर रेफर

सोजत | हाईवे पर  सरहद में मंगलवार देर रात्रि दो सड़क हादसों में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर किया गया। वहीं एक के मामूली चोटें आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी SI दलाराम मीणा ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 12 बजे स्थानीय मोड भट्टा चौराहे पर आगे चल रहे ट्रोले द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रहा ट्रोला उसमें जा भिड़ा जिसमें ट्राेला चालक बाबूलाल मीणा मामूली रूप से चोटिल हुआ। हादसे में ट्रोले का कैबिन क्षतिग्रस्त हो गया। उसको क्रेन की सहायता से हटाकर राजमार्ग सुचारू किया गया। वहीं दूसरी आेर मंगलवार रात्रि को ही फोरलेन हाईवे पर ही ट्रक की भिड़ंत में चालक घायल हो गया। ट्रक में गुजरात से नींबू भरकर जयपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान सोजत से करीब 4 किलोमीटर दूर एक होटल के पास ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें चालक जयकिशन विश्नोई निवासी आेसियां घायल हो गया, जिसे सोजत राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। यहां से उसे रेफर कर दिया गया।

सोजत | अटबड़ा स्कूल से कम्प्यूटर व नकदी चोरी, प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

अटबड़ा स्कूल से कम्प्यूटर व नकदी चोरी, प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

समीपवर्ती ग्राम अटबड़ा के राआउमावि में चोरों ने सेंध लगाते हुए विद्यालय में कम्प्यूटर सेट के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया हैं। घटना बीते 30 व 31 मार्च के बीच की बताई जा रही हैं, जिसका मुकदमा सोमवार को दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपतसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोरों ने 30 व 31 मार्च के दरम्यान कम्प्यूटर कक्ष का दरवाजा तोड़ कर वहां से कम्प्यूटर सेट चुरा लिए। इसके अलावा उन्होंने एक कमरे में रखी अलमारी ताला तोड़ नकदी भी चुरा ली। पुलिस ने प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की हैं।

सोजत | घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया मामला

 घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया मामला

शहर में मरुधर केसरी रोड़ स्थित मकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा कर ले जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि समीपवर्ती खारिया सोढ़ा ग्राम के निवासी जयसिंह पुत्र गणपतसिंह सोढ़ा ने रिपोर्ट दी कि वे 5 मई को मरुधर केसरी रोड़ पर स्थित अपनी बेटी के आवास पर किसी काम से गए थे, इस दौरान उन्होंने घर के बाहर बाइक खड़ी की, जब वे वापस लौटे तो मौके से बड़ाईक गायब मिली। उन्होंने इधर-उधर खूब पूछताछ की और बाइक का पता लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की हैं।

सोजत | ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटर सवार महिला चिकित्सक घायल

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटर सवार महिला चिकित्सक घायल

सोजत | कस्बे के सोजत सिटी मार्ग पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के समीप सोमवार सायं 7 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से महिला चिकित्सक घायल हो गई। घायल महिला को सोजतरोड राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक संतोष पूनिया प|ी वीरेंद्र पूनिया स्कूटर पर जा रही थी। इस दौरान आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने गली में घुमाने के लिए आगे ले जाकर पीछे की तरफ ले आया जिससे स्कूटर ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे फंस गया। इस दौरान वहां खड़े लोग चिल्लाने पर चालक ने ट्रैक्टर को रोका  इस हादसे में महिला घायल हो गई। घायल चिकित्सक को सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।