News

सोजत | पंचायत समिति के बाहर खड्डे में जमा हो रहा है गंदा पानी

पंचायत समिति के बाहर खड्डे में जमा हो रहा है गंदा पानी

Sojat News|सोजत पंचायत समिति के बाहर पिछले कई दिनों से सीसी निर्माण के लिए खड्डा खोद देने के बाद नगर पालिका द्वारा वापस निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाने से मुख्य गेट पर गंदे पानी का भराव हो रहा है। इससे वहां आने-जाने वाला हर नागरिक परेशान हो रहा है। खड्डा गहरा होने के कारण कोई भी व्यक्ति दुपहिया व चारपहिया वाहन को लेकर पंचायत समिति में नहीं जा सकता है। सोजत प्रधान गिरिजा राठौड़ ने बुधवार को कलेक्टर के सोजत आगमन पर नगर पालिका के खिलाफ हठधर्मिता अपनाते हुए खड्डे को नहीं भरने का आरोप लगा कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही खड्डे को भर दिया जाएगा।

आज से ही शुरू हो जाएगा कार्य

शहर में जगह-जगह काम चल रहे हैं। पंचायत समिति व जेल के सामने ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन सड़क से सटी जगह में जेल की पाइप लाइनें लगी हुई थी, जो खुदाई के दौरान टूट गई थी। जिन्हें वापस ठीक करने के लिए कुछ दिन लग गए। अब वे पाइपलाइनें नई लग गई है। गुरुवार से ही काम शुरू करवा देंगे। -मांगीलाल चौहान, पालिकाध्यक्ष, नगर पालिका सोजत

सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडिशन, 20 मई को पाली में

सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडिशन, 20 मई को पाली में

Sojat Got Talent season 2 के ऑडिशन होने जा रहे हैं अब आपके शहर पाली मे , इस जिला स्तरीय होने वाले शो में हिस्सा लेने के लिए अभी करे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइनwww.sojatonline.com/sgt2 पर

#Audition : #PALI
#Address : Kisan kesri Garden, Indra Colony, Pali
#Date: 20 May 2018
#Time: 08:00 AM

http://sojatonline.com/sojat-got-talent-2/

Get more information :- 7300277756

सोजत | 10वीं की छात्रा 2 दिन से लापता थी, कुएं में शव मिला

10वीं की छात्रा 2 दिन से लापता थी, कुएं में शव मिला

सिरियारी कस्बे के समीप बेरा रजगा अरहट के पास मंगलवार सवेरे एक किशोरी का शव कुएं में मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मृतका 10 वीं कक्षा की छात्रा थी। वह दो दिन से अपने घर से लापता था। सुबह शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इससे काफी देर तक गांव में माहौल गर्माया रहा। मामले की जानकारी के बाद पहुंचे पुलिस दल ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत किया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बेरा रजगा पर रहने वाली एक किशोरी दो दिन से अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। उसे तलाश करने के लिए परिजन अपने स्तर पर काफी प्रयास कर रहे थे। परिजनों ने आसपास के गांवों में रिश्तेदारों के यहां पर भी उसके बारे में पता किया था, मगर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इस आशय की गुमशुदगी भी परिजनों ने सिरियारी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच पता चला कि गांव के समीप ही आबाद एक कृषि कुएं में किशोरी का शव तैर रहा है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मामले की जानकारी क बाद थाना प्रभारी मनोहर विश्नोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

मारवाड़ जंक्शन. कुएं से नाबालिग का शव निकालते हुए।

शव देखने के बाद माहौल गर्माया पिता का आराेप था कि कुछ लोगों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कुएं में लाकर पटका गया है। काफी देर तक पुलिस ने परिजनों समेत ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास भी किया। मृतका के पिता ने शक जाहिर किया कि तुलसाराम पुत्र अमराराम माली और उनके चार भाई ने संभवत: घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जांच सोजत सीओ को सौंपी है।

सोजत | फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले के पीछे से ट्रोला जा टकराया..

फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले के पीछे से ट्रोला जा टकराया..

सोजत | स्थानीय गंगा पेट्रोल पंप के सामने सोमवार रात को फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले से पीछे से ट्रोला जा टकराया। हादसे में दोनों ट्रोले क्षतिग्रस्त हो गए व शक्कर सड़क पर फैल गई तथा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क पर फैली शक्कर को कट्टों में भरा कर ट्रोलों को एक तरफ कराकर यातायात को सुचारू कराया।

सोजत | घर के बाहर खड़ी स्कूटी में लगाई आग, दो अन्य वाहन भी आए चपेट में

अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर गली में खड़ी स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया

शहर के चौगानिया बास में स्थित सुनारों के बास में रविवार देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर गली में खड़ी स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके पास में खड़ी अन्य एक स्कूटी व बाइक चपेट में आ जाने से उसकी सीटें तथा स्टेयरिंग जल गया। इस दौरान स्कूटी का मालिक घर के बाहर आया तो अज्ञात व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ डाल कर स्कूटी को आग लगा रहा था, जैसे ही आग भभकने लगी तो वह आरोपी को पकड़ने दौड़ा लेकिन तब तक वह भाग चुका था।

इस दौरान शोरगुल सुनकर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तथा दुपहिया वाहनों पर पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान एक स्कूटी आधी जल गई व दो अन्य दुपहिया वाहनों की सीट व स्टेयरिंग भी आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।

Petrol  छिड़क कर जलाने का आरोप

मुख्य आरक्षी दीनाराम ने बताया कि विनोद सोनी पुत्र चंपालाल निवासी सुनारों का बास, चौगानिया ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े बाहर बजे IPL का मैच देखने के बाद घर से बाहर आया तो एक व्यक्ति गली के मुहाने पर खड़ी उसकी स्कूटी में Petrol छिड़क कर आग लगा रहा था। जैसे ही उसने आग लगाई तो वह चिल्लाता हुआ उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान इसी स्कूटी के पास खड़ी एक बाइक व एक अन्य स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई, जिसे मोहल्लेवासियों ने पानी डालकर बुझाया। सूचना मिलने पर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मौका मुआयना किया।