पाली मारवाड़ सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन कल पाली में ….

पाली मारवाड़ सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन कल पाली में ….

अब ख़रीदे सोजत की 100% नेचुरल मेहंदी गारंटी के साथ सोजत ऑनलाइन पर ….. #मेहंदी कोण , #मेहंदी पाउडर , #काली मेहंदी , #लाल मेहंदी , #हेयर कलर , आदि अब ख़रीदे ऑनलाइन , क्योकि सोजत ऑनलाइन पंहुचा रहा हे सोजत के बेस्ट ब्रांड्स आप तक वो भी बहुत कम दामो में प्रोडक्ट की गारंटी के साथ .
अभी करे आर्डर ऑनलाइन निचे दिए link पर Click कर .
http://sojatonline.com/product-category/henna/
SOJAT NEWS : सोजत रोड के समीप के बगड़ी नगर गुरुवार दोपहर में एक किराणे की दुकान की बालकोनी की अचानक छत गिरने से दुकानदार राजू सीरवी की मोके पर ही मौत हो गई व मोजूद दो ग्राहक घायल हो गए। जिन्हें तुरन्त राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुची और घटना स्थल का मौका देखा।
सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सोजत के पूर्व प्रधान कच्छवाह के मोबाइल पर बात कर आरोपी प्रेमसिंह मीणा ने पाली का एएसपी बताते हुए रुपयों की जरूरत का बहाना बना कर खाता नंबर बताते हुए 25 हजार रुपए जमा करवाने की बात कही। आरोपी ने जो खाता नंबर दिया था वह इसी गिरोह के सदस्य व उसके चचेरे भाई अशोक मीणा का ही था। चूंकि आरोपी साइबर एक्सपर्ट थे उन्होंने स्फूकिंग कॉल के जरिये पूर्व प्रधान के मोबाइल पर सोजत थाने के नंबर 02960-222024 के माध्यम से फोन किया था, इस पर उन्होंने सोचा की फोन नंबर सोजत थाने का है तो हो सकता है किसी अधिकारी को पैसे की जरूरत हो तो उन्होंने अपने पेट्रोल पम्प पर कार्यरत व्यवस्थापक कैलाश को उक्त खाता नंबर में 25000 रुपए जमा करवाने को कहा था। बाद में उन्होंने पाली एएसपी से वार्ता की तो उन्होंने पैसे खाते में डलवाने की बात से इनकार कर दिया, तब उन्होंने सोजत थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस को अशोक की लोकेशन पदमपुरा में बताई, इस पर पुलिस दल ने बुधवार सायं उसे धर दबोचा आेर गिरफ्तार कर सोजत ले आई।
सोजत | शहर के दिल्ली दरवाजा इलाके में ताश के पत्तों के आधार पर जुआ खेलने के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया है। दिल्ली दरवाजा रोड पर जुआ खेलने की शिकायत पर मुख्य आरक्षी प्रेमसिंह ने दबिश दी। इस दौरान ताश पर जुआ खेल रहे आरोपी युवराज, मोहम्मद यासिन, कासिम मोहम्मद, कासिम अंसारी, राजू हरिजन को 6 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया।