News

ई-मित्र संचालकों ने अटल सेवा केंद्र में हो रही चोरियों पर जताया आक्रोश

ई-मित्र संचालकों ने अटल सेवा केंद्र में हो रही चोरियों पर जताया आक्रोश

सोजत| ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अटल सेवा केंद्रों पर लगातार हो रही बैटरी चोरी की वारदातों से काम प्रभावित होने पर सोमवार को ई-मित्र संचालकों ने रोष जताया। उन्होंने चोरियों की वारदातों पर लगाम लगाने व चोरों को पकड़ने की मांग की। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी के नाम सौंपे ज्ञापन में संचालकों ने बताया कि क्षेत्र में अटल सेवा केंद्रों पर आए दिन चोरियां हो रही है, जिससे चोर लगातार बैटरियां व अन्य कम्प्यूटर सामान चोरी कर ले जाते हैं। इतनी चोरियों के बावजूद पुलिस आज तक चोरियों को खोलने में नाकाम रही है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बैटरियों के चोरी हो जाने से ग्रामीणों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो जाते हैं तथा व्यवस्था सुचारू होने तक लंबे समय तक उनके काम प्रभावित होते रहते हैं। उन्होंने मांग की कि नियमित रूप से अटल सेवा केंद्रों पर रात्रि में गार्ड की व्यवस्था की जाए।

सोजत गोट टैलेंट 2 के पाली ऑडशन का पहला वीडियो हुआ रिलीज

 

सोजत गोट टैलेंट 2 के पाली ऑडशन का पहला वीडियो राज तिलक फिल्म्स के official  You Tube चैनल पर प्रकाशित किया गया. जिसमे पाली ऑडशन की कुछ झलकियां दिखाई गयी हैं | बहुत जल्द पाली ऑडशन व् सोजत गोट टैलेंट से सम्बंधित और भी कई वीडियो राज तिलक के official You Tube चैनल पर प्रकाशित किये जाएंगे | तो अभी SUBSCRIBE करे राज तिलक फिल्म्स के official  You Tube चैनल को जिससे सोजत गोट टैलेंट 2 से सम्बन्धित हर वीडियो की जानकारी सबसे पहले आप को मिल सके |

विशेष सुचना :

Sojat Got Talent season 2 के ऑडिशन होने जा रहे हैं अब आपके शहर सोजत सिटी मे , इस जिला स्तरीय होने वाले शो में हिस्सा लेने के लिए अभी करे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.sojatonline.com/sgt2  पर

#Audition : #SOJAT CITY
#Address : Glorious computer, Nayapura sojat city
#Date: 24 May 2018
#Time: 08:00 AM

Sojat Got Talent 2

Get more information :- 8949757341

सोजत | एक बार फिर शुरू हुआ सोजत में ऑनलाइन फ़ूड आर्डररिंग सिस्टम

एक बार फिर शुरू हुआ सोजत में ऑनलाइन फ़ूड आर्डररिंग सिस्टम.

एक बार फिर शुरू हुआ सोजत में #ऑनलाइन #फ़ूड आर्डररिंग सिस्टम साथ ही कई नई टेक्नोलॉजी के साथ आज से सोजत ऑनलाइन ने ऑनलाइन फ़ूड की सेवा को एक बार फिर शुरू किया हे जिसमे
सोजत शहर में सोजत ऑनलाइन पर ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने पर अधिकतम समय 45 मिनट में #होम #डिलीवरी दी जाएगी |
कुछ समय पहले नई #टेक्नोलॉजी को इसमे जोड़ने व् कई नए #अपडेट करने की स्थिति में यह सेवा बंद कर दी गयी थी, जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद आज एक बार फिर इस सेवा को शुरू कर दिया गया |

ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने के लिए निचे दिए link पर click करे याwww.sojatonline.com विजिट करे .

http://sojatonline.com/product-category/food/

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे : 9571266258

सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन पाली में हुए सम्पन

सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन रविवार,  20 जुन को पाली में हुए सम्पन. जिसमे हुनर के शरदारो ने एक्टिंग डांसिंग सिंगिंग आदि में बढ़ चढ़ के भाग लिया। साथ ही

पाली की सरहद पर मिले कई हुनर के जाबाज,

जज शेलेन्द्र सिंह तंवर व खुशबू चौहान ने बारीकी से हुनर को देख कर मेगा ऑडीशन के लिए किया सेलेक्ट

मुख्य अतिथि

गोरधन जी देवासी , अजय सिंह भाटी, रेखा वैष्णव , अशोक जी वैष्णव ने शो में पहुच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , राजतिलक फिल्म्स अजय माली द्वारा हर हुनर को बहुत ही खूबसुूरती से अपने कैमरे में कैद किया व कार्यक्रम का संचालन होस्ट अमीर रज़ा ने किया , साथ ही #WDC ग्रुप व मीडिया पार्टनर #सोजत ऑनलाइन की पूरी टीम रही उपस्थित ।

इनकी रही मुख्य भूमिका :

आयोजक दिनेश राणा , मनीष होपर ,अजय माली (Raj tilak Films ) साथ ही रानू आदिवाल, विनोद गहलोत, सेल्फी बाईसा,तरुण सैनी , सूरज, जवरी लाल , हितेश सिंगाड़िया , राकेश गहलोत आदि रहे उपस्थित।

सोजत गोट टैलेंट 2 के सभी वीडियो राज तिलक की officel  You Tube चेन्नल पर बहुत जल्द प्रकाशित किए जाएंगे ।

विशेष सूचना:

अगला ऑडीशन सोजत सिटी में 24 मई को होंगे इस जिला स्तरीय हुनर के शो में हिस्सा लेने के लिए अपना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करे
www.sojatonline.com/sgt2 पर ।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ;
+918949757341
7300277756

सोजतरोड में दिन में दस से अधिक बार बिजली आपूर्ति बाधित

दिन में दस से अधिक बार बिजली आपूर्ति बाधित

SOJAT ROAD | कस्बे में डिस्कॉम द्वारा बिजली आपूर्ति में की जा रही अनियमितता से आमजन में रोष व्याप्त है। हालात यह है कि सवेरे चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने के बाद दिन व रात में भी कई बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे के बीच दिन में दस से अधिक बार बिजली बंद व शुरू की गई। कस्बेवासियों ने बिजली की निश्चित कटौती के बाद बार-बार बिजली आपूर्ति बंद नहीं करने की मांग की है।