आग से 8 ट्रॉली चारा जला, ग्रामीणों के सहयोग से दो दमकल से पाया काबू, सोजत अग्निशमन वाहन आज भी नाकारा
आग से 8 ट्रॉली चारा जला, ग्रामीणों के सहयोग से दो दमकल से पाया काबू, सोजत अग्निशमन वाहन आज भी नाकारा
चंडावल | गांव में चारे व लकड़ियों में लगी आग आसपास के कई मकानों में आई दरारें, पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद स्थानीय अटल सेवा केंद्र के सामने गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 8 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया एवं चार जनों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर सरपंच,पुलिस चौकी प्रभारी, पटवारी सहित ग्रामीण पहुंचे। आग पर काबू पाने 5 पानी के टैंकर डाले। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चौकी प्रभारी ने [...]read more