News

सोजत | 750 ग्राम अफीम के दूध के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

l_afeemsojat

750 ग्राम अफीम के दूध के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

सोजत रोड| सोजत रोड व सिरियारी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बे के फुलाद मार्ग पर सीरवी छात्रावास के समीप एक कार में अफीम का दूध ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अफीम का दूध बरामद किया। आरोपी दो थैलियों में 750 ग्राम अफीम का दूध लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कस्बे के सीरवी छात्रावास के समीप सिरियारी थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई, एएसआई नन्दकिशोर वैष्णव, हैड कांस्टेबल मलाराम, कांस्टेबल किशोर कुमार, नाथूसिंह, राजेन्द्रसिंह नाकाबंदी पर थे। इसी दौरान एक मारूति अल्टो कार निकली।

रुकने का इशारा करने पर भी ड्राइवर ने कार भगा दी। पीछा कर पुलिस ने कार को रोका तथा राजू बंजारा पुत्र धन्नाजी बंजारा निवासी घाटी गांव कांकरोली, किशनलाल पुत्र गिरधारी गुर्जर निवासी खिमाखेड़ा, कुवांरिया व नारायण बंजारा पुत्र भैरूलाल कांकरोली को गिरफ्तार किया। उनके पास से 750 ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अफीम सप्लायर के बारे में पूछताछ कर रही है।

सवारियां भरने की होड़ में दो बसों के बीच फंसा युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सवारियां भरने की होड़ में दो बसों के बीच फंसा युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सोजत पुलिस थाना क्षेत्र के चंडावल बस स्टैंड पर सोमवार सांय करीब साढ़े 4 बजे जैतारण से पाली जाने वाली प्राइवेट बस व जैतारण से सूरत जाने वाली रोडवेज बस के बीच में फंसने से कानाराम कुमावत पुत्र पूनाराम कुमावत निवासी चंडावल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस स्टैंड पर रोडवेज चालक घबराकर रोडवेज बस में ही छुप गया। मौके पर उपस्थित युवक अम्बालाल सरगरा ने हिम्मत दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल कानाराम कुमावत को उसी रोडवेज बस में डालकर गांव के सोजत अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ग्रामीण पारसमल कुमावत पुत्र पाबूराम, संजय कुमार परमार पुत्र चुन्नीलाल ने बताया कि सोमवार सांय साढ़े 4 बजे बस स्टैंड पर जैतारण से पाली की तरफ जाने वाली प्राइवेट बस आकर रूकी थी। प्राइवेट बस चालक से पार्सल लेने कानाराम कुमावत जैसे ही पीछे मुड़ा तो बस चालक ने बस को शुरू कर दी। उसी समय पीछे से रोडवेज बस जो जैतारण से सूरत चलती है। उसके चालक ने बस स्टैंड पर प्राइवेट बस से आगे लाकर खड़ी करने के चक्कर में युवक कानाराम चपेट में आ गया तथा युवक घायल होकर गिर गया। दोनों बस चालकों ने बसों को रोककर छुप गए।

सिंधु दर्शन यात्रा में अब 21 साल के युवा भी जा सकेंगे

sindhu darshan yatra sojat

सिंधु दर्शन यात्रा में अब 21 साल के युवा भी जा सकेंगे

सोजत | देवस्थान विभाग की ओर से अब 21 साल के युवाओं को भी सिंधु दर्शन यात्रा कराई जाएगी। इस संबंध में देवस्थान विभाग के आयुक्त ने संशोधित गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सिंधु दर्शन की न्यूनतम आयु 60 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है।

सोजत में घर के बाहर से बाइक चोरी

सोजत में घर के बाहर से बाइक चोरी

सोजत | शहर के रॉकी जाव निवासी एक व्यक्ति ने उसके घर बाहर खड़ी बाइक के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि धीरज कुमार पुत्र बुद्घाराम माली ने रिपोर्ट दी कि वह हमेशा की तरह अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ी करके अंदर गया। वह थोड़ी देर बाद वापस आया तो मौके से उसकी बाइक गायब थी।

अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव

अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव


बगड़ी नगर | कस्बे के सोजत रोड मार्ग पर बेरा चोगोनिया के पास सड़क के किनारे बबूल की झाड़ियों के बीच मे एक व्यक्ति का शव मिला है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर बगड़ी थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को बुलाया। मृतक के जीजा भंवरलाल पुत्र भैराराम सीरवी निवासी [...]

read more