News

EXCLUSIVE: परिवार को नहीं सौंपे जाएंगे टॉप आतंकी कमांडरों के शव, अनजान जगहों पर किया जाएगा दफन

कश्मीर घाटी में आतंकी कमांडरों के ऑपरेशन के बाद उनके शवों को उनके परिवारजनों को देने की रवायत को खत्म करने पर आने वाले समय में विचार किया जा सकता है. सुरक्षा महकमे के बड़े सूत्रों के मुताबिक़ कश्मीर घाटी में आतंकियों की स्थानीय भर्ती अभियान पर रोक लगाने के लिए इस तरीके के बड़े कदम को उठाने पर विचार किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक़ कश्मीर घाटी में लश्कर, जैश और हिज्बुल के टॉप कमांडर के मारे जाने पर उनके शव को उनके परिवार को नहीं सौपा जाएगा. बल्कि ऑपरेशन के दौरान ढेर किये जाने के बाद आतंकियों को अनजान जगह पर दफन करने पर विचार हो रहा है.

सूत्रों के मुताबिक़ आतंकी कमांडरों के जनाजे में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शामिल होंते हैं. जिनका ब्रेनवाश  कर आतंकी कमांडर अलग-अलग आतंकी संगठन में शामिल करने की कोशिश करते रहते हैं.

ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हाल में केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट दी थी, कि कश्मीर घाटी में आतंकी जनाज़ों में आतंकी भर्ती का अभियान धड़ल्ले से चलता है जिसको LeT, JeM, HM और अल बद्र के कमांडर चलाते हैं.

यही नहीं जनाजे में शामिल आतंकी कमांडर युवाओं को व्हाट्सएप पर जनाजों के वीडियो भी भेजते हैं और उसका आतंकी भर्ती में इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां अब ऑपरेशन आल आउट में ढेर किये गए टॉप आतंकी कमांडरों के शव उनके नजदीकियों को न देकर किसी गुप्त स्थान पर दफन करने पर विचार कर रही हैं.

वहीं अगर आतंकियों की भर्ती के साल दर साल आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2018 में विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या 80 है.  2017 में जम्मू-कश्मीर के कुल 126 युवाओं ने आतंक का हाथ थामा है. हालिया आए आंकड़ों के मुताबिक 2010 के बाद यह सर्वाधिक संख्या रही है.

वहीं 2010 से 2013 के बीच आतंकी संगठन में शामिल होने वाले युवाओं की बात करें तो यह क्रमशः 54, 23, 21 और 6 रही है.

2014 से कश्मीर घाटी में आतंकियो के खिलाफ नए तरीके के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ऑपरेशन किए गए. इस दौरान 2014 में यह संख्या 53 हुई, जबकि 2015 में बढ़कर 66 हो गई.

पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोए दाती महाराज, होगा पोटेंसी टेस्ट

246566-daati-maharaj

पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोए दाती महाराज, होगा पोटेंसी टेस्ट


रेप के आरोप में फंसे जाने-माने ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज दूसरी बार पूछताछ में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट CP आलोक कुमार ने खुद इस बार दाती महाराज से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दाती महाराज खुद को बेगुनाह बताकर फूट-फूटकर रोने लगे. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस मामले में अहम सबूत मिले हैं और अब क्राइम ब्रांच दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट करवा सकती है.

दाती महाराज शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक इस मामले में दाती महाराज से जुड़े तीन अहम किरदारों सचिन जैन अभिषेक अग्रवाल और नवीन गुप्ता से भी पूछताछ की जा सकती है. [...]

read more

अब करे घर बेठे फ़ूड #आर्डर ऑनलाइन और पाए होम डिलीवरी अधिकतम समय 45 मिनट में

FOOD BANNER NEW SOJAT

अब करे घर बेठे फ़ूड #आर्डर ऑनलाइन और पाए होम डिलीवरी अधिकतम समय 45 मिनट में तो अभी करे आर्डर #ऑनलाइन ….

एक बार फिर कई नई सर्विसेज के साथ शुरू हुए सोजत में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सेवा ..

ऑनलाइन आर्डर करने के लिए निचे दिए link पर क्लिक करे या LOG ON करे  http://sojatonline.com

http://sojatonline.com/product-category/food/

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे : 9571266258

8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार शिविर आज

loc adalat sojat

8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार शिविर आज 


पाली |
न्याय आपके द्वार के तहत जिले में शुक्रवार को 8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को रोहट तहसील की कुलथाना, सुमेरपुर की खिवांदी, बाली की भंदर, देसूरी की नाडोल, रानी की किशनपुरा, मारवाड़ जंक्शन की मलसाबावडी, सोजत की मेव एवं जैतारण तहसील की रामावास कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

30 जून तक कर सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदनों में सुधार – Sojat Online

30 जून तक कर सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदनों में सुधार

सोजत | उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 में अावेदन करने वाले छात्र 30 जून तक आवेदनों में कमियों की पूर्ति ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर अपना लॉक आवेदन वापस खोलना होगा।