News

PM मोदी के कार्यक्रम में आ रहे लाभार्थियों की बस फायरिंग की चपेट में, तीन घायल

PM मोदी के कार्यक्रम में आ रहे लाभार्थियों की बस फायरिंग की चपेट में, तीन घायल

आज जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले एक बड़ा हादसा सामने आया है. पीएम मोदी यहां आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलेंगे. ऐसे ही लाभार्थियों को लेकर एक बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी और रास्ते में वह गैंगवार का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बीती रात यह बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी. रास्ते में जोधपुर के पास यह बस बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गई. जिससे बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए.

जैसलमेर की फतेहगढ़ तहसील के रहने वाले नगसिंह खेताराम मनोहर फायरिग में घायल हुए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल मनोहर को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि बाकी दो घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने 33 जिलों से लाभार्थियों को जयपुर में प्रधानमंत्री से संवाद करने के स्थान तक लाने के लिए 5579 बसें लगाई हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2.5 लाख लाभार्थियों के जुटने का अनुमान है. कार्यक्रम में शामिल लोगों को होटलों और धर्मशालाओं में सरकारी खर्च पर रखा गया है. इनकी मेहमान नवाजी के लिए सरकारी अधिकारी तैनात किए गए हैं.

सोजत में लाखों रुपए की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरे गारंटी पीरियड में ही हुए खराब

सोजत में लाखों रुपए की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरे गारंटी पीरियड में ही हुए खराब

शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से लम्बी मशक्कत के बाद शहर के 15 मुख्य जगहों पर लाखों की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने गारंटी पीरियड में ही जवाब दे दिया है। स्थिति यह है कि पिछले करीब एक माह से कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा तथा इस वजह से पुलिस थाने में इनकी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए डिस्पले में कोई भी इमेज नहीं आ रही व एलसीडी पर धूल जमने लग गई है। पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के कारण न केवल सरकारी रुपए बर्बाद हो रहा है, वरन आज भी किसी भी जगह कोई वारदात अथवा आपराधिक घटना हो गई हो तो पुलिस के हाथ खाली ही रहेंगे।

लगवाए पालिका ने थे, मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी थी पुलिस की, लेकिन ठीक कराने की सूचना तक नहीं दी

शहर में बढ़ रही लगातार चोरियों व नकबजनी के साथ मुख्य बाजार में बैंकों से रुपए लेकर आ रहे लोगों के बैग में से रुपए पार करने की लगातार हो रही घटनाओं से नागरिकों ने सीएलजी व अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्म के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग के लिए सोजत थाने में सभी कैमरों का एंगल, एक बड़ी एलईडी पर जोड़कर उसका कनेक्शन दिया गया था। इस पर पुलिस के जवान नजर रखे हुए थे। लेकिन गत करीब एक माह से शहर में लगे हुए कैमरे बंद है व एलईडी पर किसी तरह की इमेज नहीं आ रही। इसके बावजूद भी मॉनिटरिंग का जिम्मा उठाने वाली पुलिस ने नगर पालिका को न तो मौखिक रूप से व न ही लिखित में कोई सूचना इन्हें ठीक करने के लिए भेजी।

करीब 7.5 लाख रुपए की लागत से लगवाए थे 15 कैमरे

नगर पालिका ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम व बार-बार लोगों की मांग पर कुछ माह पूर्व पाली की एक फर्म को करीब 7.5 लाख रुपए में शहर के 15 मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाने का ठेका दिया था। इस पर फर्म ने तय जगहों पर विभिन्न एंगल को ध्यान में रखते हुए कैमरे लगा दिए थे व इसका कंट्रोल रूम सोजत पुलिस थाने में था, लेकिन कुछ तकनीकी अथवा अन्य कारणों से कोई भी कैमरा इमेज को कैच नहीं कर पा रहा है, इसलिए कंट्रोल रूम में लगाई गई एलईडी बिल्कुल बंद पड़ी है।

नगर पालिका को हमने सूचना भेजी थी

हमने एलईडी पर कोई इमेज नहीं आने पर कैमरों के खराब होने की सूचना के लिए नगर पालिका को फोन किया था, लेकिन वहां से आज तक कार्रवाई नहीं हुई। अब फोन किसको किया था, उसका व्यक्तिगत नाम तो मालूम नहीं है। इसके अलावा कैमरे लगवाने वाले ठेकेदार को भी हमारे जवानों ने सूचना दी थी। फिर भी आज ही नगर पालिका के ईआे से व्यक्तिगत मिलकर कर आपसी सामंजस्य से कैमरों को ठीक करवाया जाएगा। -सवाईसिंह सोढ़ा, थानाधिकारी, सोजत

हमारे पास कोई सूचना नहीं आई है

जब कैमरे लगाए गए थे तो इनके मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। अगर कैमरे बंद थे तो इसकी सूचना नगर पालिका को देनी थी। हमारे पास में न तो मौखिक रूप से आेर न ही लिखित रूप में सूचना आई है। आपसे ही कैमरों के बंद होने की जानकारी मिली है। जल्दी ही ठेकेदार को बुलाकर कैमरों को पुन: चालू करवा दिया जाएगा। -सुरेश चौहान, ईआे, नगर पालिका, सोजत

अधिकारियों को जल्द देंगे निर्देश

बड़ी मुश्किल से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों की मांग पर नगर पालिका व पुलिस अधिकारियों के सामंजस्य से कैमरे लगवाए थे, लेकिन ये बंद पड़े हैं । इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मैं कल ही संबंधित अधिकारियों से बात कर कैमरों को जल्दी ही ठीक करवाने का प्रयास करूंगा। पुलिस भी काम में सहयोग रखे। अगर कैमरे बंद है तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से नगर पालिका को दे। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो मुझे इसकी सूचना दे। -मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी, सोजत

अन्नपूर्णा दूध योजना : पहले दिन 1774 स्कूलों में 2 लाख बच्चों को पिलाया दूध

annpurna dudh yojna

अन्नपूर्णा दूध योजना : पहले दिन 1774 स्कूलों में 2 लाख बच्चों को पिलाया दूध


जिलेभर में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को दूध पिला राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। वहीं जिला मुख्यालय पर बांगड़ स्कूल में दूध योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी व विधायक ज्ञानचंद पारख ने किया। सोजत के स्थानीय बालिका हाईस्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अन्नपूर्णा दूध योजना विधायक संजना आगरी के सान्निध्य में बालिकाओं को दूध पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, बीईईओ नाहरसिंह राठौड़ [...]

read more

सोजत में महात्मा फुले स्टडी सर्कल का किया उद््घाटन

sojat mali smaj

सोजत में महात्मा फुले स्टडी सर्कल का किया उद््घाटन


सोजत  शहर के माली समाज भवन में सोमवार को महात्मा फुले स्टडी सर्कल का उदघाटन किया। इस मौके पर माली समाज गोडवाड़-मारवाड़ युवा संस्था के संरक्षक विजयसिंह माली ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस जमाने में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक-एक अंक अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसी परीक्षाओं के दौरान प्रतियोगी को हर मापदंड पर मापा जाता है। इसलिए समय रहते छोटे शहरों में भी एक्सपर्ट लोगों का मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। माली समाज गोडवाड़-मारवाड़ युवा संस्थान के संरक्षक विजयसिंह माली ने कहा कि आने वाला समय शिक्षा का है, जो समाज इस क्षेत्र में लगातार [...]

read more

सोजत कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि कल

सोजत कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि कल


सोजत | राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र-2018 के लिए तीनों संकायों में प्रथम वर्ष के लिए वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थी गुरुवार तक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं। सत्यापन के बाद 5 जनवरी तक ई-मित्र कियोस्क पर अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव अथवा फीस जमा नहीं होने की स्थिति में प्रवेश स्वतः [...]

read more