सोजत के नयापुरा में अधेड़ ने लगाई फांसी
सोजत | शहर के नयापुरा इलाके में कपड़े का व्यवसाय करने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दुकान के पास ही बने अपने घर के कमरे में शनिवार देर रात्रि फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब घर का काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। इस पर लोगो ने पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा कमरे में जाकर देखा तो अधेड़ कमरे में फांसी पर झूले हुए मिला। सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि मूल रूप से तखतगढ़ निवासी रमेश पुत्र नत्थमल दर्जी काफी समय से सोजत में ही रहता था व नयापुरा में उसके मकान में ही सिलाई की दुकान तथा कपड़े बेचने का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया व मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।