News

ये कैसा डिजिटल इंडिया : दो दिन बंद रहा इंटरनेट, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

police_exam

शहर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण 48 घंटे तक डिजिटल आपातकाल की स्थिति रही। शुक्रवार शाम 5 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक नेट बंद रहने के कारण टैक्सटाइल उद्योगों के कारोबार पर सर्वाधिक असर पड़ा। बड़ी संख्या में व्यापारी इंटरनेट बंदी की वजह से जीएसटी साइट से ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाए। इस कारण से ट्रांसपोर्ट कंपनियों में तैयार कपड़ा नहीं पहुंचा। साथ ही बाहरी प्रदेशों से आने वाले ग्रे कपड़े की डिलीवरी नहीं हो पाई। उद्यमियों का दावा है कि माल डिस्पैच नहीं होने के कारण यहां के कारोबार पर करीब 50 करोड़ का असर पड़ा है। अभी तक कानून व्यवस्था बनाए रखने, भड़काऊ मैसेज को रोकने और अफवाहों से बचने के लिए नेटबंदी कराई जाती थी, लेकिन अब परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन ने 48 घंटे तक नेट बंद रखा। मोबाइल डोंगल और ब्राडबेंड सेवाएं भी आधी-अधूरी चली। वहीं, शहरभर में मोबाइल कॉल भी बड़ी मुश्किल से लगी। इनकी वजह से शनिवार व रविवार को शहर में करीब 150 करोड़ का व्यापार.. [...]

read more

सजा मां चामुंडा का दरबार, नवरात्रि के दौरान मां की होगी प्रतिदिन महाआरती

सोजत | गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं की रौनक बढ़ने लगी है। यहां की प्रमुख...


सोजत | गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं की रौनक बढ़ने लगी है। यहां की प्रमुख शक्तिपीठ चामुंडा माता मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। नवरात्रि के दौरान मां की प्रतिदिन महाआरती की जाएगी तथा रोजाना नए श्रृंगार लगाए जाएंगे। [...]

read more

पाली में दो, सोजत और जैतारण के एक केंद्र पर कल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दोनों दिन दो-दो घंटे इंटरनेट बंद

sojat police

पाली में दो, सोजत और जैतारण के एक केंद्र पर कल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दोनों दिन दो-दो घंटे इंटरनेट बंद


पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर पाली जिले में भी 14 व 15 जुलाई को परीक्षा का आयोजन होगा। पाली शहर में दो तथा जैतारण व सोजत में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा दो पारियों में होगी, जिसको देखते हुए परीक्षा से पहले दो घंटे तक नेट बंद रहेगा। हर केंद्र पर डीएसपी के नेतृत्व में 15 से 20 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए [...]

read more

सड़क पर जम हुआ बारिश का पानी, वाहन चालक परेशान

सड़क पर जम हुआ बारिश का पानी, वाहन चालक परेशान

सोजत रोड | कस्बे के बगड़ी मार्ग बस स्टैंड से नाथों की प्याऊ तक गौरव पथ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पंद्रह दिन पूर्व खुदाई की गई। खुदाई के बाद से इसका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जिससे इसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे रोष व्याप्त है।

हाईवे पर अवैध कट, 400 मीटर गलत दिशा में चलकर सोजत पहुंचते हैं वाहन, हो सकता है तबीजी जैसा हादसा

ganga petrol pump sojat

 दो जगह अंडर पास बनाने की करीब चार साल पहले हुई थी घोषणा

सोजत | कुछ दिनो पूर्व अजमेर शहर से पहले तबीजी बाईपास पर गलत दिशा से आए डम्पर से रोडवेज की टक्कर के दौरान घटे हादसे में 7 लोग काल कलवित हो गए। ऐसा हादसा यहां एनएचआई व एलएनटी की उदासीनता के चलते फोरलेन पर गंगा पैट्रोल पंप के सामने बनाए गए कट से हो सकता है। हाईवे बने तीन साल से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन आज तक दिन ना तो सर्विस लाइन बन पाई है और ना ही कट हटाया गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इस अवैध कट के जरिये गलत दिशा में सफर करते है। इसी के चलते कुछ दिनो पूर्व इसी जगह पर एक बुजुर्ग पशुपालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

4 साल पहले हुई थी घोषणा, कागजों में रह गए अंडर पास

इस हाईवे पर शहर में प्रवेश के लिए मात्र रेंदडी अंडर पास से आने की सुविधा रखी गई हैं। ऐसे में अगर किसी को मोड भट्टे, सरकारी कर्मचारी कॉलोनी, बासनी तिलवाडिय़ा से आना हो तो उसे कम से कम डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर शहर में आना पड़ता हैं। इस समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा यहां पर दो जगह अंडर पास बनाने की करीब चार साल पहले घोषणा हुई थी। लेकिन आज दिन तक अण्डर पास बनाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।


400 मीटर तक गलत दिशा में चलते हैं वाहन, स्पीड कंट्रोल के लिए बनाए जंप भी हुए चपटे

यह कट जहां आया हुआ हैं वहां से शहर में प्रवेश के लिए मरुधर केसरी रोड की दूरी करीब 400 मीटर हैं। जहां प्रत्येक वाहन गलत दिशा में चलकर शहर में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कभी भी गलत साईड में होने के कारण बसों अथवा अन्य वाहनों की भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा इस अवैध कट के दोनों आेर गाडिय़ों की स्पीड को कम करने के लिए जो जम्प बनाये गए थे वो वाहनो के दबाव से चपटे हो गए हैं। ऐसे में दोनों आेर तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं जिससे हादसे का जोखिम लगातार रूप से बढ़ रहा हैं।

सोजत. हाईवे पर अधूरी सर्विस लाइन।

नहीं लगाना पड़े डेढ़ किलोमीटर का चक्कर, इसलिए छोड़ा अवैध कट जब हाईवे को शुरू किया गया था तो सर्विस लाइन अधूरी थी, इस पर मोड भट्टा क्षेत्र के लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर रेंदडी अंडर पास से न आना पड़े इसलिए एलएनटी ने अस्थाई तौर पर गंगा पैट्रोल पम्प के सामने एक कट छोड़ दिया था। उस समय कम्पनी ने कुछ ही दिनों बाद सर्विस लाइन बना कर इसे बंद करने की बात कहीं। लेकिन आज दिन तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

सर्विस लाइन का काम पूरा होते ही बंद किया जाएगा कट : कलेक्टर

ये इश्यू पूरी तरह ध्यान में हैं, इसको लेकर लगातार रूप से एनएचआई आेर एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सोजत में इस अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं। सर्विस लाइनों का लगभग काम पूरा हो गया है, कुछ जगह अधूरा हैं वहां अभी काम चल रहा हैं। जैसे ही सर्विस लाइन बन जायेगी। इस अवैध कट को बंद कर दिया जायेगा, इस बारे में आेर सम्बन्धित विभागों को शक्ति से निर्देश दूंगा आेर सोजत एसडीएम को भी समय समय पर सर्विस लाइनो के निर्माण की प्रोग्रेस से अवगत कराने के लिए कहूंगा। -सुधीर कुमार शर्मा, कलेक्टर, पाली