News

सोजत | डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

सोजत | डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

सोजत | समीपवर्ती सोजत-बिलाड़ा मेगा हाईवे पर रविवार सुबह अटबड़ा गांव सरहद में एक डम्पर की चपेट में आने से रुंदिया के बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान युवक डम्पर के चक्के के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। चंडावल चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई ने बताया कि रविवार सुबह रुंदिया ग्राम निवासी अर्जुनराम पुत्र वीरमराम मेघवाल अपने गांव से अटबड़ा जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व डम्पर को जब्त किया। इस दौरान मौका पाकर डम्पर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सोजत रोड | सवराड़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

sojat road

सोजत रोड | सवराड़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

सोजत रोड  समीप के सवराड़ गांव में बेरा रामसागर पर रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में लाठियों व कुदाली से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। एक की स्थिति नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी हुकमगिरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर परस्पर मामला दर्ज करवाया है। सवराड़ निवासी रमेश पुत्र शेषाराम सीरवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कानाराम, भंवरराम, घेवरराम पुत्र टीकमराम, केली देवी प|ी मंगलाराम, मंगली देवी प|ी घेवरराम ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की। वहीं घेवरराम पुत्र टीकमराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शेषाराम पुत्र रूपाराम,शेषाराम की प|ी,पोकरराम की प|ी,ढगलाराम की प|ी ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट कर चोटें पहुंचाई। मारपीट की घटना में अमृती देवी गंभीर घायल हो गई। जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं मंगली देवी के भी चोटें आई। पुलिस ने परस्पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

PM के चेहरे के बिना चुनाव में उतरेगा महागठबंधन, नतीजे आने के बाद होगा फैसला

sojat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बिना प्रधानमंत्री के चेहरे के मैदान में उतरेगा.


साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. महागठबंधन ने प्रधानमंत्री के चेहरे के बिना लोकसभा चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव जीतने और सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने दो चरणों में अपना फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत पहले चरण में कांग्रेस सभी दलों के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने की रणनीति अपनाएगी. फिर दूसरे चरण में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा यानी महागठबंधन [...]

read more

सोजत | स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्यशाला में अच्छी रैंकिंग हासिल करने पर दिया जोर

sojat city

सोजत | स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्यशाला में अच्छी रैंकिंग हासिल करने पर दिया जोर

ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों के माहवारी पीरियड के दौरान जरूरी सावधानी बरतने के अलावा सेनेट्री नेपकिन के इस्तेमाल के साथ उन्हें डिस्पोजल करने के साथ इस मामले में सही ढंग से स्वच्छता रखने के बारे में एक्सपर्ट लोगों ने दक्षता के साथ कार्यशाला में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यवाहक विकास अधिकारी नेमाराम सीरवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक बीसीएमओ डॉ.जस्साराम चौधरी ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का समन्वय होना जरूरी है। वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को माहवारी शुरू होने से पूर्व उसके दौरान सेनेट्री नेपकिन का पूर्णतया उपयोग करने तथा बाद में उनके वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के साथ गांव की स्वच्छता को बरकरार रखने के बारे में जागरूक करें। इस दौरान सीडीपीआे कीर्ति नरूका, पीईईआे रामेश्वर बागड़ी, पारसमल जाटोलिया, सरपंच मोटाराम जाट, नरपतसिंह, बस्तीमल परिहार, गजाराम सीरवी, पूर्व सरपंच छैलाराम गागुड़ा, ग्राम विकास अधिकारी संतसिंह राठौड़, हरिनारायण पाराशर, राजकुमार मीणा, महेश व्यास, गुलाबचंद शर्मा, खंगारसिंह, रघुनाथसिंह लखावत आदि उपस्थित थे।

जैतारण में स्वच्छता को लेकर कार्यशाला आयोजित : जैतारण | पंचायत समिति के वाल्मीकि सभागार में प्रधान रसालकंवर आकोदिया की अध्यक्षता में निरंतर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधान रसालकंवर आकोदिया ने कहा कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की महती भूमिका को आवश्यक बताया। उन्होंने स्वच्छता को लेकर गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाने का आव्हान किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी संजय कुमार हंस, निंबोल सरपंच मदनसिंह, रामावास सरपंच केवलराम माली, भुम्बलिया सरपंच लादूसिंह राठौड़, बेड़ कलां सरपंच तुलसाराम सीरवी, गरनिया सरपंच गिरधारीलाल पन्नू, निमाज सरपंच गोरधनलाल बावरी, लाम्बिया सरपंच नैनाराम मेघवाल आदि मौजूद थे। कार्यशाला में स्वच्छता प्रबंधन पर दी जानकारी : रोहट| पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को उपप्रधान जयसिंह देवाण की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीडीओ भुवनेश्वरसिंह ने सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक, प्रत्यक्ष अवलोकन एवं ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग करते हुए स्वच्छ ग्राम का चयन किए जाने की जानकारी दी। कार्यशाला में तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, सरपंच खारड़ा रेखा कंवर, सरपंच निंबली उर्रा भीमाराम देवासी, सरपंच कलाली सरदारराम बंजारा, पंचायत समिति सदस्य कालूराम सरगरा झीतड़ा, मेहरदान चारण गढ़वाड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का दिलाया संकल्प

बाली| पंचायत समिति सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2018 की कार्याशाला एसडीएम डॉ. भास्कर विश्नोई व प्रधान कपूराराम मेघवाल के सान्निध्य में हुई। इस मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) की निर्देशिका का विमोचन करते हुए प्रत्येक राजस्व ग्राम का बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया। विश्नोई ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाली, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से चर्चा करते हुए उजियारी पंचायत बनाने का आग्रह करते हुए 6-14 वर्ष के बालक-बालिका को स्कूलों से जोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने समस्त ड्रॉप आउट बच्चों को इसका लाभ दिलाने का आह्वान किया। ब्लॉक समन्वयक आनंदसिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक, प्रत्यक्ष अवलोकन एवं ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग करते हुए स्वच्छ ग्राम का चयन किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में पंचायत प्रसार अधिकारी मनोहरसिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सोजत | चामुंडा मंदिर पर 15वीं बार जुलूस व भजन संध्या 5 को

sojat chamunda mata

सोजत | मोटर वाहन एसोसिएशन के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त को शहर में सुख शांति व वर्षा की कामना को लेकर जुलूस व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।


एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल गहलोत व उपाध्यक्ष मदनगोपाल सांखला ने बताया कि महामंडलेश्वर महेश्वरानंदपुरी जाडन, स्वामी चेतनगिरी नीलकंठ महादेव, हरिअेाम गिरी दांतिया बालाजी, पुखराजपुरी हरिअेाम गौशाला, गोविंदगिरी जोड़ भैरव चामडिय़ाक, भजनानंद मोडी महादेव मंदिर रामासनी बाला व समाजसेवी आेमप्रकाश बर्फा व फाऊलाल परिहारिया के सान्निध्य में 15वीं बार जुलूस व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।



यह जुलूस बिलाडिय़ा गेट स्थित काला गौरा भैरव मंदिर [...]

read more