सोजत में राहगीर बच्चियों से छेड़छाड़ के पांचों आरोपी पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार

सोजत | यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बरेली-न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस का 28 अगस्त से छह महीने तक के लिए सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14312, न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस 27 अगस्त को न्यूभुज स्टेशन से रवाना होगी, जो 3.38 बजे सोजत रोड स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह बरेली- न्यूभुज एक्सप्रेस 28 अगस्त को बरेली से रवाना होगी जो सोजत रोड स्टेशन पर 21.47 बजे पहुंचेगी।
सोजत| शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क सीटों पर एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राईवेट स्कूल पोर्टल पर शिकायत निवारण ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है। प्राइवेट स्कूल पोर्टल (www.rajpsp.nic.in) पर इस सिस्टम को एनआईसी की टीम ने तैयार किया है।
सोजत | शहर के 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी लाइनों के रखरखाव के कारण चार घंटे बिजली बंद रहेगी। शुक्रवार को सरदारपुरा, मंडला, बासना, बोयल, रुंदिया, अटबड़ा, चंडावल व सांडिया ग्राम में शुक्रवार को सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।