News

सोजत में गोदाम से ढाई लाख की 150 पुरानी बैटरियां चोरी

सोजत में गोदाम से ढाई लाख की 150 पुरानी बैटरियां चोरी

सोजत शहर चोरों की आरामगाह बनता जा रहा हैं, हाईवे पर मंदिरों व फोरलेन से सटी दुकानों में लगातार चोरियों के बीच अज्ञात चोरों ने पुलिस को आयना दिखाते हुए रेंदडी रोड़ स्थित एक गोदाम के ताले तोड़ उसमें रखी गाडिय़ों की करीब ढाई लाख रुपए लागत की 150 बैटरियां चोरी कर ले गए। घटना 29 अगस्त की हैं, अब तक पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को दबाए रखा। फरियादी कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन हमेशा उसके साथ टालमटोल होती रही, आखिरकार पुलिस ने 13 दिन बाद बुधवार को मामला दर्ज किया।

सीआई राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के हाई स्कूल रोड़ पर मोटर पार्ट्स का काम करने वाले मुकेश कुमार पुत्र पूनाराम सुथार का गोदाम रेंदडी रोड़ पर आया हुआ हैं, गत 29 अगस्त को रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके गोदाम के ताले तोड़ वहां रखी करीब ढाई लाख रुपए लागत की 150 पुरानी बैटरी चुरा कर ले गए। दूसरे दिन सवेरे जब वह गोदाम पर गया तो वहां ताला टूटा मिला आेर अंदर से बैटरियां गायब थी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी आेर गोदाम का जायजा लिया।

चोरियां ऊपर चोरियां, जनता के माल का कोई धणी धोरी नहीं

शहर में चोरी आेर नकबजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, पिछले दो दिनो में चोरों ने हाईवे के एक मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से नकदी व चांदी के छत्तर चुराए थे, इसके बाद उन्होंने मोड़ भट्टे पर एक किराणे की दुकान में सेंधमारी करते हुए 50 हजार नकद व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। कुछ दिन पहले भी हाईवे से सटे ईच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में चोरों ने दानपात्र चोरी कर भगवान के गहने चुरा लिए। घटना के बाद पाली से एमआेबी की टीम भी आई थी आेर कुछ फिंगर प्रिंट उठाए लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। बढ़ती हुई चोरियों से नागरिकों में पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था आेर कमजोर कार्यप्रणाली को लेकर लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही हैं। कस्बे में चोरियां होना आम बात हैं, खास कर मंदिरों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी वारदात को नहीं खोल पाई हैं।

ध्यान में आते ही दर्ज कर लिया मामला

यह घटना मेरे आने से पूर्व की हैं बुधवार को ही प्रार्थी मुझसे मिला था आेर उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्घ बैटरियां चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया। पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं। चोरियों को लेकर पुलिस संवेदनशील हैं, इसके लिए टीम बनाई गई हैं, रात्रि में स्वयं गश्त में रहता हूं। इस मामले में भी चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी आेर जल्दी ही चोरी खोलने का प्रयास होगा।

बाईपास पर बने अंडरब्रिज से गुजर रही यात्री बस पर गिरा लोहे का अवरोधक, बड़ा हादसा टला

sojat city news

बाईपास पर बने अंडरब्रिज से गुजर रही यात्री बस पर गिरा लोहे का अवरोधक, बड़ा हादसा टला


मारवाड़ जंक्शन  | कस्बे के सोजत बाईपास पर बनाए हुए अंडरब्रिज में से एक निश्चित ऊंचाई तक के ही वाहन गुजरे इसी को लेकर अवरोधक लगाए गए। लोहे का अवरोधक काफी दिनों से झुका हुआ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अंडरब्रिज से गुजर रही थी, तभी लोहे का भारी झुका हुआ अवरोधक बस के ऊपरी हिस्से से टकराने से बस के ऊपर ही गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद काफी समय तक बस मौके पर फंसी रहने से अंडरब्रिज से आवागमन भी बंद रहा। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा बाईपास से जाने के लिए रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज ही बनाए गए हैं, लेकिन उक्त अंडरब्रिज से एक निश्चित ऊंचाई तक के वाहन ही निकाले जाते हैं। वहीं मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। ऐसी स्थिति में ऊंचाई वाले वाहन निकलना मुश्किल है, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई विकल्प नहीं खोजा है। वहीं दोनों साइड के अंडर ब्रिज पर वाहन गुजरने के लिए होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसी के चलते गुरुवार को यह घटना हुई।

अंडरब्रिज से बार-बार हो रही परेशानी :


अंडर ब्रिज के कारण बार-बार हो रही परेशानियों को लेकर लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग भी की जाती रही है, लेकिन प्रस्तावित स्टेट हाईवे का रूट मारवाड़ जंक्शन कस्बे की बजाय सूर्य नगर गांव से निकालने की घोषणा के बाद कस्बे को ओवरब्रिज मिलने की आशा धूमिल हो चुकी है। इसके चलते लोगों में इस प्रकार की घटना से नाराजगी बढ़ रही है। गौरतलब है कि कस्बे के बीचोंबीच दो रेलवे फाटक होने के कारण मुख्य बाजार का ट्रैफिक जाम रहता है। इसके चलते बाईपास से वाहन ले जाने होते हैं। वहीं दोनों तरफ बाईपास पर अंडरब्रिज बनाए गए हैं, जिसमें बारिश के समय पानी का भराव हो जाता है तथा एक निश्चित ऊंचाई तक के वाहन ही गुजर सकते हैं, जिस कारण वाहन चालकों सहित आमजन को बारिश के मौसम व अन्य कई मौकों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।  [...]

read more

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

sojat biravas news

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

सोजत | समीपवर्ती बीरावास ग्राम में मंगलवार सायं एक मकान की छत पर कलर करने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से कारीगर नीचे गिर गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार समीपवर्ती ग्राम बिलावास में मकान की छत पर कलर करने के दौरान बिलावास निवासी माणक पुत्र मगाराम सरगरा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे सोजत अस्पताल लाए, जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई।

सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष

सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष

सोजत| सोजत कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सभी पदों पर एनएसयूआई आेर एबीवीपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी बराबर ताल ठोक रहे हैं। एबीवीपी की आेर से अध्यक्ष पद के लिए खुशी राजपुरोहित, उपाध्यक्ष के लिए उगमराज सांखला, महासचिव के लिए ईश्वर प्रजापत, संयुक्त सचिव

abvp sojat

के लिए मदन गोपाल प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं एनएसयूआई की आेर से अध्यक्ष पद के लिए विपिन टांक, उपाध्यक्ष के लिए कीर्ति शर्मा, महासचिव के लिए राकेश व संयुक्त सचिव के लिए उर्मिला उम्मीदवार बनाई गई है।

collage sojat

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष के लिए भरत कुमार, उपाध्यक्ष के लिए नीरमा, महासचिव के लिए विजेंद्र पंवार तथा संयुक्त सचिव के लिए राकेश चुनावी मैदान में हैं।

18 टन गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, हाईवे पर 30 किमी तक यातायात रूका

sojat news

गैस रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई


बर-ब्यावर फोरलेन के बर बाइपास पर आबादी क्षेत्र से मात्र 500 मीटर दूरी पर शनिवार दोपहर 12.20 बजे 18 टन घरेलू गैस से भरा टैंकर पलट गया। गैस रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में यातायात रुकवा दिया। साथ ही मोबाइल, बेसिक फोन, बिजली आपूर्ति बंद कराने के साथ पूरे मार्ग के होटल-ढाबे भी बंद करवा दिए।

सबसे पहले ब्यावर से आईओसी की रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची। बाद में नसीराबाद, अजमेर तथा जोधपुर से पहुंचे अधिकारियों ने शाम 7 बजे यानी करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू कर टैंकर में 8 छोटे-मोटे स्थानों से हो रहे रिसाव को बंद किया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। टैंकर पलटने से करीब 5 किमी क्षेत्र में गैस की बदबू फैल गई। इसके चलते 8 घंटे तक तक यातायात रुका रहा। करीब 30 किमी तक जाम से दोनों तरफ हजारों वाहन फंस गए। बाद में बिरांटिया व झाला की चौकी से यातायात को डायवर्ट किया गया। अधिकारियों की माने तो समय रहते रेस्क्यू टीम के पहुंचने व गैस रिसाव रोकने से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रेस्क्यू में बारिश की भी मेहरबानी रही कि पानी गिरने से गैस भी निष्क्रिय होती रही। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12.20 बजे एलपीजी गैस से भरा टैंकर अजमेर से नसीराबाद होता हुआ जोधपुर की तरफ जा रहा था। बर बाइपास पर चालक त्रिलोकसिंह की लापरवाही से टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। आसपास के ढाबों-होटलों के लोग मौके से भाग गए और उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। इस पर बर चौकी प्रभारी अरविंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइवे पर दोनों ओर वाहनों को रुकवा दिया। रिसाव से बर गांव समेत 5 किमी दायरे में बदबू फैल गई। इसके बाद ब्यावर, जोधपुर, नसीराबाद तथा अजमेर से आईओसी के अधिकारियों को बुलाकर रेस्क्यू शुरू कराया गया। इस बीच आसपास के इलाकों की लाइटें बद करवाने के साथ ही इंटरनेट, [...]

read more