परिवहन विभाग की फर्जी रसीद बुक से हो रही अवैध वसूली, एसपी के समक्ष पहुंचा मामला
सोजत में उड़नदस्ता ने रोका तो फर्जीवाड़े का पता लगा
बतायाजाता है कि राजाराम खांवा जब अपने ट्रक को वापस लेकर कोलकात्ता की तरफ जा रहा था, तब सोजत के समीप मौजूद उड़नदस्ते ने उसे रोक लिया। उसने गुंदोज के समीप दी रसीद दी तो अधिकारियों ने उसे फर्जी करार देते हुए रोड टैक्स जमा कराने के लिए कहा। उसके द्वारा उक्त रसीद को असली बताने के बाद भी अधिकारियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। साथ ही उसके ट्रक को सीज भी कर लिया।
सोजत न्यूज़ |
परिवहनविभाग की फर्जी रसीद बुक छपवाकर फाेरलेन पर ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली करने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने अपने-आपको कर्मचारी बताते हुए रोड टैक्स के नाम से फर्जी रसीद थमाकर 17 हजार 500 रुपए वसूल कर लिए। इस मामले की शिकायत एसपी दीपक भार्गव के समक्ष पहुंची है। दूसरी तरफ डीटीओ इस रसीद की तस्दीक करने के लिए जोधपुर के डीटीओ में संपर्क साधा है। जानकारी के अनुसार फलौदी का राजाराम खांवा फरवरी महीने में अपने ट्रक को लेकर गुजरात से कोलकात्ता की तरफ जा रहे थे। इस दौरान डीजल भरवाने के लिए वे फोरलेन पर गुंदोज सरहद में स्थापित जम्बेश्वर फिलिंग स्टेशन पर रुक गए। इस दौरान उसके पास दूर का रिश्तेदार रामलाल खांवा दिखा तथा रोड टैक्स के बारे में जानकारी लेने लगा। रोड टैक्स बकाया होने पर उसने खुद को परिवहन विभाग का एजेंट बताते हुए उससे 17 हजार 500 रुपए ले लिए तथा उसे बाकायदा परिवहन विभाग की रसीद थमा दी।
आरटीओको भी एजेंट ने वाट्सएप पर भेजी फर्जी रसीद :ट्रक चालक की तरफ से एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने रामलाल से ट्रक को सीज करने के बाद उक्त रसीद को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद एजेंट रामलाल ने आरटीओ को भी उनके वाट्सएप पर रसीद भेजी थी। आरटीओ ने भी उक्त रसीद को फर्जी बता दिया। उसके साथ हुई ठगी को लेकर अब पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
^इसमामले की उनको अभी ही जानकारी मिली है। वे इस रसीद का जोधपुर में आरटीओ में भेजकर वेरीफिकेशन करवा रहे हैं। वहां से जवाब आने के बाद ही पता चलेगा कि असलियत क्या है। -सीपी गुप्ता, डीटीओ, परिवहन विभाग पाली