News

सोजत में चाची की हत्या करने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर

सोजत| सोजतमें नृसिंहपुरा इलाके में आपसी कलह में अपनी चाची सीमा (30) की नृशंस हत्या करने के आरोपी दिनेश माली को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। रिमांड के दौरान आरोपी से घटनास्थल की तसदीक कराने के साथ घटना के वक्त पहने हुए कपड़े चाकू बरामदगी की जाएगी। पुलिस के अनुसार नृसिंहपुरा इलाके में सीमा (30) अपने 9 साल के पुत्र विशाल और कथित पति रमेश माली के साथ रहती है। करीब पांच साल से सीमा का पति शिवलाल अलग जगह रहता है, जो मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। सीमा के पड़ोस में उसके जेठ प्रभुलाल का परिवार रहता है, जिससे अक्सर उसका झगड़ा होता है। दोनों परिवार के बीच पूर्व में भी कई बार झगड़ा हुआ, जिसके मुकदमे भी दर्ज हुए थे। सोमवार को सीमा का कथित पति रमेश माली कार लेकर जयपुर गया था, जबकि वह अपने पुत्र के साथ घर पर अकेली थी। रात को पड़ौस में रहने वाले उसके जेठ का पुत्र दिनेश माली (21) घर से चाकू लेकर छत पर पहुंचा। छत पर उसकी चाची सो रही थी, जिससे पास उसका पुत्र विशाल भी सो रहा था। आरोपी ने महिला की गर्दन पर दनादन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नींद से जागकर 9 साल के विशाल ने अपनी माता को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने चाकू से उस पर भी वार किया, जिससे उसके चेहरे पर चोट लगी। पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गर्मी के मौसम में रोहट, जैतारण सोजत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

कलेक्ट्रेटस्थित सभागार में बुधवार को कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को गर्मी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, बिजली सप्लाई मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में रोहट, जैतारण सोजत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान देने, जिले में कही से भी पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं होने के निर्देश दिए। वहीं डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली की नियमित सप्लाई देने, ढीले तारों को ठीक करने और फॉल्ट आने पर तुरंत ठीक करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ एसएस शेखावत को नरेगा के कार्यों पर श्रमिकों के लिए छाया-पानी दवाइयां उपलब्ध करवाने, जिले में उल्टी दस्त, मेडिकल कीट, सांप काटने की दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम भागीरथ विश्नोई सीईओ सुरेशचंद ने भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी सुमित्रा पारीक, मुकेश चौधरी, गौमती शर्मा, महिपाल भारद्वाज, गौरव अग्रवाल, राजेश मेवाड़ा, महावीर सिंह, एमएल खंटवालिया, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, जिला रसद अधिकारी विनयकुमार शर्मा, एनके सोनगरा, कमल शर्मा समेत जिला अधिकारी मौजूद थे।

उपखंडअधिकारियों निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के दिए निर्देश : कलेक्टरकुमारपाल गौतम ने बुधवार को जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में जिले में कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता को परखना जरुरी है। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए, जिससे कार्य सही तरीके से हो सके। राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।

पट्टा अभियान में घर-घर सर्वे करने के दिए निर्देश

कलेक्टरगौतम ने बैठक के दौरान ग्राम पंचायतों पर आयोजित पट्टा अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अभियान के तहत जहां-जहां कैंप हो चुके है और जहां घर-घर सर्वे नहीं हुआ, वहां अब सर्वे कर आवेदन प्राप्त करने किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जारी होने वाले पट्टा आवेदनों की पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करने और पात्र व्यक्तियों को ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए।

पणिहारी तिराहे पर पुलिया से रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रोला, चालक घायल

पणिहारीतिराहे से सोजत की ओर जा रहा ट्रोला बुधवार शाम अनियंत्रित होकर फोरलेन पर रपट के पुलिए से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रोला चालक घायल हो गया, जिसका बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। फोरलेन के बीच में जगह होने के कारण तेज गति से रहा ट्रोला रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। भीलवाड़ा का चालक ताराराम खाली ट्रोला लेकर सोजत की ओर जा रहा था। दुर्घटना में ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे क्रेन की मदद से गुरुवार सुबह पुलिए से निकाला जाएगा।

पाली. पणिहारीचौराहे के पास स्थित पुल से नीचे गिरा ट्रोला।

आज बदले मार्ग से चलेगी रानीखेत, जोधपुर-अजमेर ट्रेन 2 दिन रहेगी रद्द

अजमेररेल मंडल में रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते 26 से 28 अप्रैल के दौरान जोधपुर से जुड़ी दो ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। जिससे जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दो दिन आंशिक रद्द रहेगी, तो रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर के सोजत रोड-चंडावल रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14801/2 जोधपुर अजमेर के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन अजमेर से इंदौर जाएगी। इधर, ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 26 27 अप्रैल को अजमेर-मारवाड़ जंक्शन की जगह फुलेरा, मेड़तारोड होते हुए जोधपुर आएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 27 28 अप्रैल को जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन अजमेर की जगह मेड़ता रोड होते हुए फुलेरा जाएगी।

पहले दिन फिजियोथैरेपी शिविर में 508 मरीजों को दिया परामर्श

जिलेमें दस स्थानों पर निशुल्क फिजियोथेरापी शिविर की शुरूआत मंगलवार को हुई। इन शिविरों में पहले दिन 508 मरीजों का उपचार किया गया। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि 27 अप्रैल तक चलने वाले यह शिविर बांगड़ अस्पताल, सोजत के उपजिला अस्पताल समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के तहत डॉ. मोहम्मद सलीम, डाॅ. मनीष परिहार, डाॅ. अमित परिहार, डाॅ. सुनिल व्यास, डाॅ. नवीन व्यास, डाॅ. अर्जुन पटेल, डाॅ. सुरेश पुच्छल, डाॅ. रणजीत शर्मा, डा. दरिया चौधरी और डाॅ. डिंपल चौहान ने सेवाएं दी। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. विकास मारवाल ने बताया कि इस दौरान राजस्थान फिजियोथैरेपी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में बांगड़ अस्पताल में 32, सोजत के राजकीय अस्पताल में 75, सोजतरोड सीएचसी में 25, जैतारण में 59, रायपुर में 22, सुमेरपुर में 51, रानी में 62, बाली में 69, नाडोल में 22 और रोहट में 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

सोजत| शहरके आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का प्रधान गिरिजा राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, डॉ. अनसुइया हर्ष की उपस्थिति में उद्‌घाटन किया गया। पहले दिन 75 जनों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. मनीष परिहार ने सेवाएं दी।

बाली. शिविर के दौरान जांच करते चिकित्सक।