News

सोजत में छात्राओं को दिया फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण सोजत में छात्राओं को दिया फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण

सोजत | कस्बेके राप्रावि नं. 4 स्कूल में छात्राओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त रहने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें फिटनेस रहने के तरीको बताए। दक्ष प्रशिक्षक सरोज चौधरी सीमा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर के साथ हमेशा तंदुरूस्त और फिट रहने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी बताये।

दूषित जलापूर्ति से ग्रामीणों में रोष

कस्बेमें जलदाय विभाग द्वारा गत एक सप्ताह से गंदा पानी वितरण किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा चार से पांच दिन के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।वितरित किए जाने वाला पेयजल गंदा पीले रंग का रहा है।जो पीने योग्य नहीं है।ग्रामीण शाबीर अली रंगरेज ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी का सेम्पल देकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

शीतला माता मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा

शीतला माता मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा

सोजत | नगरकी आराध्य देवी शीतला माता के मन्दिर शिखर की 10 वीं प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव पर शिखर ध्वजा के लाभार्थी बर्फा सीरवी परिवार द्वारा गाजे-बाजों के साथ मंगलवार को ध्वजा फहराई गई। गाजे-बाजों के साथ जुलूस के रूप में स्थानीय चौधरियों के बास से श्रद्घालु रवाना हुए। इस दौरान पूरे रास्ते मां शीतला के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर पंडित पांचाराम जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बर्फा परिवार के कानाराम, आेमप्रकाश बर्फा के करकमलों द्वारा पूजा अर्चना के बाद शिखर पर ध्वजा फहराई।

शांतिनाथ भगवान के रजत जयंती समारोह में निकाला वरघोड़ा

सोजत

बैंड-बाजोंकी गूंजती स्वर लहरिया पालकी में विराजित श्रद्घालु सजे घोड़े गुरु भगवंतों की पावन निश्रा में झूमते श्रद्घालु।

मौका था सोमवार को समीपवर्ती ग्राम बिलावास में जैन समाज के शांतिनाथ भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के 25वें जयंती समारोह के अवसर पर निकाले गए वरघोड़े का। जैन संत श्रीमद् विजयानित्यानंद सुरीश्वर मसा,प्रन्यास प्रवर धर्मशील विजयजी मसा,रविंद्र विजय, महेंद्र विजय, साध्वी प्रफुल्ल प्रभा मसा कुसुम प्रभा मसा के सानिध्य में बिलावास में वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें सजे-धजे हाथी,घोड़ों के साथ भगवान का रथ वीरमगांव से आई शहनाई घाणेराव से आए आकर्षक बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरी। जहां पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर वरघोड़े का स्वागत किया।

इसके बाद विधिकारक धर्वेंद्र की उपस्थिति में संघ के अध्यक्ष इंद्रचंद बोहरा, सचिव नरेंद्र आछा, उपाध्यक्ष गौतमचंद संचेती, कोषाध्यक्ष संजय संचेती, सहसचिव शांतिलाल गुलेच्छा, सुकनराज बोहरा की उपस्थिति में शांतिनाथ मंदिर के शिखर पर जयकारों के बीच ध्वजा फहराई गई।

सोजत | सोजतसहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को चार

सोजत | सोजतसहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को चार घंटे बिजली बंद रहेगी। जेईएन चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि बिजली लाइनों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य को लेकर मंगलवार को 33 केवी सरदार समंद फीडर, 33 केवी सोजत फीडर तथा 33 केवी चंडावल फीडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपू्र्ति सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी।

सोजत में आज सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली