News

धीनावास में लग्जरी कार पलटने से युवक की मौत, चार लोग घायल

    

सोजतथाना क्षेत्र के धीनावास गांव में बुधवार शाम सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के फेर में लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों को सोजत से रेफर किया गया, जबकि चौथे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम सोजत से प्रकाश सीरवी पुत्र तेजाराम अपने साथी विकास माली पुत्र अशोक कुमार, प्रकाश सीरवी पुत्र हरिराम लक्ष्मण प्रजापत पुत्र छगनलाल के साथ अपने गांव धीनावास जा रहे थे। गांव में एक जगह सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर कार सड़क से उतर कर पलट गई। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री, समाजसेवी डगराराम सीरवी के साथ ग्रामीणों ने घायलों को सोजत अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में प्रकाश पुत्र तेजाराम सीरवी की मौत हो गई। घायल विकास, प्रकाश छगनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

सोजत. धीनावासगांव में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी गाड़ी।

6 तोला सोने के जेवरात के लिए वृद्धा की हत्या, खोखरा गांव में बेरे पर मिला शव

सोजतके रामपुरा गांव के निकट सीरवी दंपती की नृशंस हत्या का राज खोलने को लेकर पुलिस के हाथ ठोस सुराग लगा ही था कि बुधवार को खोखरा गांव के निकट हाईवे से सटे खोखरा गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कृषि कुएं पर मवेशी चरा रही दाकूदेवी (75) प|ी सुखाराम सीरवी की लुटेरों ने हत्या कर दी। हत्यारे वृद्धा के सिर पर पहना सोने का बोर, गले से कंठी कान से टॉप्स लूट कर ले गए। मौका-ए-वारदात से लग रहा है कि मवेशी चराते समय थकान के कारण वृद्धा चारपाई पर सो रही थी। इस दौरान बदमाशों ने उस पर धावा बोला और करीब छह तोला सोना के जेवरात लूट लिए और विरोध करने पर गला दबाकर उसे मार डाला। बदमाशों की संख्या एक से अधिक हो सकती है, जो संभवत: बाइक लेकर आए थे। शाम को उधर से गुजर रहे एक युवक ने चारपाई पर शव पड़ा देख ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें भेजी हैं। पुलिस के अनुसार खोखरा गांव में सुखाराम सीरवी अपनी प|ी दाकूदेवी तथा पुत्र गुणेशाराम सीरवी के परिवार के साथ रहता था। हमेशा की तरह दाकूदेवी बुधवार दिन में बकरियां लेकर गांव से डेढ़ किमी दूर अपने बेरे पर गई। शाम को गांव के एक चरवाहे ने बेरे पर चारपाई पर दाकूदेवी का शव पड़ा देख ग्रामीणों उसके परिजनों को बुलाया। सूचना मिलने पर सोजत से पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के कान से खून बहने के निशान है, जबकि चारपाई के पास भी खून बिखरा हुआ है। मृतका के गले पर भी खरोंच है, जिससे लगता है कि लुटेरों ने जेवरात छीनने के दौरान किसी धारदार हथियार से भी हमला किया और उसका गला दबाया।

एसपीके साथ जिलाप्रमुख भी पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ने ली घटना की जानकारी : बुधवारदेर शाम एसपी दीपक भार्गव एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, सीओ सोजत भोमाराम, सोजत एसएचओ राजेंद्रसिंह तथा सदर एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दिशा निर्देश दिए।

जिलाप्रमुख पेमाराम सीरवी ने भी घटनास्थल और बाद में गांव में मृतक के परिजनों से मिलकर जल्द ही आरोपियों का पता लगवाने का आश्वासन दिया। इधर, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिक राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने भी खोखरा गांव में दाकूदेवी सीरवी की हत्या के घटनाक्रम की आईजी हवासिंह घुमरिया एसपी दीपक भार्गव से जानकारी लेकर जल्द ही आरोपियों काे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

वोपारी गांव में हेयर डाई बनाने की फैक्ट्री के केमिकल मिक्सर में विस्फोट, 11 श्रमिक झुलसे

  
 

सिरियारीके निकट वोपारी गांव की सरहद में पहाड़ियों के बीच स्थित केमिकल डाई बनाने की फैक्ट्री में केमिकल मिक्सर में आग लगने से विस्फोट हो गया। विस्फोट से फैक्ट्री में काम कर रहे 11 मजदूर झुलस गए, जिन्हें सोजत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम सभी घायल श्रमिकों को जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में निर्मित होने वाली डाई में काले रंग का मिश्रण तैयार करने केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल मिक्सर इलेक्ट्रिक मशीन में शाॅर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया। इससे मिश्रण उछला और श्रमिक झुलस गए। लेकिन देर रात तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। पुलिस ने अपनी ओर से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रपट दर्ज कर ली है। सिरयारी थाना प्रभारी दौलतरम के अनुसार के अनुसार सोजत निवासी मेहंदी व्यवसायी चुतराराम गहलोत ने सिरियारी के पास वोपारी गांव में भी मेहंदी बनाने के लिए प्रेम हिना नाम से फैक्ट्री लगा रखी है, जहां इलाके के बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करते हैं। मेहंदी को काला रंग देने के लिए केमिकल युक्त रंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिए फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक मिक्सर मशीन लगी हुई है। बुधवार दिन में अचानक इसमें आग लगने से विस्फोट हो गया, जिससे 11 श्रमिक झुलस गए। शेष| पेज 13

सभीको सोजत में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया है।

विस्फोट के धमाके से अफरातफरी, फैक्ट्री में नहीं जाने दिया ग्रामीणों

पहाड़ी इलाके में स्थित मेहंदी की फैक्ट्री में विस्फोट के धमाके से एक बारगी इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अनहोनी की आशंका में फैक्ट्री के बाहर काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीण फैक्ट्री में जाकर हालात देखना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों को फैक्ट्री में नहीं जाने दिया गया। मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर अपने परिजनों का हाल जानने पहुंच गए, लेकिन उन्हें भी प्रवेश नहीं दिया गया। घटना के बाद सभी मजदूरों की छुट्टी कर दी गई।

यह श्रमिक हुए घायल

विस्फोट आगजनी से पुष्पेंद्रसिंह पुत्र हेमसिंह, पुष्पेंद्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह, डूंगरसिंह पुत्र जयसिंह, भोमसिंह पुत्र उदयसिंह, सोहनलाल पुत्र हजारी राम, पूरणसिंह पुत्र विजयसिंह, गणेशसिंह पुत्र पूनम सिंह, किशना राम पुत्र हजारी राम, रामसिंह पुत्र भोमसिंह, जालम सिंह पुत्र गोकुलसिंह, सुखदेव पुत्र गोकुलसिंह निवासी वोपारी झुलस गए, जिन्हें पुलिस के आने के बाद इमरजेंसी 108 की मदद से सोजत अस्पताल ले जाया गया। बाद में इन सभी को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

किसानोंप्राकृतिक मेहंदी उत्पादकों का व्यवसाय चौपट कर रहा डाई उद्योग : मेहंदीकी आड़ में ही बरगंडी डाई उद्योग पनप रहा है। लेकिन इसमें प्राकृतिक मेहंदी का उपयोग नाम मात्र का ही होता है। बड़ी मात्रा में केमिकल मेहंदी पाउडर के दूसरे वैकल्पिक उत्पाद काम में लिए जा रहे हैं। इसीलिए इसे प्राकृतिक मेहंदी का दुश्मन कहा जाता है। धीरे-धीरे डाई उद्योग पनपने से मेहंदी उत्पादक किसान मैन्युफैक्चरर्स का धंधा चौपट हो रहा है।

मौकेपर मिले केमिकल के सैंपल लिए, पुलिस ने ताला लगाया गोदाम फैक्ट्री को : ^श्रमिकोंके झुलसने की सूचना पर डीएसपी के साथ मैं मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में मिले केमिकल पाउडर के सैंपल लिए हैं। अंधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस से गोदाम को ताला लगवाया गया है। गुरुवार सुबह विस्तृत जांच की जाएगी। – गोमती शर्मा, एसडीएम, मारवाड़ जंक्शन

मेहंदी के नाम पर बना रहे डाई, जिम्मेदार बेपरवाह

जानकारोंकी मानें तो सोजत के कुछ व्यवसायी मेहंदी की आड़ में केमिकल बेस डाई बनाने का काम कर रहे हैं। इस फैक्ट्री में भी पुलिस के अनुसार डाई बनाई जा रही थी। बरगंडी काली मेहंदी (डाई) बनाने में प्रतिबंधित केमिकल उपयोग में लाए जा रहे हैं। लेकिन मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस बनाने में इन तथ्यों को छिपा लिया जाता है। साथ ही एक्सप्लोसिव लाइसेंस भी नहीं लिया जाता।

फैक्ट्री के अपशिष्ट से भूजल भी प्रदूषित हो रहा, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने पिछले सप्ताह ही कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त करने की सिफारिश की

वोपारीस्थित केमिकल डाई बनाने की यह फैक्ट्री प्रदूषण फैलाने को लेकर भी आरोपों से घिरी है। पिछले सप्ताह ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल, के क्षेत्रीय अधिकारी राजीव पारीक तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने फैक्ट्री पर कार्रवाई थी। विभाग को मौके पर प्रदूषण नियंत्रण के मानदंडों की अवहेलना मिली। फैक्ट्री से निकला रंगीन पानी बाहर खुले में ही निस्तारित किया जा रहा था। विभाग ने इस पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजकर कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त करने की सिफारिश की है।

सोडियम पिक्रामेट, पिक्रामिक एसिड बेरियम परॉक्साइड जैसे ज्वलनशील खतरनाक केमिकल से बनती है डाई

जानकारोंकी मानें तो सेमी लिक्विड या क्रीम फार्म डाई में सोडियम पिक्रामेट या पिक्रामिक एसिड का उपयोग किया जाता है। सोडियम पिक्रामेट इतना ज्वलनशील है कि इसकी हैंडलिंग की भी मंजूरी नहीं मिलती। इसको लिक्विड फार्म डाई में मिलाया जाता है। यह चीन से आयात होता है और देश में मुंबई सहित कुछ चुनींदा जगह ही मैन्युफैक्चर किया जाता है। वहीं काली मेहंदी जैसी सूखी डाई में बेरियम परॉक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है। यह ज्वलनशील अत्यंत क्रियाशील है।

फैक्ट्री में झुलसे श्रमिकों का सोजत

अस्पताल में उपचार करते चिकित्साकर्मी।

सवाल जो उठ रहे

{मशीनमें विस्फोट के बाद फैक्ट्री में 11 श्रमिक झुलसे। कारण शॉट सर्किट बताया गया। केमिकल से झुलसने की बात क्यों छिपाई गई

{फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल क्या थे, क्या सक्षम विभागों की मंजूरी थी।

{आखिर फैक्ट्री में पुलिस प्रबंधन ऐसा क्या छिपाना चाहती थी कि श्रमिकों के परिजनों मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोका गया

{सोजत से सभी 11 श्रमिकों को रेफर कर पाली क्यों नहीं लाया गया, जबकि बांगड़ में बर्न वार्ड भी है। क्या सभी श्रमिक इतने झुलसे हुए थे कि उन्हें रेफर किया गया। या ये श्रमिकों को पाली से बाहर ले जाने के लिए किया गया। उन्हें एंबुलेंस में क्यों नहीं भेजा।

फैक्ट्री में केमिकल से श्रमिकों के झुलसने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैली। सूचना पाकर श्रमिकों के मजदूर, मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में लोग बचाव जानकारी के लिए पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद फैक्ट्री का दरवाजा बंद रखा गया। परिजनों तक को नहीं घुसने दिया गया। पुलिस भी फैक्ट्री प्रबंधन का बचाव करते नजर आई।

सेना सुरक्षा बलों के समर्थन में उतरा विहिप बजरंग दल, पत्थरबाजों का किया विरोध

बालीमें विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम गौरव अग्रवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व विहिप बजरंग के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर गौ माता मन्दिर के बाहर एकत्रित होकर बैठक का आयोजन कर चर्चा की। ज्ञापन में बताया गया कि जम्मू कश्मीर प्रांत की कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बल पर पत्थरबाजी की घटनाएं निंदनीय है। इनके विरुद्ध बरती गई नरमी इनके दुस्साहस और संख्या दोनों को बढ़ाती है। पत्थरबाजों के विरुद्ध आतंकवादियों की तरह कार्यवाही करने की खुली छूट सेना को मिलनी चाहिए। जो मानवाधिकार संगठन इन पत्थरबाजों के समर्थन में खड़े हो उन पर भी आतंक विरोधी कानून के अंतर्गत कठोर कार्यवाही हो ताकि घाटी में और राष्ट्रद्रोह जन्म ले। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा, हरीश परमार नगर संयोजक बजरंग दल बाली, नरेश बोहरा प्रांत गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल जोधपुर, लखमाराम परमार पंचायत समिति सदस्य, रवि कुमावत, प्रवीण चौधरी, नन्दू मेवाड़ा, सुजाराज चौधरी, गणपत नायक, हितेश माली, संजय प्रजापत आदि मौजूद थे।

सोजत.जम्मू-कश्मीरप्रांत के कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजों के खुल रहे हौसलों के कारण बढ़ रही पत्थरबाजी को कड़ी कार्यवाही से रोकने की मांग को लेकर कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर मंगलवार को बजरंग दल द्वारा राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार चुन्नीलाल मीणा को ज्ञापन सौपा गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष आनन्द भाटी महेन्द्र टांक की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन के दौरान महावीर वैष्णव, गजेन्द्र गहलोत, नवरतन चंदेल, प्रवीण तंवर, स्वरूपसिंह, गजेन्द्र सांखला, अमरचंद सोनी, नारायणलाल, किशनसिंह, कमलेश मेवाड़ा, बालकिशन, मंगलचन्द, सतीश चौहान, विशनसिंह सहित कई नागरिक उपस्थित थे|

फालना. जम्मूकश्मीर के कृष्णघाटी में पाकिस्तान सेना द्वारा बर्बता पूर्वक भारतीय सेना के दो सैनिकों के सिर काट कर ले जाने एवं नक्सलवादियों द्वारा आये दिन बड़े पैमाने पर हत्या करने एवं भारतीय सीमाओं पर सैनिकों की हत्या के विरोध मे मंगलवार देर शाम फालना के मुख्य चौराहे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस मौके प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमेन्द्र गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष मदन जोशी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक सैन, पार्षद दलवीर सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, प्रकाश पुनमिया, सुरेश राजपुरोहित बारवा, मनवर हुसैन आदि मौजूद थे।

रायपुरमारवाड़. विभिन्नहिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंप कर कश्मीर के पत्थरबाजों और आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और सेना का मनोबल बढाने की मांग की हैं। रायपुर उपखण्ड के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी आदि विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को रायपुर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि पत्थरबाज भी आतंकवादी ही हैं और इनसे निपटने के लिए सेना को छूट मिलनी चाहिए। इस अवसर पर गौरवपुरी महाराज, राजकुमार सोनी, मदनलाल कुमावत, कालुराम छीपा, मुकेशसिंह सांखला मौजूद थे।

बाली. उपखंड अधिकारी गौरव अग्रवाल को ज्ञापन देते विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता। फोटो|भास्कर

रायपुर मारवाड़ | एसडीएमको ज्ञापन देते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।

फालना | कस्बेमें कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

मेवाड़ा विकास संस्था की साधारण सभा 14 को

पैदल संघ के भाटूंद पहुंचने पर किया स्वागत

सोजत | क्षत्रीयमेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना की साधारण सभा 14 मई को सोजत रोड़ स्थित समाज भवन पर अध्यक्ष चम्पालाल मेवाड़ा रामासनी बाला की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी प्रवक्ता घेवर मेवाड़ा बोयल ने दी हैं।

भाटूंद. स्थानीय गांव में पिंडवाड़ा रोड से मंगलवार को पैदल संघ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। पैदल संघ में शामिल श्रद्धालु खेतलाजी के लिए दो बड़ी ध्वजा लेकर चल रहे थे, जिनका गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।