News

बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सोजत विधायक आगरी ने एसपी से की मुलाकात

सोजत | सोजतविधायक संजना आगरी ने गुरुवार को एसपी दीपक भार्गव से मुलाकात कर सोजत विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस गश्त तेज करने काे कहा है। साथ ही उन्होंने बीते दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ने पर नाराजगी भी जताई। आगरी ने एसपी भार्गव से जल्द से जल्द रामपुरा कलां के सीरवी दंपती हत्याकांड का राज खोलने के साथ खोखरा में महिला की हत्या के आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया। उन्होंने एसपी भार्गव को बताया कि सोजत विधानसभा क्षेत्र में 40 फीसदी आबादी कृषि बेरों पर निवास करती है। यहां पिछले एक साल में हत्या और लूटपाट की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कृषि बेरों पर रहने वाले किसानों नागरिकों में भय व्याप्त है। एसपी भार्गव ने विधायक आगरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में साइबर सेल के साथ सोजत डीएसपी पुलिस निरीक्षक के साथ टीम गठित की जा चुकी है तथा जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों हत्याओं का खुलासा भी जल्द किया जाएगा।

सोजत में जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान

सोजत | पंचायतसमिति सभागार में गुरुवार को जनसुनवाई हुई। एसडीएम ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनी उनके निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।

समझाइश के बाद उठाया शव, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच दिन का दिया समय

सोजतथाना क्षेत्र के खोखरा गांव के निकट बेरे पर बुधवार को वृद्धा दाकू देवी प|ी सुखाराम सीरवी की हत्या की घटना से गुस्साए सीरवी समाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सोजत में एसडीएम कार्यालय के बाहर इन लोगों ने दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

दो घंटे की समझाइश के बाद वे लोग शांत हो गए, लेकिन हत्या का राजफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को मोर्चरी के बाहर बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की।

लोगोंका आरोप, अपराधियों में पुलिस का भय नहीं : सोजतमें विरोध प्रदर्शन के दौरान सीरवी समाज के नेता जोगाराम सीरवी कांग्रेस नेता भरतसिंह सरदारपुरा ने आरोप लगाए कि अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि चंडावल के निकट रामपुरा गांव में दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि बुधवार को हत्यारों ने खोखरा गांव में सीरवी समाज की वृद्धा की हत्या कर उसके जेवरात लूट लिए। इस दौरान जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ भी लोगों के बीच पहुंचे और डीएसपी भोमाराम, जैतारण डीएसपी वीरेंद्रसिंह राठौड़ सीआई राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ बातचीत के बाद समाज बन्धुओं को ठोस आश्वासन देते कहा कि पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। समझाइश के दौरान समाज सेवी किशनसिंह जैतावत, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर लाल सैणचा, नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी फौजी, पूर्व उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, कांग्रेस नेता गोविंद दवे खोखरा, राजेन्द्र मेवाड़ा, अधिवक्ता महावीर प्रसाद ने भी कड़े शब्दों में पुलिस अधिकारियों के समक्ष कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए आरोपियों को पांच दिन में पकड़ने का अल्टीमेटम दिया। बाद में कड़ी समझाइश के बाद मृतक वृद्घा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

संदिग्धों की तलाश में टीमें जोधपुर भी भेजी

खोखरागांव में बुधवार को दाकू देवी (75) की हत्या कर जेवरात लूटने वाली वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई है। जिले में पूर्व में लूट की वारदात में शामिल रहे आरोपियों की भूमिका उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार देर रात तक पुलिस टीमें सोजत रोड के अलावा जोधपुर के आसपास डेरा बस्ती में रहने वाले संदिग्धों की तलाश में जुटी रही। संदेह के दायरे में आए कुछ आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहे है, जो पूर्व में चोरी-नकबजनी लूट की वारदात में शामिल रहे थे।

सोजत उपखंड में 8 से 30 जून के बीच लगेगी राजस्व लोक अदालतें

सोजत | राजस्वन्यायालय द्वारा लगाई जाने वाली राजस्व लोक अदालतें ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 8 मई से लगना शुरू होगी। यह 30 जून तक लगेगी। जिसमें राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों को पक्षकारों की समझाइश के बीच आपसी मध्यस्थता के साथ लोक अदालत बैंच द्वारा निपटाया जाएगा। विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने बताया कि 8 मई को अटबड़ा, 9 को राजौला कलां, 10 को खोखरा, 11 को गुड़ाबींजा, 12 को बोयल, 15 को करमावास पट्टा, 16 को सियाट, 17 को चाड़वास, 18 को चंडावल, 19 को सोजत रोड में लोक अदालत का आयोजन होगा।

अापसी रंजिश में सोजत में युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला

शहरके जौहरी बाजार से कुछ आगे गुरूवार ठेले पर नाश्ता कर रहे एक युवक पर आपसी रंजिशवश दो जनों ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना क्रम में युवक संभलता उससे पहले उसके कंधे हाथ पर हमलावर चाकू से वार कर भाग छुट्टे, इस दौरान बाजार में भारी भीड़ एकत्रित हो गई और युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती किया गया हैं। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हैं। पुलिस ने बताया कि कैलाश पुत्र गमाराम घांची उसका साथी बाजार में ठेले पर नाश्ता कर रहे थे, इस दौरान आरोपी भगवान पुत्र शिवलाल माली ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। कैलाश ने रिपोर्ट में बताया कि पहले भी भगवान ने उसके साथ गत होली को झगड़ा किया था, पर उसके पिता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन गुरुवार को आरोपी ने नाश्ता करते वक्त उसके दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना क्रम में बाजार में भीड़ लग गई तुरंत ही युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

सोजत. अस्पताल में भर्ती हमले में घायल युवक।