गुड़ाकलां स्कूल में 20 लाख की लागत से बनेगा सभागार
सोजत| विधायकसंजना आगरी ने कहा कि रुपए कमाना बड़ी बात नहीं है, लेकिन उस पैसे का दान के रूप में उपयोग करना वीरता की बात है। आगरी गुड़ा कलां गांव के राउमावि में भामाशाह भंवरलाल पारसमल गेलड़ा द्वारा विद्यालय में बच्चों की प्रार्थना के लिए 20 लाख रुपए की लागत से बने हॉल के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय में भगवान को याद करने के लिए बच्चों की सुविधार्थ यह भवन बनाया गया है। भामाशाह गेलड़ा परिवार बधाई का पात्र है। इस मौके शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश जाटोलिया, जिलाशिक्षा अधिकारी मोहनलाल जाट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केके राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। इससे पहले गेलड़ा परिवार के ज्ञानचंद, भंवरलाल, निर्मल गेलड़ा आरकोनम तमिलनाडु ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके आगरी ने 70 लाख रुपए की लागत के गौरवपथ निर्माण की घोषणा की।
सोजत | सोजतब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन देकर बासनी मूथा मार्ग पर सड़क पर झूलते तारों को ठीक करवाने की मांग की है। पूर्व ब्लॉक संगठन रतनप्रकाश ईचरशा की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में बताया कि बासनी मूथा मार्ग पर मुख्य रोड पर बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक इन्हें ठीक नहीं किया गया है।
जिलेभरमें शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया तेज हवा के साथ बारिश हुई ओले गिरे। वहीं सादड़ी के जाटों की डोरण में आकाशीय बिजली गिरने से लकड़ियां खाखला जल गया। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश की वजह से पारा 7 डिग्री गिर गया। जिले में दोपहर 3 बजे अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि, दो घंटे बाद यानि शाम 5 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस हो गया। जिले में कई स्थानों पर दोपहर करीब दो बजे बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने हवा के साथ रफ्तार पकड़ी। कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बहने लगा। वहीं मुंडारा सहित आसपास के क्षेत्रों में ओले भी गिरे। पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी तेज धूप से झुलस रहे जिलेवासियों को बारिश ने राहत दिलाई। वहीं रणकपुर, सादड़ी की अरावली पर्वतमालाओं में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश हुई।
देसूरीमें तेज हवाओं के साथ हुई बरसात,गर्मी से मिली राहत : देसूरी/घाणेराव.मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते शुक्रवार को शाम तेज हवाओं के साथ बरसात होने से गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिली। शुक्रवार शाम को काले बादल छाने के साथ ही शाम चार बजे बादल गरजने शुरू हो गए 5 बजे तेज शेष|पेज18
हवाओंके साथ बरसात शुरू हो गई। यह करीब दस से पंद्रह मिनट तक जारी रही। वहीं घाणेराव, देसूरी, आना, नारलाई, नाडोल सहित आसपास के गांवों में भी बरसात हुई है।
सड़कोंपर बहा पानी, मौसम हुआ ठंडा : तेजधूप गर्मी से बेहाल ग्रामीणों के लिए बारिश सुकून बनकर बरसी। बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने हवा के साथ रफ्तार पकड़ी। सड़कों पर पानी बहने लगा। करीब आधे घंटे तक बारिश से फिजां में ठंडक घुल गई। बारिश के दो घंटे बाद ही तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट हुई। दिन और रात के पारे में गिरावट होने राहत मिली।
शादियोंमें पड़ा खलल, पांडाल में भरा पानी
सावासीजन के दौरान हुई बारिश की वजह से शादियों में खलल पड़ा। शादी-ब्याह वाले घरों और मैरिज गार्डन में पांडाल पानी से भर गए। तेज हवा की वजह से कई जगहों पर टैंट फट गए।
बारिशशुरू होते ही बिजली बंद
मुंडारा.जिले में बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो गई। मुंडारा में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं बिजली भी बंद हो गई। इस कारण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना रहेगी। शनिवार को 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी आर्द्रता 15 प्रतिशत रहेगी।
जाटों की डोरण में आकाशीय बिजली गिरी
सादड़ी.कस्बे के निकट जाटों की डोरन खेरी वाला अरट बड़ीखेरी बेरा में आकाशीय बिजली गिरी। बेरा मालिक बाबूलाल लच्छाजी ने बताया कि उसके आवासीय मकान के पिछवाड़े पड़ी लकड़ियों में आकाशीय बिजली गिरी। इससे लकड़ियाें खाखले में अाग लग गई।
स्थानीयनगर पालिका सभागार भवन में शुक्रवार को 10 मई से 10 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले शहरी जनकल्याण शिविरों में होने वाले आमजन से जुड़े कार्यों की पार्षदों सहित नगर पालिका के कर्मचारियों की कार्यशाला में अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने वार्ड के लोगों को इन शिविरों के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम करें। कार्यशाला में मिश्रा ने कहा कि इन शिविरों में प्रत्येक वार्ड के लिए दिन निर्धारित है, जिसके तहत 17 जून 1999 से पूर्व कृषि भूमि पर विकसित आवासीय योजनाओं का नियमन किया जाएगा। इसके अलावा 17 जून 1999 के पश्चात मामलों में धारा 90ए के अंतर्गत कृषि भूमि के गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग की अनुमति के लिए पट्टों का वितरण होगा। सिवाय चक जमीन पर वर्ष 2009 तक 300 वर्गगज तक अनधिकृत आवासीय निर्माणों का भी नियमन किया जाएगा। वरिष्ठ लेखाकार विजयराज मोहिल ने बताया कि इस योजना में पटवारी गिरदावर की प्रति नियुक्ति होगी। नगर पालिका की शक्तियों के तहत मास्टर प्लान में भू-उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टों का वितरण होगा। इसके अतिरिक्त भी आमजन से जुड़े विभिन्न जरूरी कार्यों को कैम्प के दौरान निबटाने का प्रयास होगा। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करे, ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित ने पार्षदों ने समस्याओं के अनुसार सवाल-जवाब किए।
महत्वपूर्णविषय पर आधे पार्षद ही रहे उपस्थित
10मई से प्रत्येक निकाय के वार्ड में आयोजित होने वाला शहरी जनकल्याण शिविर सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, लेकिन हैरत की बात यह रही कि इसमें सत्ता पक्ष के अधिकतर पार्षद अनुपस्थित रहे, जबकि विपक्ष के पार्षदों की संख्या ज्यादा थी। कार्यशाला करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें सत्ता पक्ष से चेयरमैन चौहान, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम, विकास टांक, गणपतसिंह सांखला, राजेश तंवर, दुर्गाराम घांची सहित 6 जने ही उपस्थित थे। वहीं, विपक्ष में पार्षद मोहनलाल टांक, गजेंद्र सोनी, राजकुमार टांक, विमला देवी, मनीष सोलंकी, बालमुकुंद माली संपतराज उपस्थित थे। पालिका प्रशासन की ओर से सभी को विधिवत सूचना भी भेजी गई फिर भी अधिकांश पार्षद अनुपस्थित रहे।
कोतवालीथाना क्षेत्र में रेलवे गुमटी के पास गाय को बचाने के फेर में बाइक चालक रतन लाल पुत्र रीढ़मल निवासी राइकों की ढाणी घायल हो गया। घायलावस्था में उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वह बाइक लेकर गुमटी से पाली की और रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक गाय जाने से यह हादसा पेश आया। उधर, जाडन गांव के निकट सामने से तेज गति से रही जीप से बचने के फेर में अनियंत्रित होकर बाइक स्लीप हो गई। पाली के राइकों की ढाणी राजेंद्र नगर निवासी पांचाराम पुत्र वोराराम पाली से सोजत जा रहा था, जो बाइक स्लीप होने से घायल हो गया।