News

मारवाड़ जंक्शन में कृषि फॉर्म पर लगी आग, दमकल पहुंची, ही पुलिस

सोजत | मारवाड़जंक्शन

कस्बेके वीर दुर्गादास नगर के समीप कब्रिस्तान के पास शुक्रवार रात एक कृषि फार्म की बाड़ में आग लग गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीबन 10 बजे अज्ञात कारणों से रेलवे पटरी के पास नारायणलाल चौधरी के बेरे की बाड़ में आग लग गई। आग बढ़ती देख मोहल्लेवासियों ने पुलिस थाने में फोन लगाया, लेकिन एक घंटे तक कॉल नहीं लगा। जिसका कारण फोन खराब होना बताया गया। थाने के नंबर पर कॉल नहीं लगने पर आग की सूचना देने के लिए थानाधिकारी पोलाराम के नंबर पर बार-बार कॉल किए गए लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किए। आक्रोशित लोगों ने पाली पुलिस कंट्रोल रूम एसपी को भी कॉल कर घटना की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पानी के टैंकरों से बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जब तक आग पर काबू कर लिया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी गौमती शर्मा भी मौके पर पहुंची।

बीमारहालत में पहुंची उपखंड अधिकारी, लेकिन थानाधिकारी आए ही नहीं : आगकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी गौमती शर्मा भी घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी की तबीयत खराब थी। बीमार हालत में भी एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी रात 12 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई।

उपखंडमुख्यालय पर नहीं है फायर बिग्रेड : उपखंडमुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण पाली सोजत से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होने में समय लगने पर हर बार काफी नुकसान होने के बाद गाड़ी पहुंचती है। शुक्रवार को भी जाडन आश्रम से किसी कारण से फायर ब्रिगेड नहीं सकी। वहीं पाली सोजत से दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची,जब तक काफी नुकसान हो चुका था तथा आग पर भी काबू पा लिया गया था।

आग से 15 ट्राॅली चारा जला

जैतारण|क्षेत्रके देवली कलां के हर्ष मार्ग पर नोकरिया बेरे पर अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई, जिससे बाड़े में पड़ा दस ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर जैतारण नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया गया। सरपंच महेंद्र कुमावत ने बताया कि नोकरिया बेरे पर बाबूलाल, ताराराम, पुकाराम बाबूलाल के बाड़े में दोपहर में अचानक आग लग गई। उपसरपंच केसाराम सीरवी ने मौके पर पटवारी को बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया। इसी तरह क्षेत्र के धनेरिया गांव में दोपहर में बाड़े में अचानक आग लग गई। मौके पर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। केकिंदड़ा सरपंच दुर्गाराम कुमावत ने बताया कि धनेरिया के घेवरराम के बाड़े में आग से 5 ट्राॅली चारा जलकर राख हो गया।

जैतारण. देवलीकलां में लगी आग पर काबू पाते ग्रामीण।

मारवाड़ जंक्शन. बाड़ में लगी आग।

सोजत | थानाक्षेत्र के बासना गांव से चोरी दो ट्रांसफॉर्मर

सोजत | थानाक्षेत्र के बासना गांव से चोर दो ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि डिस्कॉम के जेईएन नवीन मीणा ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार देर रात्रि शुक्रवार अलसुबह के बीच चोरों ने बासना गांव में लगेे दो ट्रांसफार्मर चुरा लिए। इससे गांव की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे जाकर देखा तो दो स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

बासना गांव से दो ट्रांसफार्मर चोरी

सोजत | क्षेत्रके विभिन्न स्थानों पर घटित हादसों में तीन

सोजत | क्षेत्रके विभिन्न स्थानों पर घटित हादसों में तीन जने घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सोजत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें से दो जनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से ओमप्रकाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बागावास गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से खरताराम जाट इसी तरह सोजत रोड पुलिया पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से सेसाराम सीरवी घायल हो गया।
अलग-अलग सड़क हादसों में 3 घायल

माली समाज का सामूहिक विवाह कल, 49 जोड़े बनेंगे हमसफर, आज निकलेगी बंदोली

माली समाज के 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

कस्बेके मालियों की बाढ़ स्कूल में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में शनिवार को माली समाज के 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महात्मा ज्योतिबा फुले माली सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में सवेरे 7 बजे 21 बारातों का आयोजक कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात तोरण मारने की रस्म हुई। मुख्य पंडित ज्ञानचंद मिश्रा द्वारा सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। पाणिग्रहण के बाद वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।

सामूहिकविवाह आज की जरूरत : गोयल : आशीर्वादसमारोह को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने कहा कि आज के युग में सामूहिक विवाह एक महत्ती आवश्यकता बन गया है। प्रत्येक समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए, जिससे फिजूलखर्ची से बचे एवं समाज का गरीब तबका भी इससे लाभान्वित सके। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाआें के बारे में लोगों को अवगत कराया। माली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल महावर ने आगंतुकों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

बिराटियां कलां में नायक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल

बर.निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिराटियां कलां के नायक समाज के तत्वावधान में सोमवार को तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। उपसरंपच रतन नायक ने बताया कि नायक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बिराटियां कलां का नायक समाज तैयारियों में जुटा हुआ है। सम्मेलन में 40 जोड़ों का लग्न होगा। सामूहिक विवाह की तैयारियों में अध्यक्ष हड़मान लोहरा, प्रताप नायक, मोहनलाल गुंदी, बस्तीराम नायक, बंसीलाल देवड़ा, गुलाबराम नायक, बस्तूराम, नेहरूलाल, भागूराम आदि लगे हुए हैं।

रेलवे फाटक बंद होने से वाहन चालक परेशान

कस्बेसे दादीया गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगी रेलवे फाटक को रेलवे विभाग द्वारा स्थायी रूप से बंद कर देने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रेलवे विभाग ने इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन के लिए सुकड़ी नदी बत्तीस पुलिए के समीप से मार्ग बनाया है, लेकिन यह मार्ग वाहन चालकों के लिए परेशानी का पर्याय बना हुआ है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद वैकल्पिक मार्ग को दुरस्त नहीं किए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्डे हो रखे हैं।

सूकड़ीनदी पुलिए के समीप बना है मार्ग : दादीयारेलवे फाटक से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब सूकड़ी नदी के समीप रेेलवे द्वारा बनाए गए पुलिए के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। यह मार्ग पुन: घुम कर दादीया सड़क मार्ग पर आता है। जहां दोनों तरफ गहरे गड्डे हैं। मार्ग पूरा मिट्टी का बना हुआ है संकरा रास्ता है। इस मार्ग पर रेलवे में लगे डम्पर दिन-रात गुजरते हैं। वही इसी मार्ग पर दादीया इससे आगे स्थित गांव के ग्रामीण भी आवागमन करते हैं। सड़क मार्ग कच्चा होने के कारण धूल मिट्टी से भी वाहन चालक परेशान है। फाटक बंद कर देने से दुपहिया वाहन चालकों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।

रेलवेफाटक को खोलने की मांग : रेलवेविभाग द्वारा बंद की गई रेलवे फाटक को नियमित रूप से खोले जाने की मांग पूर्व सरपंच घीसूलाल गहलोत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों को कहना है कि जब तक वैकल्पिक मार्ग को डामरीकृत कर चौड़ा नहीं कर दिया जाता तब तक रेलवे विभाग दादीया मार्ग फाटक से वाहनों को आवागमन जारी रखे। अभी शादीयों की सीजन के कारण वाहनों का आवागमन अधिक है। एेसे में वैकल्पिक मार्ग दुरस्त नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी के साथ हादसे का शिकार होना पड़ रहा है।

सोजत रोड़. रेलवे फाटक पर लगा जाम।

अनदेखी