सोजत | सोजतरोड थाना क्षेत्र में समाज से बहिष्कृत करने के नाम दो लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के अनुसार ढंढांवा सवराड़ निवासी देवाराम पुत्र नेनाराम सिरवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सवराड़ निवासी डूंगाराम पुत्र दूदाराम निवासी अपने अन्य तीन साथियों के साथ कुछ दिनों पूर्व उनके घर आया और समाज से बहिष्कृत करने की धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने डरा धमका कर बहिष्कृत करने के नाम दो लाख रुपए वसूले। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोजत | सोजतसिटी थाना क्षेत्र के चामड़ियाक गांव में महिला के साथ मारपीट करने और कंठी तोड़ने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार चामडियाक निवासी प्रकाश कंवर प|ी आनंद सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने घर की तरफ रही थी तभी चामडियाक निवासी छोटू सिंह पुत्र मूल सिंह राजपूत और उसके अन्य चार साथियों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने गले में पहनी सोने की कंठी भी तोड़ दी जिससे उसको नुकसान भी हुआ। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोजत| थानाक्षेत्र के बासना ग्राम में देवासियों की ढाणी के पास बिजली डीपी से लगे हुए खुले तार में करंट प्रवाहित होने के कारण पास में खेल रहा चार साल का मासूम उसकी चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बासना गांव के रहने वाले पेमाराम देवासी का चार वर्षीय पुत्र सांवर डीपी के पास खेल रहा था। इस दौरान डीपी से निकल रहे खुले तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डिस्कॉम के लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सजे-धजेघोड़े लयबद्ध तरीके से बजते नौपत गूंजती शहनाई, डीजे और बैंड-बाजों की स्वर लहरियों के बीच नाचते बाराती और घराती, राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार करती खूंटाणी से आई गेर विवाह के गूंजते मांगलिक गीत। माैका था रविवार को माली जाति शिक्षा एवं विकास समिति सोजत के तत्वावधान में आयोजित सातवें सामूहिक विवाह के तहत परिणय सूत्र में बंधने वाले 49 नवयुगलों की निकाली गई बिंदोली का। आयोजन के दौरान माली समाज के चौधरियों द्वारा समूचे रास्ते आम नागरिकों पर गुलाब के फुलों की बारिश की तो लोगों ने भी बिंदोली में हर जगह वापस पुष्पवर्षा की। बिंदोली को देखने के लिए पूरे बाजार के दोनों तरफ नागरिकों की भीड़ लगी हुई थी। विधायक संजना आगरी भी बिंदोली के स्वागत के लिए मुख्य बाजार में पहुंची, जहां पर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, मंडल अध्यक्ष श्यामलाल गहलोत, भाजपा नेता सुरेश सुराणा, श्यामसुंदर माहेश्वरी, अनिल शर्मा सोजत रोड ने परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों पर पुष्पवर्षा की।
बालविवाह अभिशाप को दर्शाती झांकी रही आकर्षण का केंद्र : बंदोलीमें बाल विवाह अभिशाप को दर्शाती झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर भामाशाह नारायणलाल-केलीदेवी गहलोत,मेहंदी उद्यमी चुतराराम गहलोत, उनकी प|ी विमलादेवी को हाथी पर रथ में बैठे इन्हीं परिवार के जेठाराम, नरपतलाल, सुखदेव, हंसराज गहलोत के साथ समाजअध्यक्ष ताराचंद टांक बैठे चल रहे थे। जुलूस में सबसे आगे खुली जीप में गुरु लिखमीदास महाराज की तस्वीर रही।
यहथे मौजूद : इसअवसर पर माली समाज के चौधरी रामचंद्र खेजड़ा, केवलचंद टांक, ताराचंद टांक, टीकमराम चौहान, समाजसेवी अजयसिंह कच्छवाह, लक्ष्मणराम गहलोत, मदन छोटेवाला, पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंद भाटी, धर्मवीर गहलोत, प्रकाश तंवर, मोहनलाल परिहार, मोहनलाल रांझा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह कल, बंद रहेगी समाज की दुकानें
आयोजनका मुख्य समारोह सामूहिक विवाह मंगलवार को नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयेाजित किया जाएगा। जिसके तहत सुबह करीब 9 बजे गाजाें-बाजों के साथ बारातें आएगी। इसके बाद सामूहिक वरमाला पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा। सामूहिक विवाह को लेकर मंगलवार को माली समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
सोजत.माली समाज की निकाली गई बंदोली में गेर नृत्य प्रस्तुत करते गेरिए।
जैसे-जैसेमई माह में तारीख आगे बढ़ रही है वैसे ही तापमान भी बढ़ रहा है। हालांकि लोगों को अब भी इस झुलसाती गर्मी से एक उम्मीद दिख रही है वो है बारिश। शुक्रवार को जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। हालांकि इससे उमस बढ़ गई। वहीं शनिवार को दिन का पारा और बढ़ गया। शनिवार को गर्मी ने दिन रात के पारे का 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तथा तापमान 42.8 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं रात का पारा भी 28 डिग्री पर रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना है।
आगेक्या : और बढ़ेगा पारा : मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना है तथा तापमान 45 डिग्री से पार जा सकता है। रविवार को 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो आर्द्रता भी 14 प्रतिशत के करीब रहेगी।
यहहै तापमान में वृद्धि का कारण : ग्लोबलवार्मिंग, बार-बार रहे पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय शहरी कारक न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। वैज्ञानिकों ने न्यूनतम तापमान बढ़ने के जो कारण बताए हैं, उनमें ग्रीनहाउस गैसों का ज्यादा सक्रिय होना है। रात में ये गैसें इंफ्रारेड किरणें ज्यादातर सोखती हैं, जिससे तापमान बढ़ जाता है।
जिले में बूंदाबांदी ओले गिरने के बावजूद गर्मी के तेवर तीखे
जिलेमें शुक्रवार को ही बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश के बाद उमस और बढ़ गई। वहीं पारे में भी कमी नहीं आई। दिन रात के पारे में लगातार वृद्धि हो रही है।
दिन-रातके पारे में 13 डिग्री का अंतर : दिनरात के पारे में 13 डिग्री अंतर रहा। शनिवार को दिन का पारा 42.8 डिग्री रात का पारा 28.0 डिग्री रहा।
पिछले दो दिनों का पारा
दिनांकन्यूनतम अधिकतम
5मई 27.6 42.0
6 मई 28.0 42.8
पिछले5 सालों का पारा
सालन्यूनतम अधिकतम
201323.0 41.0
2014 22.0 40.8
2015 27.0 42.6
2016 25.8 38.6
2017 28.0 42.8
पाली. गर्मी शुरू होने के साथ ही हेमावास बांध का पानी सूखने लगा है। बांध के हिस्से में सिर्फ एक तरफ ही थोड़ा पानी बचा है। यहीं प्रवासी परिंदों का आसरा है।