News

भीषण गर्मी के साथ बारिश, वजह-प्री मानसून हलचल

जिलेमें गर्मी चरम पर पहुंच गई है। मई शुरू होते ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। दिन रात का पारा बढ़ने और लू चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के बीच हो बारिश से आमजन भी हैरान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह प्री-मानसून एक्टिविटी है। सोमवार को जिले के लांबिया, धनेरिया, कुड़की एवं रास सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। जिले में गर्मी चरम पर पहुंचने के चलते लोगों को रोजमर्रा का काम करने में मुश्किल रही है। लोग बाहर के काम सुबह जल्दी उठकर निपटा रहे हैं।

अभी और बढ़ेगी गर्मी

मौसमवैज्ञानिकों ने बताया कि अभी गर्मी कम होने वाली नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो- तीन दिन प्रदेश में पूर्वी इलाकों को छोड़कर भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है रात में धूलभरी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। जिले में अगले 48 घंटे के दौरान दिन गर्म तो दोपहर बाद मौसम में बदलाव रात में गर्मी से राहत दिला सकता है।

ट्रफ लाइन खींच रही है नमी

मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार यह प्री-मानसून एक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश से लेकर मप्र होती हुई विदर्भ और मराठावाड़ा तक आसमान में ट्रफ लाइन बनी हुई है। यह अरब सागर से नमी खींच रही है। इस वजह से जिले में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई। पश्चिम की ओर से रही गर्म हवा से दिन रात के पारे में वृद्धि हुई है।

लांबिया में तेज हवा के साथ पौन घंटे बारिश

लांबिया.कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार शाम मौसम में आए बदलाव के साथ बारिश हुई। सोमवार शाम लांबिया सहित भूम्बलिया, धनेरिया, कुड़की, रास में तेज हवाओं के साथ पौन घंटा तक तेज बारिश हुई। वहीं अचानक आई बारिश से शादी समारोह में खलल पड़ा। शादियों में कई जगह लगे टेंट उखड़ गए।

मौसम

लांबिया. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

सोजतरोड में नई पाइप लाइन डालने के बावजूद घरों में नहीं पहुंचा पानी

सोजतरोड में नई पाइप लाइन डालने के बावजूद घरों में नहीं पहुंचा पानी
सोजत | सोजत रोड

कस्बेके मिरासी मोहल्ले में पेयजल की किल्लत से परेशान मोहल्लेवासीयों के लिए जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन कुछ माह पूर्व डाली थी। लेकिन मोहल्लेवासियों की समस्या जस के तस बनी हुई है। कई घरों में नई पाइप लाइन डाल देने के बावजूद पानी नहीं पहुंच रहा है। वार्डपंच प्रदीपराज सिंह ने बताया कि मिरासी मोहल्ले में अधिकांश गरीब मध्यम तबके के लोग निवास करते हैं। मोहल्ले के कई मकानों में कम दबाव या पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली। लेकिन पुरानी पाइप लाइन को भी यथावत चालू रखा, जिससे पानी का प्रेशर नहीं बन रहा है समस्या यथावत बनी हुई है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

प्रधानमंत्रीसुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जगर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच

सोजत| प्रधानमंत्रीसुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसएस शेखावत ने बताया कि जिले के सभी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल बांगड़ चिकित्सालय पाली एवं राजकीय उप जिला अस्पताल सोजत के चिकित्सालयों में पीएसएमए के तहत विशेष जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी।

गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच

सोजत रोड | क्षेत्रमें स्मैक सप्लाई करने के आरोप में

सोजत रोड | क्षेत्रमें स्मैक सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को रविवार रात्रि गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बिलाड़ा निवासी नरेश पुत्र राकेश गिरी क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित था। रविवार रात्रि को उसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

स्मैक का सप्लायर गिरफ्तार, जेल भेजा

सोजत में माली समाज के 49 जोड़ों का सामूहिक विवाह आज

बिराटियां कलां में नायक समाज के 40 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

निकटवर्तीग्राम पंचायत बिराटियां कलां के नायक समाज के तत्वावधान में आयोजित तीसरे नायक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का सोमवार को आयोजन हुआ। सम्मेलन में 40 वर-वधु जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पिछले तीन माह से तैयारियों में जुटे नायक समाज के सम्मेलन में प्रदेश से नायक समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विवाह सम्मेलन हाईवे 112 पर होने के कारण हाईवे पर दिनभर भीड़ रही। कई बार हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस कारण दिनभर यातायात बधित रहा। बर पुलिस चौकी प्रभारी धोलाराम परिहार ने यातायात सुचारू करवाया। सोमवार सुबह 7 बजे ही मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। सवेेरे 9 बजे से ही आसपास के क्षेत्र की बारातें आनी शुरू हो गई। इस दौरान नायक समाज बिराटियां कलां अध्यक्ष हड़मान लोहरा, उपसरपंच रतन नायक, सचिव प्रताप नायक, शैतान नायक, पप्पू देवड़ा आदि मौजूद थे।

यहथे मौजूद : सामूहिकविवाह सम्मेलन में युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास नायक, सरपंच ओमप्रकाश बागड़ी, दीनदयाल उपाध्यय, नायक समाज पाली जिलाध्यक्ष मूलाराम पांचेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल अडिया, मनोहरसिंह खींची, जगदीशप्रसाद वैष्णव आदि मौजूद थे।

बर. बिराटिया कलां में सामूहिक विवाह के दौरान मौजूद दुल्हनें।