News

13 मई को गर्मी का 8 साल का रिकॉर्ड टूटा, न्यूनतम पारा 29 डिग्री पार पहुंचा

जिलेमें लगातार पड़ रही भीषण गर्मी का असर शनिवार को भी बरकरार रहा। जिला मुख्यालय पर दिन का पारा शुक्रवार के मुकाबले 0.4 डिग्री बढ़कर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मई के दूसरे पखवाड़े में गर्मी के तेवर ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। जिला मुख्यालय पर पारा लगातार 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिला मुख्यालय पर तेज धूप के कारण दोपहर में लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित है। सुबह से ही गर्मी के तेवर काफी तीखे नजर आए। दोपहर बाद तो गर्मी के कारण सड़कें सूनी नजर आईं। इक्का-दुक्का वाहन चालक भी गर्मी से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए हुए थे।

दोपहर

3 बजे

दोपहर

1 बजे

दोपहर

12 बजे

सवेरे

11 बजे

सवेरे

10 बजे

सवेरे

9 बजे

हर घंटे बढ़ता गया तापमान

गर्मीके तेवर शनिवार सवेरे से ही तेज नजर आए। दिन में हर घंटे तापमान बढ़ता गया, जो दोपहर 3 बजे 44 पर पहुंच गया। लगातार दो घंटे तक तापमान 44 डिग्री पर ही रहा। इसके बाद शाम होने पर तापमान थोड़ा कम हुआ।

वर्ष न्यून. अधि.

201022.6 41.1

2011 23.8 41.2

2012 22.6 42.3

2013 21.8 41.4

2014 18.6 39.6

2015 24.6 44.6

2016 28.0 44.0

2017 29.6 44.0

स्कूलों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शौचालय तो हैं, लेकिन बाथरूम कहीं नहीं

शिक्षाविभाग की ओर से 15 मई से 17 जून तक शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम तो तय कर लिया, लेकिन शिविर स्थलों पर अव्यवस्थाओं की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा। एक तरफ शिक्षक ग्रीष्मावकाश का हवाला देते हुए आवासीय शिविर का विरोध कर रहे हैं, वहीं विभाग की ओर से शिविर को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। हैरत की बात तो यह है कि विभाग ने जिन स्कूलों को आयोजन स्थल बनाया गया है उन स्कूलों में शौचालय की तो व्यवस्था है, लेकिन नहाने की सुविधा नहीं होने से महिला शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर महिला शिक्षक अपने संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बात तो पहुंचा रही है, लेकिन इसे लेकर विभाग खुद असमर्थ है।

तीनचरणों में होंगे जिले में शिविर

शिक्षाविभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 से 20 मई, 22 से 27 मई 29 से 3 जून तक तीन चरणों में आवासीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के करीब 5 हजार शिक्षक भाग लेंगे। इसमें एक ही शिविर स्थल पर चार विषयों का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा।

एकस्थल पर 100 शिक्षक रहेंगे

जिलेके दस ब्लॉकों में आयोजित होने वाले इन आवासीय शिविरों में एक शिविर स्थल में 100 शिक्षक रहेंगे। इनमें करीब 20 शिक्षिकाएं भी एक शिविर में रहेंगी। उनके लिए सुबह नहाने को लेकर कोई सुविधाएं नहीं है। हालांकि एक दो स्थानों पर छात्रावासों में शिविर स्थल होने के चलते उन शिविरों में रहने वाले संभागियों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी।

^आवासीय शिविर को लेकर महिला शिक्षिकाओं के बार-बार पत्र रहे हैं। उनको शिविर में रहने को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए था। -अमरजीतसिंहराठौड़, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ राष्ट्रीय

^शिविर में किसी भी शिक्षक को परेशानी नहीं होगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महिला शिक्षिकाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अगर कोई परेशानी होती है तो तुरंत ही समाधान किया जाएगा। -गोरधनलालसुथार, डीईओ, प्रारंभिक

इन स्थानों पर शिविरों का आयोजन

जैतारण: जैतारणलांबिया

रायपुर: बरपिपलियां

रोहट: जेतपुररोहट

बाली: बालीबेड़ा

सुमेरपुर: सुमेरपुरदुजाना

पाली: खैरवागुंदोज

मारवाड़जंक्शन : सिणगारीदेवली आऊवा

सोजत: सांडियासोजत

रानी: खौड़बिजोवा

देसूरी: नोडलसादड़ी।

जिले की 10 और पीएचसी को सरकार बनाएगी आदर्श

चिकित्साएवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार की आदर्श पीएचसी योजना के दूसरे चरण में इस बार जिले के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा। ओपीडी और संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के साथ आमजन को इससे काफी राहत मिलेगी। सीएमएचओ डाॅ. एसएस शेखावत ने बताया कि पीएचसी पर बनने वाले आदर्श अस्पताल में ओपीडी के अलावा भर्ती करने तथा संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आमजन को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि योजना के पहले चरण में 15 अगस्त 2016 को भी जिले के दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आदर्श पीएचसी के रूप में चयन किया गया था।

अलगहोगा ड्रेस कोड : आदर्शपीएचसी होने पर विभाग के कार्यक्रमों योजनाओं के तहत दी जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर की सभी सुविधाएं यहां मिलेंगी। इसके अलावा यहां पैरामेडिकल स्टाफ का ड्रेस कोड भी निर्धारित किया जाएगा। आदर्श पीएचसी की साफ-सफाई रंग-रोगन के लिए भी बजट जारी किया जाएगा। इसके अलावा इन पर चिकित्सक सहित पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ रिक्त पदों को भरा जा रहा है। यहां मरीजों उनके परिजनों की सुविधा के लिए बैंच-कुर्सियों की भी व्यवस्था की जा रही है।

इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बनाया जाएगा आदर्श

सीएमएचओडाॅ. शेखावत ने बताया कि आदर्श पीएचसी योजना के द्वितीय फेज में जिले के पाली ब्लाॅक में खैरवा, लाम्बिया पीएचसी, रानी ब्लाॅक में खिंवाड़ा, बाली ब्लाॅक में चामुंडेरी लुणावा, रायपुर ब्लाॅक में बर, सोजत ब्लाॅक में अटपड़ा धाकड़ी, सुमेरपुर में चाणोद तथा जैतारण ब्लाॅक में आनंदपुर कालू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा।

सोजत में 4 लाख के चोरी हुए बैग का नहीं लगा सुराग

शहर में गुरुवार को पाली रोड स्थित एक फोटोकॉपी की दुकान से एक बुजुर्ग का 4 लाख रुपए भरा बैग गायब करने वाले चोरों का शुक्रवार तक पता नहीं चल पाया। इससे शहर के नागरिको में रोष व्याप्त है। ज्ञात रहे कि कि गुरुवार को चांग निवासी पीरूसिंह अपने घर में निर्माण कार्य शादी होने के कारण मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक से 4 लाख निकाले थे। इसके करीब दो घंटे बाद वह फोटोकॉपी की दुकान पर फोटोकॉपी करवाने गया था। वहां पर चोरों ने मौका पाते ही ध्यान भटका कर 4 लाख से भरा बैग उड़ा लिया। बाद में पुलिस ने मौका मुआयना कर नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन चोर तब तक भाग चुके थे। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को बैंक में 15-16 साल का एक संदिग्ध लड़का दिखाई दे रहा है। ऐसा ही संदिग्ध लड़का पीडि़त के साथ फोटोकॉपी की दुकान में आते समय घुसा था, लेकिन पुलिस अभी तक इसकी कोई पहचान नहीं कर पाई

नाकाबंदी के दौरान कंठी लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

जैतारणथाना क्षेत्र के मेगा हाइवे पर स्थित आगेवा चौराहा पर पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान कंठी लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार एसपी दीपक भार्गव के निर्देशानुसार नकबजनों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत वृत्ताधिकारी वीरेंद्रसिंह

राठौड़और टीम प्रभारी देरावर सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में जैतारण थाना प्रभारी छगनलाल डांगी और उनकी टीम की ओर से मेगा हाईवे पर आगेवा चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी।

इसपर वहां से सिसरवादा निवासी संदीपसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने तत्परता से उसे दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। संदीपसिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने विश्वकर्मा कॉलोनी सोजत रोड निवासी अपने दोस्त रमेश कुमार पुत्र मोहनलाल भाट के साथ मिलकर अप्रैल 15 में कुशालपुरा में मेगा हाईवे के पास किशनदास महाराज की कुटिया के पास एक महिला की कंठी लूटी थी। इस पर पुलिस ने संदीपसिंह को कंठी लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।