News

प्रशिक्षण शिविर का किया विरोध

सोजत | स्थानीयकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को लेकर शिक्षकों ने अपना विरोध जताया। नाराज शिक्षकों ने विद्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए आवासीय शिविरों के आयोजन को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि रात्रिकालीन आवासीय शिविरों को गैर आवासीय किया जाए। इसको लेकर उन्होंने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नाहरसिंह राठौड़ को भी अपनी बात कहीं।

एबीवीपी का सामाजिक अनुभूति का द्वितीय चरण 20 से 25 मई तक

अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का द्वितीय चरण 20 से 25 मई तक चलाया जाएगा। छात्रनेता सूरजपालसिंह मेवाड़ा ने बताया कि 20 मई को केंद्रों पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रखा जाएगा। 25 मई को अनुभव कथन रखा जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक कार्तिकसिंह राजपुरोहित को प्रमुख सहप्रमुख विक्रमसिंह सोलंकी तखतगढ़ और खुशवीरसिंह राजपुरोहित को सोजत का प्रमुख मनाया गया है। तखतगढ़ को द्वितीय चरण का केंद्र बनाया गया है। जहां से कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जाएगा। जो गांवों में जाकर वहां की समस्याओं एवं सुविधाओं रहन सहन खानपान और जीवन यापन की शैली की अनुभूति करेंगे।

सोजत में सांड की चपेट में आने से वृद्ध घायल

बेसहारा मवेशियों को नहीं पकड़ने पर करेंगे आंदोलन

 सोजत

स्थानीयसिंघाडिय़ों के बास में रविवार सायं सांड की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध को सोजत के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघाडिय़ों का बास निवासी वयोवृद्घ समाजसेवी पूसाराम सिंघाडिय़ा रविवार सायं अपने घर से बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान पर रहे थे। इस दौरान सांड ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बेसहारामवेशियों से आमजन परेशान

सोजतमें बेसहारा मवेशियों से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बस स्टैंड, राजपोल गेट, मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहों पर बेसहारा मवेशियों का झूंड लगा रहता है। नागरिकों ने बताया कि शीघ्र बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

इस बार सोजत नहीं आएगी सेना की कैंटीन

सोजत  | प्रतिमाहपूर्व सैनिकों को स्मार्ट कार्ड के आधार पर आवश्यक घरेलू उपयोग के सामान का वितरण करने वाली सेना की कैंटीन इस माह सोजत नहीं आएगी। यह जानकारी पूर्व सैनिक संगठन के सचिव अशोक सैन ने दी है। उन्होंने बताया कि अगले माह कैंटीन बुलाने के लिए रेजिवेंट स्टेशन हैड क्वार्टर के अधिकारियों से पत्र व्यवहार कर उन्हें भेजने के लिए निवेदन किया जाएगा।

सोजत में ई-मित्र पर रेलवे पुलिस की कार्रवाई

सोजत | रेलवेकी बिना स्वीकृति के संचालित शहर के एक ई-मित्र की दुकान पर रविवार को रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए संचालक का कम्प्यूटर जब्त कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सोजत रोड आरपीएफ प्रभारी अजयकुमार ने बताया कि ई-मित्र संचालक विशाल को बिना किसी रेलवे की अधिस्वीकृति के बावजूद फर्जी आई-डी के आधार पर अलग-अलग जगहों से रेलवे के तत्काल ऑनलाइन टिकट निकाल कर उसे ऊंचे दामों में ग्राहकों को बेचने के आरोप में उसका कम्प्यूटर सहित रिकाॅर्ड जब्त कर हिरासत में लिया है।