News

मेंहदी का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बहुत फायदेमंद

mehandi powder

मेंहदी का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बहुत फायदेमंद


आमतौर पर लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए ही मेंहदी लगाते हैं। पर मेंहदी केवल बालों को कलर करने के काम ही नहीं आता है। यह एक औषधि की तरह भी काम करती है।

यह डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी दूर करती है। अगर आपके बालों में भी रूसी है तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। मेंहदी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है। तो आइए हम बताते है आपको बालों में मेहंदी लगाने के और भी कई फायदे।

1-बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर मेंहदी


बालों को कंडीशन करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने, मजबूत हो जाते हैं। यह आपके बालों के रूखे क्यूटिकल्स को नरम बनाती है। साथ ही उनमें चमक भी लाती है।
mehandi

2- बालों को करे लंबा


मेंहदी के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे होते हैं। इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।

baalo ki dekhbhal


3- रुसी करे दूर


रुसी से बचने के लिए आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अब एक अलग बर्तन में मेहंदी डाले। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की कुछ बुंदे मिलाएं। उसके बाद इसे आप अपने सर में लगाए इससे आपकी रुसी की स्या दूर हो जएगी।

mehandi powder

4- प्राकृतिक रूप से रंगे बालों को मेहंदी का सर्वाधिक प्रयोग बालों को रंगने के लिए किया जाता है। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से रंग जाते है। मेहंदी को बालों में लगाने से आपके बाल चमकदार हो जाते है। सबसे खास बात यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।



5- बालों को बनाए मजबूत जैसे की हमने आपको बताया की मेहंदी से बालों का झड़ना भी रोका जा सकता है क्योकि ये हमारे बालो की जड़ो को मजबूत करता है। मेहंदी हमारे बालों को बाहरी पोषण देने के साथ साथ उन्हें अंदर से भी मजबूत करती है।

[...]

read more

सोजत चिकित्सालय में चार्जिंग पर लगा डॉक्टर का आईफोन ले भागा युवक, डॉक्टर पीछे दौड़े लेकिन पकड़ नहीं पाए

govt hospital sojat

घटना के बाद डॉक्टर भी तुरंत उसके पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक वह भाग चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज कुमार का क्लिनिक मारवाड़ जंक्शन में हैं। रविवार देर रात्रि उनकी प|ी के स्थानीय अस्पताल में डिलीवरी होने के लिए वे अस्पताल में रुके हुए थे। रात्रि में देर हो जाने के कारण वे एक वार्ड में आकर सो गए। इससे पूर्व उन्होंने सामने लगे बिजली बोर्ड पर अपना मोबाइल आईफोन चार्ज में लगा दिया। सोमवार तड़के करीब 5 बजे एक व्यक्ति उनका मोबाइल लेकर भाग गया। नींद खुली तो डॉक्टर उसके पीछे दौड़े लेकिन वह भाग गया।

[...]

read more

सोजत में गैस सिलेंडर में भभकी आग, दमकल के अभाव में टॉयलेट क्लीनर मशीन से पाया काबू

sojat

शहर के कोट का मोहल्ला स्थित किले की घाटी के पास शुक्रवार को एक रहवासी मकान में सुबह करीब 11 बजे भोजन बनाते समय गैस टंकी लीकेज होने से उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही समय में पूरी रसोई को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर में रखी वॉशिंग मशीन व अन्य घरेलू चीजें चल गई। इस घटनाक्रम के दौरान करीब पौन घंटे तक आसपास में अफरा तफरी का माहौल रहा। इसके बाद अंजुमन बैतुलमाल के पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल कुरैशी व यासीन शाह ने हिम्मत दिखाते हुए जलती हुई टंकी को घर से बाहर ले जाकर एक तरफ पटक दिया। वहीं नगर पालिका से टॉयलेट क्लीनर मशीन में भरे पानी से आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो टंकी में विस्फोट होने पर बड़ा हादसा सामने आ सकता था। इस दौरान पूर्व पार्षद तिलक वैष्णव, कानसिंह राठौड़, राजू ने भी तत्परता दिखाते हुए कई घरेलू सामान को जलती आग में से बाहर निकाल कर उसे बचा लिया।

 

दोनों फायर ब्रिगेड खराब, टॉयलेट क्लीनर मशीन आ रही आग बुझाने के काम

सोजत नगर पालिका का अग्निशमन बेड़ा लम्बे समय से खस्ता हाल में है। पुरानी बड़ी वाली फायर बिग्रेड पिछले दो साल से कंडम घोषित हो चुकी है। इसके बाद यहां छोटी फायर बिग्रेड लाई गई वह भी काफी समय से खराब पड़ी है। हालात यह है कि सोजत जैसे बड़े शहर में आग बुझाने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है। इसी कारण शुक्रवार को कोट के मोहल्ले में गैस टंकी भभकने पर मजबूरीवश टॉयलेट क्लीनर मशीन से आग बुझानी पड़ी।

सोजत शहर में जीप चोरी के आरोपियों को पकड़ने की मांग

car chor

सोजत | शहर के शिव कॉलोनी में दो दिन पूर्व घर के बाहर खड़ी पिकअप की चोरी के बाद उस इलाके में लगातार हो रही चोरियों के विरोध में गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। दो-तीन माह पूर्व भी एक व्यक्ति की पिकअप इसी तरह रात्रि में चोरी हो गई थी। दो माह पहले इसी क्षेत्र में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए नकबजनी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद मंगलवार रात्रि को घर के बाहर खड़ी डायाराम माली की पिकअप को देर रात्रि चोर चुरा कर ले गए। इन घटनाओं के बाद कॉलोनीवासियों में रोष है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए तथा होमगार्ड भी तैनात हो।

सोजत में हंगामे के दूसरे दिन पहुंचे एसडीएम, पालिकाध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, विधायक आगरी को जिम्मेदार ठहराया

शहर की नगर पालिका में बुधवार सायं पट्टे देने की बात को लेकर मचे बवाल के बाद गुरुवार को उपखंड अधिकारी अयूब खान पट्टे व भवन निर्माण के साथ रूपांतरण के कार्यों की शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने करीब 4 घंटे तक 102 लोगों के आवेदन स्वीकार किए तथा उनकी फाइलों का अवलोकन किया। इस दौरान पालिका के वरिष्ठ लेखाकार विजयराज मोहिल भी मौजूद थे। एसडीएम ने 102 फरियादियों की सूची को उनके दस्तावेजों के साथ कलेक्टर के पास मार्गदर्शन के लिए भिजवा दिया। वहीं पालिकाध्यक्ष व [...]

read more