News

देर रात तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश

सोजत | देर रात तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश तेज अंधड़  से चारो और मिटटी फेलने के कारण हाइवे पर रुके रहे वाहन

फिर हुई बारिश

नगरपालिका सोजत नये वाहनों की पुजा कर की स्वच्छ सोजत की शुरुआत

नगरपालिका सोजत | सफाई अभियान के चलते आज सोजत में  नये  वाहनों को लाया गया जिनकी सहायता से हमारे सोजत को  स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का  कार्य होगा |

विधायकसंजना आगरी  ने वाहनों की पुजा कर किया रवाना

सोजत | विधायकसंजना आगरी ने मंगलवार को सोजत नगर पालिका में नई जेसीबी मशीन के अलावा स्वस्थ भारत मिशन के तहत आए कचरा संग्रहण टेंपो सेफ्टी टैंक सफाई मशीन का चेयरमैन मांगीलाल चौहान की उपस्थिति में उद्‌घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोजत नगर पालिका में शहर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। बाद में सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षदों को अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा मिशन के तहत साफ-सफाई करवाने की बात कहीं

मेरिट जारी नहीं करने के बोर्ड के निर्णय से सबसे बड़ी राहत सरकारी स्कूलों को, खामियों पर पर्दा निजी स्कूलों से पिछड़कर भी रिजल्ट सुधरने के दावे

 

माध्यमिकशिक्षा बोर्ड, अजमेर ने सोमवार को पहली बार बिना मेरिट लिस्ट जारी किए एक साथ 12वीं के विज्ञान वाणिज्य संकाय के रिजल्ट जारी कर दिए। पाली जिला कॉमर्स में पिछले साल के मुकाबले 20 स्थान पिछड़कर प्रदेश में 24वें पर पहुंच गया तो विज्ञान में दो स्थानों के सुधार के बावजूद 25वें स्थान पर रहा। विज्ञान वर्ग में जिले का रिजल्ट 86.90 फीसदी तो वाणिज्य वर्ग में 88.62 फीसदी रहा। दोनों विषयों के परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी। दोनों ही संकायों में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं 90 फीसदी अंकों के आंकड़े को छूने में निजी स्कूलों से बहुत पीछे रहे। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 88.90 प्रतिशत रहा, वहीं छात्रों का परिणाम 85.99 प्रतिशत रहा। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 93.04 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी। वाणिज्य में छात्र 86.85 प्रतिशत के साथ एक बार फिर से छात्राओं से पिछड़ गए।

सिणगारीस्कूल का रिजल्ट जीरो

{राउमाविसिणगारी – 00 प्रतिशत

{राउमावि कोलीवाड़ा – 25.67 प्रतिशत

{राउमावि पालड़ी रोड – 50 प्रतिशत

{राउमावि बांकली – 50 प्रतिशत

{राउमावि बलाना- 25 प्रतिशत

{राउमावि सादड़ी- 47 प्रतिशत

{राउमावि लाताड़ा – 14.29 प्रतिशत

{राउमावि रोहट – 39 प्रतिशत

इसलिएपिछड़े सरकारी स्कूल- साइंसके 200 में से 75 व्याख्याताओं के पद रिक्त। कई स्कूलों में एक भी नहीं।

जिलेके 5 सरकारी 7 निजी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत

इन सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी

1.राउमाविबूसी 2.राउमावि सांडिया 3.राउमावि गुंदोज 4.राउमावि कुलथाना 5.राउमावि मांडा

7निजी स्कूलों के सौ फीसदी छात्र उत्तीर्ण

1.सरस्वती विद्या मंदिर, पाली 2. भारतीय विद्या मंदिर, पाली 3. उदय बाल मंदिर, नाणा 4. महावीर स्कूल, रानी 5. मरुधर बालिका स्कूल, रानी 6. राज पब्लिक स्कूल, सोजत 7. मरुधर केसरी स्कूल, राणावास

……………………………………………………………………………………………………..

वाणिज्य में 5 सरकारी स्कूलों 17 निजी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत

5 सरकारी स्कूल शत परिणाम

1. राउमावि आनंदपुर कालू

2. राउमावि जैतारण

3. राबाउमावि जैतारण

4. राउमावि रायपुर

5. राउमावि बेड़ा

निजी स्कूल

1. गणेश विद्या मंदिर, पाली

2.आउटरीच मिशन, पाली

3. कात्यायनी स्कूल, पाली

4. सरस्वती विद्या मंदिर, पाली

5. ताड़केश्वर बालिका विद्या मंदिर, पाली

6.लोढा बाल निकेतन, पाली

7. विजय आदर्श पाली

8. भारतीय विद्या मंदिर पाली

9. नालंदा स्कूल, पाली

10 इम्मानुअल मिशन फालना

11. नोबल स्कूल, जैतारण

12. बिडला इंटरनेशनल, सोजत

13. नाकोड़ा स्कूल, सोजत

14. उदय बाल मंदिर नाणा

15 मरुधर बालिका विद्यावाड़ी स्कूल, रानी

16. विश्व भारती स्कूल नाडोल

17 विश्वदीप स्कूल जाडन

इसलिए पिछड़े सरकारी स्कूल-

69 व्याख्याताओं में से 22 पद रिक्त

बेटियों का रिजल्ट 6.19 फीसदी ज्यादा

वाणिज्यवर्ग में जहां कुल परिणाम 88.62प्रतिशतरहा। वही बेटियों का कुल परिणाम 93.04प्रतिशतरहा जो बेटों से 6.19प्रतिशतअधिक है। बेटों का परिणाम 86.85प्रतिशतही रहा। जाे कुल परिणाम से भी 2प्रतिशतकम हैं।

परीक्षा में बैठे विद्यार्थी : 1,511,उत्तीर्ण: 1339(छात्र-938,छात्राएं401)प्रथमश्रेणी: 751,द्वितीय- 538,तृतीय,48

एक भी छात्रा थर्ड डिवीजन नहीं {विज्ञानवर्ग में जहां 1145छात्राएंउत्तीर्ण हुई। इसमें से प्रथम श्रेणी में 900द्वितीयश्रेणी में 245छात्राएंउत्तीर्ण हुई। इस प्रकार से एक छात्रा तृतीय श्रेणी या केवल पास नहीं हुई।

कुल परीक्षार्थी बैठे 4,614,उत्तीर्ण4,005(2860छात्र, 1145छात्राएं)

प्रथमश्रेणी : 2840,द्वितीय1154तृतीयश्रेणी 02

पिता की मदद : सोमवारको रिजल्ट आया तो नोबल स्कूल फालना के छात्र प्रवीण कुमार सादड़ी में अपने मैकेनिक पिता का हाथ बंटा रहा था।

अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सोजत | समीपवर्तीचामडिय़ाक ग्राम के लोगों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चामडिय़ाक ग्राम की गोचर भूमि में कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने उसे तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। भाजपा नेता कन्हैयालाल आेझा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गोचर भूमि में हमेशा गांव के गोवंश चरते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने मौका पाकर इस जमीन पर अपना डेरा जमा लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

सांडिया में आवासीय शिविर शुरू

सोजत | समीपवर्तीसांडिया ग्राम के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसआईक्यूई का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ। प्रधानाचार्य चूनाराम मकवाना ने बताया कि शिविर में 78 संभागी भाग ले रहे है। जिसके तहत जिलाप्रभारी डॉ स्नेहलता शर्मा ने सोमवार को शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाआें पर संतोष जताया।