जिले में लगातार दूसरे दिन रात ठीक 10 बजे अंधड़ और उसके बाद बारिश, बिजली गुल
भीषणगर्मी की मार झेल रहे लोग बुधवार रात को लगातार दूसरे दिन चली धूल भरी हवाओं से भी परेशान रहे। तेज हवाओं से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, समारोह के लिए लगाए गए टेंट और दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनर भी टूटकर गिर गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमकती रही। वहीं जिले में देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को जिले में तेज आंधी चलने से कई जगहों पर कांटों की बाड़ भी खेतों में दूर-दूर तक बिखर गई। कई जगह रास्तों के बीच कांटे बिखर जाने से वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी हुई। तेज हवा चलने के बावजूद पारे में कमी नहीं हुई तथा बुधवार को तेज धूप ने लोगों को झुलसा दिया। दिन के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान बढ़ने से दोपहर में पड़ी भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल रहे।
शादीका गिरा टेंट, बोर्ड गिरे
जिलेमें रात को चली तेज धूल भरी आंधी से कई जगह पर शादी समारोह के लिए लगा टेंट फट गया। जिले में कई जगहों पर दुकानों के बाहर लगे बोर्ड बैनर भी नीचे गिरे दिखाई दिए। बांकली में अंधड़ से बिजली के तार गिर। वहीं मारवाड़ जंक्शन में दूसरे दिन भी बिजली बंद रही।
नयागांव में चद्दर उड़े : बांता.निकट के नयागांव में एक मकान के चद्दर उड़ गए। इससे महिला को चोट लगी। कई गांवों में तो दूसरे दिन भी बिजली बंद रही।
लाइनठीक कर रहे हैं ^ मंगलवाररात तेज आंधी के कारण 11 केवी की लाइन में फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई बंद है। लाइन ठीक की जा रही है। उसके बाद सप्लाई शुरू होगी। -रघुवीरसिंहहाडा, सहायकअभियंता, खारची
आंधी से बिजली के तार गिरे
बांकली.आंधी से गांव के निकट खिवांदी बस स्टैंड के समीप जैन मंदिर के सामने नीम के पेड़ गिरने से पास से गुजर रही बिजली की लाइन के तार टूटकर गिर गए। इससे बिजली बंद रही।
घाणेराव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
घाणेराव.कस्बे में मंगलवार की रात्रि में अंधड़ से 220 केवी बिजली लाइनों के टकराने से आग लग गई कुछ समय के लिए आगे की लपटे उठने लगी। वहीं कांटों की बाड़ में भी आग लग गई, जिससे चारा भी जलना शुरू हो गया। आग को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे टैंकरों से बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान भरतसिंह देवल उपसरपंच,मांगीलाल सुथार,पर्वतसिंह देवल आदि उपस्थित थे।
सेंदड़ा में जीएसएस में शाॅर्ट सर्किट से 14 घंटे बिजली बंद
सेंदड़ा।कस्बे में स्थित जीएसएस मेें लगे ट्रांसफार्मर दो जगह लाइनों में शार्ट सर्किट होने से क्षेत्र में करीब चौदह घंटे बिजली गुल रही। जिससें आमजन को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात्रि को करीब नौ बजे तेज हवा धूल भरी आंधी के दौरान सेंदड़ा ब्यावर के बीच वन क्षेत्र के एक पोल में शार्ट सर्किट सेंदडा जीएसएस में लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो गई। सेंदड़ा,गिरी,काणूजा,चांग,सराधना जीएसएस से जुड़े गांवों में बुधवार को प्रातः करीब ग्यारह बजे बिजली सुचारू हुई। मुख्य बाजार में तो दिन भर बिजली का आंख मिचौली का दौर चलता रहा। गुल बिजली होने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पडा।
बुधवार रात आए तेज अंधड़ के बाद सोजत बाईपास स्थित चूड़ी फैक्ट्री में चिंगारी से आग लग गई। वक्त पर आई बािरश की मदद से दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया।
बिजली बंद {अंधड़सेकई गांवों में मंगलवार रात से ही बिजली बंद है। वहीं मारवाड़ जंक्शन में तो बुधवार दूसरे दिन भी बिजली बंद रही। बांकली में तो बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए। वहीं घाणेराव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
कारण {मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा के कम दबाव के कारण ऐसा हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
आगे क्या : अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना
अभीगर्मी अपने पूरे चरम पर है। 20 मई से राहत मिलने की संभावना है। 20 से 22 मई तक तीन दिनों तक आंधी बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा पारा 47 से 48 डिग्री तक जा सकता है।