News

जिले में लगातार दूसरे दिन रात ठीक 10 बजे अंधड़ और उसके बाद बारिश, बिजली गुल

भीषणगर्मी की मार झेल रहे लोग बुधवार रात को लगातार दूसरे दिन चली धूल भरी हवाओं से भी परेशान रहे। तेज हवाओं से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, समारोह के लिए लगाए गए टेंट और दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनर भी टूटकर गिर गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमकती रही। वहीं जिले में देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को जिले में तेज आंधी चलने से कई जगहों पर कांटों की बाड़ भी खेतों में दूर-दूर तक बिखर गई। कई जगह रास्तों के बीच कांटे बिखर जाने से वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी हुई। तेज हवा चलने के बावजूद पारे में कमी नहीं हुई तथा बुधवार को तेज धूप ने लोगों को झुलसा दिया। दिन के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान बढ़ने से दोपहर में पड़ी भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल रहे।

शादीका गिरा टेंट, बोर्ड गिरे

जिलेमें रात को चली तेज धूल भरी आंधी से कई जगह पर शादी समारोह के लिए लगा टेंट फट गया। जिले में कई जगहों पर दुकानों के बाहर लगे बोर्ड बैनर भी नीचे गिरे दिखाई दिए। बांकली में अंधड़ से बिजली के तार गिर। वहीं मारवाड़ जंक्शन में दूसरे दिन भी बिजली बंद रही।

नयागांव में चद्दर उड़े : बांता.निकट के नयागांव में एक मकान के चद्दर उड़ गए। इससे महिला को चोट लगी। कई गांवों में तो दूसरे दिन भी बिजली बंद रही।

लाइनठीक कर रहे हैं ^ मंगलवाररात तेज आंधी के कारण 11 केवी की लाइन में फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई बंद है। लाइन ठीक की जा रही है। उसके बाद सप्लाई शुरू होगी। -रघुवीरसिंहहाडा, सहायकअभियंता, खारची

आंधी से बिजली के तार गिरे

बांकली.आंधी से गांव के निकट खिवांदी बस स्टैंड के समीप जैन मंदिर के सामने नीम के पेड़ गिरने से पास से गुजर रही बिजली की लाइन के तार टूटकर गिर गए। इससे बिजली बंद रही।

घाणेराव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

घाणेराव.कस्बे में मंगलवार की रात्रि में अंधड़ से 220 केवी बिजली लाइनों के टकराने से आग लग गई कुछ समय के लिए आगे की लपटे उठने लगी। वहीं कांटों की बाड़ में भी आग लग गई, जिससे चारा भी जलना शुरू हो गया। आग को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे टैंकरों से बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान भरतसिंह देवल उपसरपंच,मांगीलाल सुथार,पर्वतसिंह देवल आदि उपस्थित थे।

सेंदड़ा में जीएसएस में शाॅर्ट सर्किट से 14 घंटे बिजली बंद

सेंदड़ा।कस्बे में स्थित जीएसएस मेें लगे ट्रांसफार्मर दो जगह लाइनों में शार्ट सर्किट होने से क्षेत्र में करीब चौदह घंटे बिजली गुल रही। जिससें आमजन को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात्रि को करीब नौ बजे तेज हवा धूल भरी आंधी के दौरान सेंदड़ा ब्यावर के बीच वन क्षेत्र के एक पोल में शार्ट सर्किट सेंदडा जीएसएस में लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो गई। सेंदड़ा,गिरी,काणूजा,चांग,सराधना जीएसएस से जुड़े गांवों में बुधवार को प्रातः करीब ग्यारह बजे बिजली सुचारू हुई। मुख्य बाजार में तो दिन भर बिजली का आंख मिचौली का दौर चलता रहा। गुल बिजली होने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पडा।

बुधवार रात आए तेज अंधड़ के बाद सोजत बाईपास स्थित चूड़ी फैक्ट्री में चिंगारी से आग लग गई। वक्त पर आई बािरश की मदद से दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया।

बिजली बंद {अंधड़सेकई गांवों में मंगलवार रात से ही बिजली बंद है। वहीं मारवाड़ जंक्शन में तो बुधवार दूसरे दिन भी बिजली बंद रही। बांकली में तो बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए। वहीं घाणेराव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

कारण {मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा के कम दबाव के कारण ऐसा हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

आगे क्या : अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना

अभीगर्मी अपने पूरे चरम पर है। 20 मई से राहत मिलने की संभावना है। 20 से 22 मई तक तीन दिनों तक आंधी बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा पारा 47 से 48 डिग्री तक जा सकता है।

अंधड़ ने फूंकी चूड़ी फैक्ट्री, लेकिन उसी ने बचाया पेट्रोल पंप, वक्त पर आई बारिश से आग पर काबू

बुधवाररात शहर में आया तेज अंधड़ एक फैक्ट्री के लिए आफत बन गया। सोजत बाईपास स्थित किसान केसरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित चूड़ी बनाने के मैटेरियल की फैक्ट्री में भट्‌टी से उठी चिंगारी से केमिकल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। अंधड़ की स्पीड के साथ ही आग विकराल होती गई और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि अंधड़ की दिशा विपरीत रही और फैक्ट्री के सामने ही रोड के दूसरी तरफ पेट्रोल पंप सुरक्षित रहा। इससे बड़ी राहत बारिश से मिली। सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई तो आधा घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के अनुसार करीब 10 बजे पेट्रोल पंप के सामने स्थित मुमताज अहमद की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल से चूड़ी बनाने का रॉ मैटेरियल तैयार होता है। वहां चल रही भट्‌टी से कोई चिंगारी उठी और पास ही रखे केमिकल तक पहुंच गई। इससे केमिकल धधक गया। तेज अंधड़ के कारण चंद मिनटों में ही आग की लपटों में बदल गई। सदर थाना प्रभारी देरावरसिंह सोढ़ा काेतवाल अमरसिंह रतनू ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्था को संभाला। दमकल की सहायता से अाग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग से करीब 4 लाख का माल जलकर राख हो गया।

दूर-दूरतक नजर रही थी आग की लपटें

आग लगने के दौरान ही तेज अंधड़ आने से आग की लपटें ज्यादा हो गई। दूर-दूर तक आग की लपटें ही नजर रही थी। आग से केमिकल के ड्रम के साथ-साथ तैयार माल भी जलकर राख हो गया। पुलिस स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की।

शहर में 100 से ज्यादा चूड़ी फैक्ट्रियां, लाखों लीटर केमिकल का रोज उपयोग

चूड़ीउद्योग शहर की पहचान है। घर-घर में चल रहा यह उद्योग शहर के सैकड़ों घरों की आजीविका का साधन है। लेकिन इस उद्योग को सुरक्षित संगठित करने के लिए प्रशासन ने कभी पहल नहीं की। लाखों लीटर केमिकल प्रतिदिन इस उद्योग में काम आता है। ज्यादातर अकुशल मजदूर हैं। इस उद्योग के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण सुरक्षा मापदंड अपनाए जाने की जरूरत है। ताकि लोगों की आजीविका भी चले और वे सुरक्षित भी रहें।

केमिकल, लकड़ियां और प्लास्टिक: आग का पूरा सामान था फैक्ट्री में, बचाव का एक भी साधन नहीं

फैक्ट्रीमें मौके पर लगभग 40 ड्रम मोनोमर एक्रेलिक केमिकल के भरे थे। दो ट्रॉली सूखी लकड़ियां और कई कट्‌टों में तैयार चूड़ी बनाने का तैयार रॉ मैटेरियल था। इसी कारण केमिकल ने आग पकड़ी तो बेकाबू हो गई। मौके पर आग बुझाने के लिए पर्याप्त पानी तक नहीं था। जबकि केमिकल की आग बुझाने के लिए पूरे इंतजाम जरूरी थे।

तीसरीबार फैक्ट्री में आग, पेट्रोल पंप संचालक की शिकायतों की भी अनदेखी कर रहा प्रशासन

किसानकेसरी पेट्रोल पंप के संचालक भंवर चौधरी का का कहना है कि फैक्ट्री में आग की यह पहली घटना नहीं है। तीसरा मौका है। वह इसकी शिकायत भी प्रशासन को कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। निर्धारित सुरक्षा मापदंडों के साथ कोई व्यवसाय करे तो कोई आपत्ति नहीं लेकिन इस कारण पंप स्टाफ की नींद उड़ी रहती है।

गनीमत रही {रोड के दूसरी ही तरफ 200 फीट दूरी पर ही था पेट्रोल पंप, खैरियत रही कि अंधड़ विपरीत दिशा में ही चलता रहा

नहींतो {फैक्ट्रीमें मौजूद 40 ड्रम से ज्यादा केमिकल पूरा आग पकड़ चुका था, दूर-दूर तक लपटें उठी, अंधड़ की दिशा पेट्रोल पंप की तरफ होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था

बारिशबनी मददगार {4दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन इसी बीच हल्की बारिश शुरू हो गई, अंधड़ का वेग भी कम हुआ और करीब आधा घंटे में ही आग पर काबू पा लिया

हाईवे पर ट्रैफिक रोका

पाली-सोजतबाईपास पर प्लास्टिक चूड़ी के पाइप बनाने की फैक्ट्री में बेकाबू हुई आग और सामने ही पेट्रोल पंप के कारण पुलिस ने तत्काल हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। ट्रैफिक को पाली शहर से निकाला गया।

आग की लपटों में घिरी फैक्ट्री, हवा की दिशा के कारण सुरक्षित रहा पेट्रोल पंप।

वैष्णव समाज सोजत पट्टी के शंकरदास अध्यक्ष बंशीदास उपाध्यक्ष बने

वैष्णवसमाज सोजत पट्टी के चुनाव रविवार को धूंधला मार्ग स्थित समाज के भवन में संपन्न हुए।पूर्व अध्यक्ष मंगलदास वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष शंकरदास वैष्णव धूंधला,उपाध्यक्ष बंशीदास वैष्णव मुसालिया,सह उपाध्यक्ष लूणदास बोयल,सचिव शंकरदास वैष्णव पीपलाद, सह सचिव प्रेमदास वैष्णव कंटालिया, कोषाध्यक्ष सुगनदास वैष्णव धूंधला,सह कोषाध्यक्ष मदनदास वैष्णव केलवाद को निर्विरोध चुना गया। साथ ही, 28सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

शिविर में राजस्व वाद मुक्त हुई करमावास पट्टा ग्राम पंचायत

चंडावल | समीपवर्तीग्राम करमावास पट्टा के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान का संयुक्त रूप से शिविर में एसडीएम मुकेश कुमार चौधरी सरपंच सरोज चौहान की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस मौके सोजत एसडीएम मुकेश चौधरी ने करमावास पट्टा के सभी राजस्व मामलों का शिविर में निस्तारण कर ग्राम पंचायत को राजस्व वाद मुक्त घोषित किया गया है। शिविर में कैम्प पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा आबादी क्षेत्र में पट्टा चिंहित कर 143 परिवारों के पट्टे की मिसलें तैयार कर शिविर 31 परिवारों को पट्टे हाथों हाथ वितरण किए गए।

पाली| नगरपरिषद ने मंगलवार को पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर

पाली| नगरपरिषद ने मंगलवार को पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर कार्रवाई शुरू की।  परिषद सीमा क्षेत्र में मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक(संविदा) सुरेशचंद शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक देवाराम ढ़जा ने शहर के पुराना बस स्टैंड, रामलीला मैदान, मस्तान बाबा, सोजत रोड, सोमनाथ मार्ग सूरजपोल से करीब 30 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हिदायत दी।

30 किलोग्राम पॉलीथिन की थैलियां पकड़ी