News

सोजत से सोलर बैटरियां चोरी

सोजत | स्थानीयपाली दरवाजा स्थित एक मकान से चोर बुधवार रात्रि को सोलर बैटरियां चोरी कर फरार हो गया।  पाली दरवाजा के बाहर बेरे पर रहवासी मकान के पास लगी सोलर बैटरियां बुधवार रात्रि चोर चुराकर ले गए। गुरुवार को जब वह मौके पर गया तो बैटरियां वहां से गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

अंधड़ का असर : 1152 शिकायतें मिली कंट्रोल रूम को, 103 पोल धराशायी, 21 ट्रांसफार्मर जले

शहरमें मंगलवार बुधवार को आए अंधड़ से जहां शहर सहित जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से कई इलाकों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इधर, आंधी और बारिश से डिस्कॉम को ट्रांसफार्मर जलने, पोल क्षतिग्रस्त होने और बिजली के तार टूटने से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, जिले में इन दो दिनों में शादी समारोह अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में लगाए टेंट के अलावा दुकानों के साइन बोर्ड टीन शेड भी तेज आंधी से उड़ गए। अंधड़ से गृहणियां भी खासी परेशान रहीं। अंधड़ के कारण शहर में कई इलाकों में जहां 8 से 10 घंटे बिजली गुल रही, वहीं जिले के कई गांवों में तो 16 से 20 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई। इसके चलते आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

इधर,अंधड़ नहीं होने के बाद भी शहर में तीन घंटे गुल रही बिजली : गुरुवारशाम शहर में आंधी चली बूंदाबांदी हुई, फिर भी शहर के कई इलाकों में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि अंधड़ के कारण शहर में शेष|पेज13

कईजगहों पर तेज हवा के कारण हुए लूज प्वाइंट से 7 से 8 जगहों पर फॉल्ट आने से बिजली गुल रही। फॉल्ट ठीक करने के बाद बिजली बहाल की गई।

पालीसहित सोजत मारवाड़ जंक्शन में ज्यादा नुकसान : डिस्कॉमके अधिकारियों की माने तो दो दिन तक अंधड़ से बिगड़े मौसम के कारण सबसे ज्यादा सोजत मारवाड़ जंक्शन के अलावा पाली शहर में नुकसान हुआ है। इसके अलावा सुमेरपुर रानी में पोल टूटने और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से जहां यहां बिजली गुल रही, वहीं इससे डिस्कॉम को भी काफी नुकसान हुआ है।

डिस्कॉमकी टीम दिनभर मरम्मत में जुटी रही : जिलेमें दाे दिन तक लड़खड़ाई बिजली आपूर्ति को सुधारने के लिए डिस्कॉम के अधिकारी गुरुवार को पूरे दिन टीम के साथ ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली के पोल खड़े करने और तारों को जोड़ने में जुटी रही। इधर, बुधवार अंधड़ के कारण शहर के टैगोर नगर मोड़ पर एक बिजली का पोल टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिरने ट्रांसफार्मर जल गया। इसके चलते टैगोर नगर के लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। यहां करीब 10 घंटे बाद बिजली बहाल हुई।

दोदिन तक अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन

-जिले में अनगिनत पेड़ टूटे

– अंधड़ से से 50 से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों में टेंट उड़े

– हाईवे पर आधे से एक घंटे तक चक्के जाम रहे।

– जिले में 200 से अधिक दुकानों मकानों के टीनशेड उड़े

डिस्कॉमको सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

2दिन तक लगातार बारिश अंधड़ आने से डिस्कॉम को करीब 14 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा में विभाग कुछ नहीं कर सकता है। अंधड़ से 103 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 21 ट्रांसफार्मर जल गए। इसके अलावा करीब 300 से अधिक बिजली के तार टूट गए, पूरे दिन कई इलाकों में मैंटिनेंस का कार्य चलता रहा।

– घनश्याम चौहान, एसई डिस्कॉम, पाली

डिस्कॉम का दावा- 14 लाख का हुआ नुकसान

103बिजलीपोल हुए क्षतिग्रस्त

21ट्रांसफार्मरजलकर हुए नष्ट

300सेअधिक बिजली तार टूटे

14लाखका नुकसान हुआ डिस्कॉम को

1152बिजलीसंबंधी शिकायतें हुईं दर्ज

बेहिसाब नुकसान का अंधड़

{जिलेभरमें दो दिन के अंधड़ से गिरे अनगिनत पेड़, टीन-टप्पर और झोंपड़े उड़ने से बेघर हुए सैकड़ों परिवार

{सबसे ज्यादा नुकसान पाली शहर, सोजत मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में

अंधेरे में डूबे गांव-शहर, सोजत में बीएसएनल का टॉवर धराशायी

दोदिन के अंधड़ के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी डिस्कॉम को लेकर हुई। जिले के ज्यादातर गांव-शहरों में हवा चलते ही बिजली कटौती कर दी गई। अंधड़ से विद्युत तंत्र को नुकसान के बाद बुधवार देर रात तक और कहीं-कहीं गुरुवार को भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। कई इलाकों में 16 से 20 घंटे तक बिजली गुल रही।

बुधवार रात आए अंधड़ से सोजत कस्बे में बीएसएनएल का टॉवर भी धराशायी हो गया।

रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी, वाहन चालक परेशान

सोजत रोड | कस्बेके फुलाद मार्ग रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक की मशीन कुछ माह पूर्व लगाई थी, जो खुलने एवं बंद होने में कम समय लेती है। लेकिन गत कुछ दिनों से इस फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण फाटक एक तरफ से ऊपर हो जाती है, लेकिन दूसरी तरफ से ऊपर होती ही नहीं है। गुरुवार को दिन में कई बार यह परेशानी आई। फाटक एक तरफ से ऊपर होते ही उस तरफ के वाहन चालक पटरियों पर पहुंच जाते हैं। वही सामने के वाहन चालक फाटक बंद रहने से वहीं के वहीं खड़े रहते हैं। फाटक को पुन: बंद कर खोलने के दौरान वाहन चालक पटरियों पर ही खड़े रहते हैं। दोनों ओर आमने-सामने वाहनों का जमघट लग जाता है। जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है।

सोजत रोड. तकनीकी खामी के कारण फाटक रही बंद।

तेज अंधड़ से गिरा BSNL का टॉवर बाधित रहेगी सेवाए

सोजत | देर रात आये तेज अंधड़ से सोजत BSNL ऑफिस मे लगा bsnl   का बड़ा वाला टॉवर गिर गया  जिस से कोई

भी किसी प्रकार से चोट ग्रस्त नही हुआ  एवं  टॉवर के गिरने की जोरदार आवाज से आस पास  में रहने  वाले लोगो में डर का माहोल छा गया

और एक महिला के बुरी तरह डर जाने से उसे होस्पीटल ले जाया गया | इस घटना से BSNL की सेवाए कई दिनों तक बाधित रहेगी

साथ ही लगातार दूसरे दिन चली धूल भरी हवाओं से भी परेशान रहे। तेज हवाओं से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, समारोह के लिए लगाए गए टेंट और दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनर भी टूटकर गिर गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमकती रही। वहीं जिले में देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को जिले में तेज आंधी चलने से कई जगहों पर कांटों की बाड़ भी खेतों में दूर-दूर तक बिखर गई।

सियाट गांव में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

समीपके सियाट गांव में बुधवार को सीरवी समाज की नव निर्मित बडेर में आईमाताजी सहित गजानंद,गौरा भैरू, हनुमान, राम, लक्ष्मण, सीता देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सानिध्य में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। आचार्य गजेंद्र दवे, ग्रामाचार्य देवेंद्र व्यास सहित 21 पंडितों ने विधिविधान पूर्वक हवन में पूर्णाहुति सहित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। आयोजन को लेकर अल सुबह से ही बढ़ेर स्थल पर समाज के लोग एकत्रित हुए। धर्मगुरु दीवान के सानिध्य में प्रात: पूजन,मूर्ति पाठ,मूर्ति प्रतिष्ठा,दंड कलश का स्थापन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मगुरु दीवान ने कहा कि जिस स्थान पर देवी-देवताओं की आस्था के साथ नियमित पूजा-अर्चना की जाती है। वहां किसी प्रकार का संकट नहीं रहता खुशी का माहौल रहता है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चुन्नीलाल सीरवी बोरनड़ी ने किया। सामूहिक प्रसादी के साथ गत 9 दिनों से चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का समापन हुआ।

इनकाहुआ सम्मान : समारोहमें सेवानिवृत्त आईजी पुखराज चोयल, पूर्व विधायक देसूरी लक्ष्मी बारूपाल, सियाट सरपंच किरण सोनी, सवराड़ सरपंच कैलाश सांवलोत, मांडा पूर्व सरपंच रणजीतसिंह, सीरवी समाज नशा मुक्ति के राष्ट्रीय संयोजक गोपाराम सीरवी, सांसद पी.पी.चौधरी के प्रतिनिधि सहित देशभर से आए समाज के अध्यक्ष, सचिव, जनप्रतिनिधियाें भामाशाहों का सम्मान किया गया।

इनकारहा सहयोग : सियाटबडेर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यहां चल रहे आयोजन में अध्यक्ष देवाराम सोलंकी, उपाध्यक्ष बाबूलाल आगलेचा, सचिव हिम्मताराम आगलेचा, सह सचिव उम्मेदराम परिहार, कोटवाल भूराराम गहलोत, सह सचिव खेताराम गहलोत, कोषाध्यक्ष लकाराम बर्फा, मिश्रीलाल गहलोत, छोगाराम आगलेचा, हेमाराम गेहलोत आदि ने सहयोग दिया।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हुए कई आयोजन

प्राण-प्रतिष्ठासमारोह में हेलिकाॅप्टर से बडेर सियाट गांव में पुष्पवर्षा की गई। हेलिकाॅप्टर ने सियाट गांव बडेर पर सात बार चक्कर लगाया। पुष्पवर्षा देखने के लिए ग्रामीण मकान की छत्त पर खड़े हो गए। समारोह में कई धार्मिक आयोजन हुए।

सोजत रोड. मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।