News

आनंददायी तरीके से कराए बच्चों को शिक्षण

सोजत | राष्ट्रीयमाध्यमिक शिक्षा अभियान जयपुर के उपनिदेशक महेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चों के शिक्षण अधिगम को बढ़ाने के लिए अध्यापक ऐसा तरीका अपनाए, जिससे बच्चों को शिक्षण में आनंद उत्साह का संचार हो। वे कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षण के लिए कई विधियां चल रही है, लेकिन खास कर छोटे बच्चों के बाल मन को पढ़ाई की ओर लगाने के लिए खेल अथवा वार्तालाप के साथ शिक्षण को कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए अध्यापकों को एक नई संकल्प शक्ति के साथ कार्य करते हुए निरंतर नवाचार प्रशिक्षणों की जानकारी लेना जरूरी है। बीईईओ नाहरसिंह राठौड़ ने कहा कि सीसीई एसआईक्यूई पद्धति की अवधारणा यही है कि बाल शिक्षण को छोटे-छोटे नए तरीकों से प्रयोग में लाकर शिक्षण में नवीनतम प्रयोग हो।

जिले में महिलाओं से गहने लूटने वाली 5 भाइयों की भाट गैंग, दो साल में 37 वारदात कबूली

{हाईवे के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने से पहले ही सदर थाना पुलिस ने धर दबोचा

{सोजतरोड के दो परिवारों के 5 भाइयों की गैंग, पूरे जिले में 37 महिलाओं को अकेली देख गहने-नकदी लूट की वारदात कबूली

पालीजिले में गांव-ढाणियों में कृषि कार्य के सिलसिले में खेतों पर घर बना कर रहने परिवारों की महिलाओं पर हमला कर कंठी, चेन, तिमणिया अन्य गहने लूटने वाला बड़ा गिरोह आखिरकार पाली में सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह पिछले डेढ़-दो साल से पाली जिले में 37 महिलाओं से लूट कर चुका है, जिनमें शामिल गिरोह के आठ शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरोह सरगना सोजतरोड़ का रमेश भाट, शैतान भाट मदन भाट सगे भाई है, जिनके खिलाफ पूर्व से 30 मामले दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी रमेश उर्फ प्रकाश भाट बद्रीलाल भी सगे भाई हैं। वे रमेश, शैतान मदन के चचेरे भाई हैं। सोजतरोड़ के फुलाद रोड पर विश्वकर्मा कॉलोनी में खानाबदोश की तरह डेरा लगा कर रहने वाले इन पांचों भाइयों ने गिरोह बना रखा था, जो स्मैक अन्य ड्रग्स के नशे में पाली जिले में लगातार वारदात कर रहे थे। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गुरुवार रात को सोजत मार्ग पर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में घूम रहे इन बदमाशों को सदर एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा की टीम ने धर दबोचा। इनके कब्जे से डकैती के लिए काम में लेने के लिए लाए गए मिर्ची पाउडर, रस्सी, टेप, लाठी, हॉकी, शेष|पेज18

लगिया,दुपट्टा, चाकू आदी औजार बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी लूट-नकबजनी की वारदात करने वाले भाट गैंग के शातिर लुटेरे हैं।

पालीजिले में 37, जोधपुर मे भी की वारदात : इसगिरोह ने ग्रामीण इलाके में सुनसान इलाके में स्थित कुएं, घरों पर तथा रास्ते जाती हुई अकेली, बूढ़ी औरतों को देखकर जानवर खरीदने, रास्ता पूछने, पानी पीने के बहाने बातों में उलझा कर कंठी अन्य गहने लूटे है। पूछताछ में आरोपियों रानी थाना हल्का क्षेत्र के नाडोल, खारड़ा, देवली, डूठारिया , विरमपुरा से उन्दरथल, नाडोल से कोटड़ी, सोजत इलाके के बासना, बेरा बडेड, बागावास बेरा, बिलावास, रामासनी, धीनावास, बिलावास तालाब, नाथलकुंडी, रायपुर थाना क्षेत्र में पिपलिया, बांसिया, बेरा शिवसागर, करमावास मालियान, सोजतरोड़ थाना क्षेत्र के सियाट, सादड़ी के उन्दरथल, गिराली गांव में भी वारदात की। इसी गिरोह ने देसूरी के गुड़ा केसरसिंह में बेरा रावल, मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बांता, दुदोड़, धामली, खिवाड़ा के बेरा कोयटा, शिवपुरा में जाडन, गागुड़ा, सुरायता, थाना जैतारण क्षेत्र के कुशालपुरा, देवली बेरा नकोडिय़ा, थाना बगड़ी क्षेत्र में धारेसर रेल फाटक, थाना रोहट के मोरिया थाना लूणी जोधपुर के शिकारपुरा में कंठी लूट की वारदात कबूल की है।

इसटीम ने पूरे गिरोह को पकड़ा : एएसपीज्योतिस्वरूप शर्मा के निर्देशन में सदर एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में सोजतरोड एसएचओ भूटाराम विश्नोई, शिवपुरा एसएचओ लूणाराम, साइबर सेल प्रभारी पदमपालसिंह, साइबर एक्सपर्ट राकेश शर्मा, हैडकांस्टेबल गौतम बागड़ी, खौड़ चौकी प्रभारी समंदरसिंह राजपुरोहित, हैड कांस्टेबल दिनेश विश्नोई, मोडाराम चौधरी के साथ कांस्टेबल जगाराम मेगवाल, दिनेश गहलोत, धूड़ाराम, किशोर मगनाराम भी शामिल है, जिन्होंने पूरे गिरोह को पकड़ कर उनसे 37 वारदात खोली।

सोजतरोड़ में था ठिकाना, ड्रग्स की है लत, वारदात कर हरियाणा भाग जाते

पुलिसने सोजतरोड के फुलाद रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी कुख्यात अपराधी रमेश भाट, शैतान भाट, मदन भाट पुत्र मोहनलाल के साथ उनके चचेरे भाई रमेश उर्फ प्रकाश बद्रीलाल भाट पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। सोजतरोड़ के धुंधला निवासी प्रकाश जाट पुत्र मीठालाल के साथ पुलिस ने जोधपुर के भोपालगढ़ निवासी नरसिंह पुत्र सोनाराम भाट पचपदरा हाल सांगरिया, जोधपुर निवासी रमेश उर्फ मोटाराम भील पुत्र सूजाराम भी गिरफ्तार किया। गिरोह में कुछ और आरोपी भी शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है। यह सभी आरोपी स्मैक अन्य तरह के ड्रग्स का सेवन करने के लिए सोजतरोड़ में गिरोह के सरगना तीनों भाइयों के डेरे पर जमा होते थे। उसके बाद सभी लोग अलग-अलग जगह वारदात के लिए निकलते थे। रमेश भाट के खिलाफ 17 प्रकरण, शैतान भाट के खिलाफ 10 प्रकरण, मदन भाट के विरूद्द 03 प्रकरण, बद्रीराम के विरूद्द 02 प्रकरण दर्ज है। वारदात करानें के बाद जोधपुर सीकर, हरियाणा की तरफ भाग जाते थे।

नशे की लत में शुरू की लूटपाट, बना लिया गिरोह, कर रहे थे पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी

सोजतरोडमें फुलाद रोड पर डेरा बना कर रहने वाले तीन सगे भाइयों के खिलाफ 30 से अधिक मामले पहले से ही हैं दर्ज। पूछताछ में बताया कि नशे की लत के कारण लूटपाट शुरू की। खेतों, घरों राहगीर महिलाओं को अकेली देख वारदात करते। इसके बाद हौसला बढ़ता गया तो पांच चचेरे भाइयों ने गिरोह बनाया। जिलेभर में वारदातें की। अब पेट्रोल पंप पर लूट की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस गिरफ्त में चढ़ गए।

पाली. सदर थाने में लूट की वारदात करने वाले आरोपी।

पहली बार…जैतारण में आज से घरों में पहुंचेगा पीने के लिए जवाई का मीठा पानी

जैतारणशहरवासियों को 20 साल के बाद खारे पानी से निजात मिलेगी। शनिवार को जवाई बांध के मीठे पानी की शुरूआत जलदाय विभाग के कार्यालय से जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल द्वारा विधिवत उदघाटन कर शहर की जनता को सौगात देंगे। लंबे समय से जैतारण शहर में खारा फ्लोराइड युक्त पानी ही मिल रहा था। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जनता की समस्या को देखते हुए जवाई प्रोजेक्ट योजना से जैतारण शेष|पेज18

शहरसहित गांवों को जोड़ कर क्षेत्र में लंबे समय से चली रही पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

चंडावलमें बना 30 लाख लीटर स्टोरेज का प्लांट {

चंडावलमें 30 लाख लीटर पानी का स्टोरेज बनाया गया है, जो सोजत प्लांट से 700 एमएम पाइप लाइन से जोड़ा गया है। वहीं चंडावल से सभी सेक्शनों को जलापूर्ति की जाएगी। चंडावल से जैतारण चंडावल से अन्य सेक्शन पर अलग-अलग एमएम पाइप लाइनों से स्टोरेज तक पानी को पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद पंप हाउस से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाएगी।

अभीजैतारण को पानी, शेष कार्य में लगेगा एक साल {

जैतारणके 133 गांवों को जवाई जल प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए 315.50 करोड़ के प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। जैतारण शहर को पानी मिल गया है। शेष रहे गांवों में पानी पहुंचाने में एक साल का समय लग जाएगा। जवाई जल परियोजना को लेकर कंपनी द्वारा अधिकांश कार्य को पूरा कर लिया गया। अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य चल रहा है।

बरसेक्शन में 19 उच्च जलाशयों का होगा निर्माण :

बरसेक्शन में कुल 32 गांव आएंगे। वहीं इन गांवों बड़े कस्बों मे 19 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा, जिसके द्वारा घरों तक पानी की सप्लाई की जाएगी। इसी तरह निमाज सेक्शन में 21 गांव आएंगे, जिसमें 6 कस्बों में उच्च जलाशयों का निर्माण होगा। आनंदपुर कालू सेक्शन में 36 गांव होंगे, जिसमें 14 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा। रायपुर-झूठा सेक्शन में 10 गांव होंगे, जिसमें 6 उच्च जलाशयों का निर्माण कराया जाएगा।

40 जोन बनाकर होगी सप्लाई

जैतारणशहर की वर्तमान जनसंख्या लगभग 35 हजार है। जिसमें करीब 5400 जलदाय विभाग ने पानी के कनेक्शन दिए हुए हैं। जो करीब 40 जोन बनाकर विभाग द्वारा घरों की सप्लाई प्रदान की जाती है।

10से 12 लाख लीटर मिलेगा पानी

जवाईजल परियोजना द्वारा शहर को प्रतिदिन 10 से 12 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाएगी। जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई शहर में पूर्व की भांति हर तीसरे दिन ही की जाएगी। विभाग द्वारा अब खारा पानी की जगह मीठे पानी की सप्लाई की जाएगी।

निमाज को भी मिलगा मीठा पानी

जैतारणशहर के साथ ही निमाज कस्बे को भी जवाई बांध का मीठा पानी मिलेगा। वर्तमान में निमाज से आने वाली पाइप लाइन से ही निमाज को सप्लाई पहुंचाकर उन्हे मीठा पानी दिया जाएगा। निमाज कस्बे में भी वर्तमान में करीब 2300 कनेक्शन दिए हुए हैं।

खारे फ्लोराइडयुक्त से मिलेगी निजात

शहरवासीकई वर्षों से खारा फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर थे। शहर में पानी के अन्य स्रोत नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन 2200 टीडीएस का पानी पीना पड़ रहा था। शहर को लंबे समय से मीठे पानी की मांग थी। कई वर्षों बाद शहरवासियों को खारे पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

जवाई से सप्लाई शुरू हो गई है

^जैतारणशहर में जवाई बांध के पानी सप्लाई शुरू हो गई है। शेष गांवों को पानी की सप्लाई से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। अगले वर्ष तक सभी गांवों को जवाई बांध के पानी सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा। -केके व्यास, अधिशाषी अधिकारी, जवाई जल प्रोजेक्ट खंड सुमेरपुर, केम्प जैतारण।

अधिकृत तौर पर पूरे शहर में आज से शुरू होगी जलापूर्ति, 29 मार्च को पहली बार पहुंचाया जवाई का पानी

{ जैतारण के बाद अब 133 गांवों तक पानी पहुंचाने में लगेगा एक साल

जैतारण. जलदाय विभाग परिसर में जवाई बांध से रहे पानी के स्टोरेज के लिए बनी टंकी।

सोजत में नाली के पास मिला चार माह का भ्रूण

सोजत | शहरके धोलीवाड़ी इलाके में गुरुवार सवेरे नाले के पास करीब साढ़े चार माह का भ्रूण मिला। सवेरा होने पर लोगों को जब भ्रूण दिखा तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर सोजत राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। एएसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह सवा छह बजे थाने में सूचना मिली कि धोलीवाड़ी के बास में नाली के पास भ्रूण पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची इसके परिजन का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सोजत राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण का अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सोजत में वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

सोजत में वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

शहरके मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा वैदिक गणित अंग्रेजी स्पोकन प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। प्रधानाचार्य दीपसिंह राजावत ने बताया कि बालकों को वैदिक गणित के प्रश्नों को सरलतम तरीके से हल करने की विधियां प्रशिक्षकों द्वारा बताई गई। इसके अलावा अंग्रेजी विषय पर बोलने के लिए उन्हें विशेषज्ञों द्वारा अंग्रेजी स्पोकन का उच्चारण अभ्यास करवाया गया।