News

सवराड़ के शिवराजपुर महादेव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा आज

हेलिकाप्टर से होगी पुष्प वर्षा, पांच दिनों से चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव का आज समापन

सोजत रोड |

समीपके सवराड़ में शिवराजपुर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गत पांच दिनों से चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को ध्वज,कलश चढ़ावा,मूर्तियों की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह कुंडिय यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा। आयोजन के दौरान हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। समारोह में भाग लेने वाले संत महात्माओं,अतिथियों,बोली लाभार्थीयों भामाशाहों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं बहुमान किया जाएगा। समारोह के चतुर्थ दिन रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर संत समताराम महाराज पुष्कर ने शिवपुराण का वाचन किया। ग्रामाचार्य केवलचंद,सत्यप्रकाश,जगदीश उपाध्याय ने रविवार को हवन में बैठने वाले श्रद्धालुओं से दैनिक पूजन संपन्न कराया। यज्ञशाला में आचार्य पंडित दिव्यानंद शास्त्री बगड़ी नगर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करवा आहुति प्रदान करवाई।

इन्होंने की शिरकत -रविवार को पूर्व सांसद पुष्प जैन,गिरवरसिंह राठौड़,,नगर सेठ सुरेश गंदेचा आदि के सवराड़ गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी अगवानी की। ग्रामीणों ने समारोह में शिरकत करने आए अतिथियों का साफा माला पहना बहुमान किया। रविवार रात्रि केंद्रीय राज्य मंत्री पी.पी.चौधरी भी सवराड़ गांव पहुंचे। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने सवराड़ गांव में सोलर रोडलाइट लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक केसाराम चौधरी,प्रधान सुमेरसिंह कुंपावत,पशुपालन बोर्ड अध्यक्ष गोरधन राईका,जिला प्रमुख पेमाराम चौधरी,नरेश ओझा,राकेश भाटी,पूनाराम सीरवी आदि मौजूद थे।

आज यह करेंगे शिरकत

सोमवारको आयोजित मुख्य समारोह में जैन संत रूपमुनि महाराज,पंचमुखी हनुमान मंदिर मारवाड़ जंक्शन के महंत आनंद मुनि महाराज, ऊर्जा राज्मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत,राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी,उप सचेतक मदन राठौड़,पशुपालन बोर्ड अध्यक्ष गोरधन राईका,विधायक केसाराम चौधरी आदि मौजूद रहेंगे। समारोह में टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई भी मौजूद रहेंगे।

सोजत रोड. समीप के सवराड़ गांव में श्रद्धालुओं को संबोधित करते मंत्री पीपी चौधरी

बींजागुड़ा में हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

मौके पर ही हो गई थी वृद्ध की मौत

सोजत | बगड़ीथाना क्षेत्र में बींजागुड़ा गांव के निकट पोकरियों की ढाणी में शुक्रवार रात दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में खेतसिंह रावत (65) की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों काे पकड़ने के लिए पुलिस ने दिन में कई ठिकानों पर दबिश दी, मगर उनके बारे में सुराग नहीं मिला है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं घटना में घायल लोगों की हालत में अब सुधार है। पुलिस के अनुसार पोकरियों की ढाणी (बींजागुड़ा) में खेतसिंह रावत कालूसिंह रावत के मकान खेत भी आसपास में है। खेतसिंह के मकान की एक दीवार का निर्माण चल रहा था। इसका कालूसिंह उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया था।

इस बीच शुक्रवार को दिन में खेतसिंह की बकरियां कालूसिंह के खेत में चली जाने वे विवाद बढ़ गया। शाम 7 बजे खेतसिंह के घर पर कालूसिंह रावत उसके परिवार के लोगों ने धावा बोल दिया। इसके चलते दोनों परिवारों में जमकर लाठी-भाटा हथियारों से जंग चली, जिसमें खेतसिंह रावत की मौत हो गई।

17 पर हुआ हत्या का मुकदमा, 4 गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेंगे

सोजतअस्पताल में भर्ती घायलों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में पोकरियों की ढाणी (बींजागुड़ा) निवासी घीसूसिंह, कालूसिंह, राजूसिंह, बुद्धेसिंह, शैतानसिंह, सम्पतसिंह, पन्नेसिंह, मनोहरसिंह, विजयसिंह, बहादूरसिंह, मांगूसिंह, जितेंद्रसिंह, गीता, रेखा, लक्ष्मी, पतासी, गगारादेवी सहित 17 से अधिक लोगों द्वारा हमला करने तथा हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। बगड़ी थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि रविवार को इस मामले में कालूसिंह पुत्र देवीसिंह रावत, घीसूसिंह पुत्र कालूसिंह रावत, संपतसिंह पुत्र सोहनसिंह रावत तथा पन्नेसिंह पुत्र मोतीसिंह रावत निवासी पोकरिया नाडी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह थमा अंधड़ रात 9 बजे फिर उग्र, तूफान के साथ ओले-बारिश से जिलेभर में भारी नुकसान, 12 घायल

जाडन के पास ट्रोले ने मारी कार को टक्कर, तीन लोग घायल

{रात 9 बजे 38 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शुरू हुए तूफान ने 11 बजे तक पकड़ी 55 की स्पीड

{मुंडारा के आगे देर रात उदयपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम, यातायात रोका

शहरमें रविवार रात 9 बजे आए तूफान और उसके बाद तेज बारिश ने लोगों को झकझोर दिया। छुट्टी के कारण घरों में बैठे लोगों की दिनचर्या एकदम से प्रभावित हुई। बाजार में भी लोग जो जहां था वहीं थम गए। आधा घंटे तक तेज हवाओं के बीच बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की लेकिन डिस्कॉम की वजह से उन्हें पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी। रात 1 बजे तक शहर में रुक-रुककर बारिश का दौर कभी कम तो कभी तेज चलता रहा।

बारिश तूफान के बीच आंख मिचौली चलती रही। कभी तूफान की गति बढ़ती तो कभी बारिश की। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे, होर्डिंग कई मकानों के टीन शेड भी सड़क पर गए। वहीं बिजली के तार भी टूट गए। जिलेभर में 12 लोग इस दौरान पेड़ गिरने, सड़क हन्य हादसों में घायल होकर अस्पताल पहुंचे। शहर में लगातार चौथे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। पहले दो दिन रात 10 बजे लगातार अंधड़ आया।

वहीं शनिवार को इस समय राहत रही लेकिन देर रात अंधड़ चला। रविवार सुबह यह थमा लेकिन रात 9 बजते ही फिर उग्र हो गया।

केंद्रीयमंत्री के सामने ही पेड़ गिरने से घायल हुई महिला, कुशल क्षेम पूछने पहुंचे अस्पताल

रविवाररात केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी देसूरी क्षेत्र में थे। काणा में उर्स में शामिल हुए। इस दौरान चले अंधड़ में पेड़ गिरने से महिला दब गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर उसकी कुशलक्षेम पूछी। महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट है।

इसलिएमौसम में आया अचानक बदलाव

मौसमवैज्ञानिक डॉ. एसएस राव के अनुसार अरब सागर के पश्चिमी छोर पर बने चक्रवात के कारण रात को मौसम ने अचानक पलटा खाया। जोधपुर की तरफ से उठी तेज हवाओं के साथ बरसात ने पानी को पूरी तरह से भिगो दिया।

आगेक्या- अगले दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसमवैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो-तीन शहर में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। अंधड़, तूफान के साथ जिले में बारिश हो सकती है।

घर लौट रहे नर्सिंग इंचार्ज बाइक सहित गिरे गड्ढे में

बांगड़में हड्डी वार्ड ट्रोमा वार्ड में नर्सिंग इंचार्ज मोहनलाल मेघवाल रात करीब 12 बजे ड्यूटी पूरी कर प्रतापनगर स्थित घर लौट रहे थे। सीवरेज खुदाई से जगह-जगह हुए गड्ढे अंधेरे में दिखे नहीं और वे बाइक समेत गिर गए। उनके सिर में आठ टांके आए हैं। वहीं नया गांव पठान कॉलोनी में तूफान के दौरान युवक नूर मोहम्मद बालकनी गिरने से घायल हो गया, जिसे ओम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

रात लगभग साढ़े 11 बजे पाली के तीन लाेग कार से पाली लौट रहे थे। बारिश तूफान के कारण सड़क पर अंधेरा था। अचानक ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी। मस्तान बाबा क्षेत्र के ढगलाराम, काना राम महेंद्र घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।

हवा के साथ ही बिजली गुल, पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा शहर

रातकरीब सवा आठ बजे शहर में हवा का दौर शुरू हुआ। अचानक 9 बजे के आसपास इसने अंधड़ का रूप ले लिया। इससे पहले ही डिस्कॉम ने बिजली काट दी। रात एक बजे बारिश तूफान थमने के बावजूद बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। शहर के ज्यादातर इलाके पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे।

अंधड़के बाद शहर में तेज बारिश, जैतारण, रायपुर, बर क्षेत्र के गांवों में ओले गिरे, सब्जी की फसल तबाह

रातकरीब 9 बजे शुरू हुए अंधड़ ने पहले जिलेभर में जमकर तबाही मचाई। कई जगह पेड़ गिरे, बिजली के खंभे गिरे तो सड़कों पर तार झूलने लगे बारिश शुरू हुई तो लोगों ने धूल-मिट्टी से राहत महसूस की लेकिन देखते देखते यह भी मूसलाधार में तब्दील हो गई। रुक-रुक कर रात 1 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। वहीं सोजत से आगे रायपुर जैतारण क्षेत्र में ओले गिरे। खेतों में खड़ी सब्जी की फसलें तबाह हो गई।

{बाली में एक महिला पर पेड़ गिरा

{काणा के पास उर्स से लौट रहे लोगों पर पेड़ गिरा, महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट

{देसूरी में वीरमपुरा माताजी में शादी का टेंट उड़ा, 5 लोग घायल

{प्रताप नगर में ड्यूटी से लौट रहे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के नर्सिंग इंचार्ज बाइक सहित गड्ढे में गिरे, घायल

{नया गांव स्थित पठान कॉलोनी में मकान की बालकनी गिरी, युवक घायल

{जाडन पुलिस चौकी के सामने ट्रोले ने कार को टक्कर मारी, पाली के 3 लोग घायल

पाली. जिले सहित शहर में रविवार रात को तूफानी बारिश हुइ। बारिश से कई स्थानों पर होडिंग्स, बैनर, पेड़ उखड़ गए। एक घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

सोजत में फिर हुआ मोसम में बदलाव तेज अंधड़ आने की संभावना

सोजत में फिर हुआ मोसम में बदलाव तेज अंधड़ आने की संभावना दोपहर के बाद से सोजत में हो रहे मोसम में लगातार बदलाव से तेज अंधड़ व् बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं  साथ ही  मोसम  विभाग से आने वाले 4 दिनों में भारी बारिश व् मोसम में बदलाव की भी आशंका  जताई गयी हैं

पिछले कुछ दिनों से चल रहे अंधड़ व् बारिश के दोर से गरमी से कुछ राहत मिली साथ ही भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा |

 

आज सुबह हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश

आज सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई सोजत में तेज हवा के साथ बारिश गरमी से मिलेगी राहत |

आए दिन जिले में आ रहे  तेज अंधड़  से  जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से कई इलाकों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इधर, आंधी और बारिश से डिस्कॉम को ट्रांसफार्मर जलने, पोल क्षतिग्रस्त होने और बिजली के तार टूटने से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, जिले में इन दो दिनों में शादी समारोह अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में लगाए टेंट के अलावा दुकानों के साइन बोर्ड टीन शेड भी तेज आंधी से उड़ गए।