News

टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई कल पहुचे सवराड़

सोजत | शिवराजपुर महादेव मंदिर के  प्राण-प्रतिष्ठा  समारोह में टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई भी मौजूद थे  जिन्हें देखने व् मिलने के  लिए  जन सेलाब उमड़ पड़ा |

सोजत रोड समीप के सवराड़ में शिवराजपुर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गत पांच दिनों से चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को ध्वज,कलश चढ़ावा,मूर्तियों की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह कुंडिय यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा। आयोजन के दौरान हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। समारोह में भाग लेने वाले संत महात्माओं,अतिथियों,बोली लाभार्थीयों भामाशाहों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं बहुमान किया जाएगा। समारोह के चतुर्थ दिन रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर संत समताराम महाराज पुष्कर ने शिवपुराण का वाचन किया। ग्रामाचार्य केवलचंद,सत्यप्रकाश,जगदीश उपाध्याय ने रविवार को हवन में बैठने वाले श्रद्धालुओं से दैनिक पूजन संपन्न कराया। यज्ञशाला में आचार्य पंडित दिव्यानंद शास्त्री बगड़ी नगर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करवा आहुति प्रदान करवाई

मुख्यमंत्री के दौरे में दिखी चुनावी तैयारियों की झलक,

मुख्यमंत्री के दौरे में दिखी चुनावी तैयारियों की झलक, व्यास

पीठ के सामने कुर्सी छोड़कर लोगों का दिल जीतने का प्रयास

अगली कुर्सी की तैयारियां- धर्मसभा में छोड़ी कुर्सी

मारवाड़जंक्शन के बाली (मांडा) गांव में अलख जी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार को पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की झलक दिखी। सीएम ने पांडाल में मौजूद ग्रामीणों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे एक बारगी तो मंच पर आकर कुर्सी पर बैठ गई। इस बीच उन्होंने देखा कि व्यासपीठ भी इसी मंच पर है तो वे उठीं। कथा व्यास संतों का आर्शीर्वाद लिया। कुछ देर संत रामप्रसाद महाराज से मंत्रणा करने के बाद उन्होंने अपने लिए कुर्सी के बजाय मंच पर ही नीचे बैठने की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री, मंत्री सभी अतिथि मंच पर बिछाए गद्दों पर ही बैठे। जिले के प्रभारी पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अपने भाषण में इसका संदेश भी भीड़ को दे दिया। उन्होंने कहा कि यहां संत कथा वाचन कर रहे हैं। ऐसे में सीएम ने कुर्सी छोड़ संतों के चरणों में बैठ अनुकरणीय उदाहरण पेश किया किया है। इतना ही मुख्यमंत्री ने अपने 20 मिनट के भाषण में जिले में कराए गए विकास कार्यों पर ही फोकस किया। उन्होंने पाली जिले में अब तक हुए कार्य की शेष|पेज12

उपलब्धियोंको गिनाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को यह कह कर आश्वस्त किया है कि जब तक उनकी सरकार रहेगी। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री मंच से उतर कर महिलाओं के बीच गई और उनसे बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की। सुरक्षा घेरा तोड़ कर उन्होंने पांडाल में मौजूद ग्रामीणों से भी मुलाकात की।

मंचपर नेताओं से मिली, कुछ देर रुक मंत्रणा भी की

कार्यक्रमके दौरान मंच पर केंद्रीय विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी, पंचायत राज और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़, जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल, ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत, उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी के साथ पूर्व सांसद पुष्प जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सोजत विधायक संजना आगरी के साथ कई जनप्रतिनिधि भी बैठे।

अंधड़-बारिशसे बिगड़े हालात, हाथों-हाथ तैयार कराया सभा स्थल

रविवाररात को तेज अंधड़ के दौरान हुई मुसलाधार बारिश से बाली गांव में आयोजित सभा स्थल पर हालात बिगड़ गए। सभा स्थल पर मंच के सामने बरसाती पानी भर गया, जबकि आसपास भी बारिश के पानी से कीचड़ जैसे हालात हो गए। सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे कलेक्टर सुधीर शर्मा, एसपी दीपक भार्गव के साथ मारवाड़ जंक्शन एसडीएम गौमती शर्मा हाथों-हाथ पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के साथ मजदूरों की मदद से बरसाती पानी की निकासी सभा स्थल से कराई। सभा स्थल पर लोगों के बैठने के लिए प्लास्टिक की मैट की व्यवस्था कराई।

हेलिकॉप्टरसे ओरण का विहंगम दृश्य देख अभिभूत हुईं मुख्यमंत्री

पालीजिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील क्षेत्र के वाली गांव में अलख महाराज के ओरण का मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलख महाराज के आर्शीर्वाद से क्षेत्र में इतना बड़ा ओरण जहां पेड पौधों की कमी नहीं है देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि लगभग 1200 बीघा क्षेत्र में फैला ओरण से लोग लकड़ी नहीं काटते यह जानकर भी अच्छा लगा। पूर्व जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने भी मुख्यमंत्री को पाली सहित प्रदेश की ओरण भूमि बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

पॉलिटिकलमैसेज- माथुर समर्थक पुष्प जैन से भी दिखाई आत्मीयता, केसाराम को दी मजबूती

मंचपर आेम माथुर के प्रबल समर्थक पूर्व सांसद पुष्पजैन के साथ कई बार बातचीत और आखिर तक साथ रखना भी चर्चा का विषय रहा। वहीं इस दौरे से जिले की राजनीति में हाशिए पर चल रहे मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम को भी मजबूती मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पाली आकर बड़ी जनसभा कर भी मैसेज देने का प्रयास किया है।

जनसभा में बदली धर्मसभा, मुख्यमंत्री ने गिनाई पाली में सरकार की उपलब्धियां

अपनेउद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पाली जिले में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 4436 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के प्रथम चरण में 28.47 करोड़ रुपये व्यय कर 1601 कार्य करवाए गए तथा द्वितीय चरण में 53 ग्राम पंचायतों पर 48.90 करोड़ रुपये के 4074 कार्य करवाए जाएंगे शहरी क्षेत्र में 11.36 करोड़ रुपये से दो निकायों में 49 कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में न्याय आपके द्वार, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर में 9.50 लाख परिवारों को पट्टे देने का दावा किया। कहा कि जिले में सड़कों के रख-रखाव एवं निर्माण के लिए 300 करोड़ के कार्य हाथ में लिए गए हैं। ग्रामीण गौरव पथ के प्रथम चरण में 81.30 करोड़ रुपये खर्च कर 68.95 किमी. के 73 कार्य स्वीकृत किए गए है। द्वितीय चरण में 74 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गौरव पथ तैयार करवाए जा रहे हैं जिन पर 45 करोड़ से अधिक की राशि व्यय कर 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिले में 362 किलोमीटर लम्बी नई सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 1.82 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्य हो रहे हैं। जिले में अब तक 49 आदर्श विद्यालय बने हैं तथा 83 और बनेंगे। जवाई जल योजना के तहत दिसम्बर 17 तक 108 गांव ओर जुड़ेंगे जिस पर 152 करोड़ रुपये व्यय होंगे। रानी में आईटीआई खोली जा रही है।

व्यास पीठ के मंच पर ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों अतिथियों के लिए कुर्सियां बिछाई गई। सब एक बार उन पर बैठ भी गए। इसी बीच वे उठी और व्यासपीठ पर बैठे संत का अाशीर्वाद लिया। आयोजकों को कुर्सी हटाने के निर्देश दिए। इस पर मंच पर गद्दे बिछाकर सबके बैठने की व्यवस्था की गई। ऊर्जा राज्यमंत्री बीजापुर के पूर्व ठाकुर पुष्पेंद्रसिंह सहित अन्य लोगों ने गद्दे बिछाने में मदद की।

1426 में से महज 493 विद्यार्थी मित्रों का ही चयन, जिला परिषद कार्यालय के ताला लगाया

डीईओ का घेराव कर लगाया धांधली का आरोप

पंचायतसहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों ने पूरी भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के पीईईओ जनप्रतिनिधियों ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए विद्यार्थी मित्रों के अनुभव योग्यता को दरकिनार कर दिया। उनका कहना था कि सरकार ने इस भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। शेष|पेज12

दोपहरकरीब 3 बजे विद्यार्थी मित्र जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिला परिषद के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया। यहां करीब दो घंटे तक विद्यार्थी मित्र नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उनसे समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस बीच जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी वहां पहुंचे तो विद्यार्थी मित्रों ने जिला प्रमुख के सामने भी नारेबाजी करते हुए भर्ती में धांधली का आरोप लगाया। इस पर जिला प्रमुख ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करने का आवश्वासन दिया। गौरतलब है कि जिले में 321 ग्राम पंचायतों में 963 पदों पर पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। शनिवार को जारी परिणाम में शिक्षा विभाग ने 321 में से 292 पंचायतों में ही परिणाम जारी किया, जबकि 29 पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई। इसे लेकर भी आरोप लगाए गए हैं कि चयन प्रक्रिया से जुड़े लोगों के चहेतों का चयन नहींं होने के कारण ऐसा किया गया है। अधिकारी अपना बचाव करने के लिए उच्चाधिकारियों की गाइडलाइन का हवाला दे रहे हैं।

29ग्राम पंचायतों में एक भी विद्यार्थी मित्र का चयन नहीं, फंसने लगे तो भर्ती रद्द : जिलेकी 29 ग्राम पंचायतों में अयोग्य अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए मनमर्जी से ही सूचियां बना दी। जब इन ग्राम पंचायतों की सूचियां अधिकारियों ने देखी तो खुद को ही फंसता देख भर्ती रद्द कर दी गई। इनमें एक भी विद्यार्थी मित्र का चयन नहीं किया गया।

सुबहडीईओ कार्यालय, दोपहर में जिला परिषद में दिया धरना : इससेपहले सुबह नेहरु उद्यान में वंचित विद्यार्थी मित्रों ने बैठक की। इसके बाद वे यहां से रैली के रूप में डीईओ प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे। वहां पर डीईओ के नहीं मिलने पर वे वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने डीईओ पर धांधली के आरोप भी लगाए। इस दौरान उनसे समझाइश करने के आए एडीईओ विनोद शर्मा का भी उन्होंने घेराव कर दिया।

किसीकी प|ी, तो किसी के रिश्तेदार का चयन : विद्यार्थीमित्रों का आरोप है कि दुजाना में साक्षात्कार पैनल में शामिल शिक्षक की पुत्र वधू का चयन कर दिया गया, जबकि भारुंदा में एक शिक्षक की प|ी का चयन किया गया है। इसके अलावा बूसी में सरपंच पीईईओ के रिश्तेदार का चयन किया गया, जबकि नेट सेलेक्ट को मौका नहीं दिया गया। इसी तरह मगरतलाब में 10 साल के अनुभव को दरकिनार कर किसी अन्य का चयन करने के अलावा सांवलता में सरपंच पति का चयन, सांडेराव में शिक्षक के बेटे का चयन निमाज में उपसरपंच की रिश्तेदार का चयन करने का आरोप लगाया गया है।

इन ग्राम पंचायतों में भर्ती रद्द, दुबारा होगी चयन प्रक्रिया

पंचायत समिति – ग्राम पंचायत

1. सुमेरपुर – कोसेलाव, पालड़ी, खिमाड़ा,

2. सोजत – केलवाद, खोखरा, चंडावल स्टेशन

3. देसूरी – नाडोल, दादाई, डायलाना, ढालोप

4. बाली – लाटाड़ा

5. जैतारण – मोहराई, घोडावड़, बांजाकुडी

6. मारवाड़ – सिनला, भिमालिया, हिंगोला खुर्द

7. पाली – साकदड़ा, रुपावास, बोमादड़ा, बाणियावास, हेमावास

8. रानी – इटंतरा, सिवास, निपल , वणदार, निंबाडा

9. रोहट – वायद, कलाली

वंचित विद्यार्थी मित्रों से परिवेदनाएं ली गई हैं। पंचायत सहायक भर्ती हुई है वो नियमानुसार ही हुई है। इसके बाद भी उनकी मांग पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। योग्य को ही चुना गया है। इसको लेकर सभी विद्यार्थी मित्रों से समझाइश की गई है।

– पेमाराम सीरवी, जिलाप्रमुख

विद्याथी मित्रों ने जिला परिषद कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिले में 6 साल बाद मई में ऐसी तूफानी बारिश, एक घंटे में बरसा 2 इंच से अधिक पानी

जिलेमें पिछले पांच साल में ऐसी तूफानी बारिश नहीं हुई। इस बारिश ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंधड़ से 40 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जल गए।

कई गांवों में तो सोमवार रात बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी। जल संसाधन विभाग के अनुसार पाली में सर्वाधिक 55 एमएम और सबसे कम रानी में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बाली में 19, देसूरी में 27, रोहट में 40, रायपुर में 45, जैतारण में 29, मारवाड़ जंक्शन में 27, सोजत में 3 और सुमेरपुर में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई।

रातका पारा गिरा : एकघंटे की बारिश से रात का पारा 9 डिग्री के करीब गिर गया। रविवार रात को पारा 27.2 डिग्री था, जो कि सोमवार को 18.6 डिग्री पर रहा।

पिछलेदो दिनों का पारा

दिनांकन्यूनतम अधिकतम

21 मई 27.2 39.4

22 मई 18.6 37.0

आगे क्या {मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में जिले में खंड-खंड बारिश होगी। हवा का जो कम दबाव का क्षेत्र बना था वह मध्यप्रदेश की तरफ चला गया है।

तेज हवा बारिश के कारण सोजत रोड में एक मोबाइल टॉवर भी गिर गया, गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि गत 17 मई को सोजत सिटी में भी बीएसएनएल का टॉवर गिरा था।

तूफानी बारिश से नाडोल क्षेत्र में 200 से अधिक तोते मर गए। वहीं 50 से अधिक घायल हो गए।

पाली. शहर में फैक्ट्रियां बंद होने के बाद खेतों में मजदूरी कर काफी मुश्किल से काणतरा निवासी घनश्याम दास वैष्णव ने अपना पक्का मकान बनवाया था। रविवार रात तूफानी बारिश में उसका मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि घनश्याम दास उसके परिवार के सदस्य मकान में नहीं थे। इसके चलते जनहानि नहीं हुई।

सोजत| गोपुत्रसेना की बैठक पाली जिला कार्यालय में आयोजित की

सोजत| गोपुत्रसेना की बैठक पाली जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला प्रचारक के पद पर प्रकाश पंवार प्रकाश राठौड़ को मनोनीत किया गया। वहीं तहसील प्रचारक के पद पर संदीप सैनी को नियुक्त किया गया।

गोपुत्र सेना की बैठक आयोजित