News

यूथ कांग्रेस नेता ने सरेआम काटी गाय, पार्टी ने किया सस्पेंड

पशु बाजारों में हत्या के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर केंद्र की पाबंदी केरल में बड़ा सियासी मुद्दा बन गई है. राज्य में इसके खिलाफ कई जगहों पर बीफ पार्टियां आयोजित हुई हैं. ऐसे ही एक आयोजन को लेकर कांग्रेस सवालों के घेरे में है. अब आईआईटी मद्रास में भी ऐसे ही कार्यक्रम की खबर है.

 विरोध में उतरे IIT छात्र

रविवार की शाम केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए IIT मद्रास के कैंपस में ‘बीफ फेस्ट’ का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक फेस्ट का आयोजन कैंपस के ही कुछ छात्रों ने किया था और इसके करीब 80 छात्र शरीक हुए.

कांग्रेस ने आरोपी को पार्टी से पार्टी से निकाला
वहीं केरल यूथ कांग्रेस पर सरेआम गाय काटने के आरोपों को लेकर पार्टी बैकफुट पर है. कांग्रेस ने इस मामले में आरोप यूथ कांग्रेस के नेता रिजिल मकूती को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले पार्टी ने कहा था कि मामले की जांच के बाद अगर किसी कार्यकर्ता या नेता को गाय के खिलाफ क्रूरता का दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

कार्यकर्ताओं पर गिरी थी गाज
इससे पहले मामले ने तूल पकड़ा तो कांग्रेस ने आरोपियों से किनारा करने मे देर नहीं लगाया. पार्टी उपाध्यक्ष ने खुद ट्विटर पर घटना की निंदा की. इसी सिलसिले में 2 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रस्ता दिखा दिया गया था. केरल पुलिस ने कांग्रेस वर्कर रिजिल मुकुलटी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

बीजेपी ने सार्वजनिक किया था वीडियो
शनिवार की रात केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग सरेआम एक गाय काटते हुए और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कुछ लोगों के हाथ में यूथ कांग्रेस का झंडा है. वीडियो पोस्ट करते हुए राजशेखरन ने आरोप लगाया है कि राज्य में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरेआम एक गाय की हत्या की है. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

कवि सम्मेलन में सामाजिक विसंगतियों पर किया प्रहार

सोजत | समीपवर्तीग्राम शिवपुरा के श्रीनाथ मंदिर प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सोजत सहित क्षेत्र के ख्यातनाम कवियों ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताआें को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि कन्हैयालाल शर्मा ने लाड लडाया, घणा-घणा भाया ने…,कैलाशदान चारण ने कठे पहले जेड़ी बाता…सुनाकर सामाजिक विसंगतियों पर कड़ा प्रहार किया। वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत ने डंडा पुलिस रा और जोश झांसी का… सुनाकर श्रोताआें का मनोरंजन किया। कवि नवनीत राय ने शीश काट कर ले गए, मोदी तेरे राज, 56 इंच का सीना दिखा अब तू नए अंदाज में…कविताएं प्रस्तुत की। कवि सुरेंद्र आशिया ने भी मान दिए हैं जवानों अब सर कलम कर देंगे…सुनाकर वाहवाही लूटी। तत्पश्चात कवि घनश्याम भाटी प्रणव हीरालाल आर्य ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों का माला साफा पहना कर स्वागत किया गया

वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों सहित 8 लोग गिरफ्तार पाली सहित विभिन्न स्थानों से 50 बाइक चुराई

चोरी की दो बाइक भी बरामद, कार लूट के मामले में भी थी मुख्य सरगना की तलाश

सोजतन्यूज़  |पाली
पुलिसने रविवार को बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 5 सदस्यों के साथ चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में इस गिरोह ने पाली सहित सोजत सिटी, सोजत रोड, रोहट, बाली, रानी, पीपाड़ बिलाड़ा से अब तक 50 से अधिक बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। गिरोह का मुख्य सरगना सोजत थाने के खारिया नींव का सुरेश कुमार चौकीदार है, जिसकी पुलिस को कार लूट के मामले में भी तलाश थी। पुलिस के अनुसार जिले में बाइक चाेरी की बढ़ती वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी दीपक भार्गव ने बाइक चोर गिरोह। शेष|पेज19

कोदबोचने के लिए एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा सीआे पाली सुभाष शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस के साथ स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया तो बाइक चोरी का बड़ा गिरोह पुलिस के हाथ लग गया। प्रशिक्षु आरपीएस हिमांशु जांगिड़ कोतवाली थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने सबसे पहले गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश कुमार (22) पुत्र भूंडाराम चौकीदार निवासी खारिया नींव, थाना सोजत सिटी को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर गिरोह में शामिल सुभाष (22) पुत्र रतनाराम चौकीदार निवासी खारिया नींव, कालूराम (40) पुत्र चूनाराम चौकीदार निवासी कोसाना, पीपाड़ सिटी, सेठाराम उर्फ सेठिया (20) पुत्र हीराराम चौकीदार निवासी चिरढाणी, पीपाड़ सिटी, छोटूराम (28) पुत्र धोकलराम चौकीदार निवासी साथिन, पीपाड़ सिटी, सोहनराम (35) पुत्र बस्ताराम चौकीदार, निवासी झाक, बिलाड़ा, सोनाराम (28) पुत्र बस्ताराम चौकीदार निवासी झाक, बिलाड़ा तथा पप्पूराम (31) पुत्र बस्ताराम चौकीदार निवासी झाक, बिलाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से सोहनराम, सोनाराम पप्पूराम को चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने गिरोह के सेठाराम छोटूराम के कब्जे से एक तथा सुरेश कुमार, कालूराम सुभाष के कब्जे से भी एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पाली जिले के अलावा बिलाड़ा पीपाड़ से चोरी करते थे बाइक

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पाली शहर के अलावा सोजत सिटी, सोजत रोड, रोहट, बाली, रानी के साथ पीपाड़ बिलाड़ा क्षेत्र में ही बाइक चोरी करते थे। इन स्थानों से इस गिरोह ने अब तक 50 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस गिरोह से पूछताछ कर चोरी की बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है।

सादड़ी से कार लूटकर फरार हो गया था मुख्य सरगना सुरेश कुमार

गिरोह के मुख्य सरगना खारिया नींव, सोजत निवासी सुरेश कुमार चौकीदार की पुलिस को कार लूट ट्रैक्टर चोरी के मामले में भी तलाश थी। सुरेश कुमार के साथ कालूराम चौकीदार के खिलाफ पीपाड़ थाने में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में जमानत मिलने के बाद दोनों आरोपी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे। मुख्य सरगना सुरेश कुमार चोरी लूट की वारदात में अक्सर साथियों को बदलता रहता है। करीब तीन माह पूर्व भी उसने भेराराम, इंद्राराम रूपाराम के साथ सादड़ी के पास कार चालक से मारपीट कर उसकी कार लूटकर फरार हो गया था। इस मामले में सादड़ी पुलिस सुरेश कुमार की तलाश कर रही थी, मगर वह अपने घर से बाहर रहकर गिरफ्तारी से बचता रहा। हालांकि इस दौरान भी उसने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना बंद नहीं किया।

पूरा गिरोह एक ही जाति का, चोरी की बाइक भी रिश्तेदारों को बेचते थे

गिरोह में शामिल एक आरोपी अधेड़ उम्र का है, जबकि शेष सभी आरोपी 22 से 35 साल के हैं तथा चौकीदार जाति के हैं। यह लोग बाइक चुराने के बाद अपने ही रिश्तेदारों को बेच देते थे। पुलिस का मानना है कि गिरोह में शामिल कुछ आरोपी अन्य वारदातों में भी लिप्त रह हो सकते हैं।

एक बाइक पर तीन जने सवार होकर आते और बाइक चुराकर फरार हो जाते

इस गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार सीसीटीवी कैमरे पर निगरानी रखने पर पुलिस एक संदिग्ध की पहचान कर पाई। जब उसे हिरासत में लिया तो पूरा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में गया। पुलिस के अनुसार गिरोह के तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर आते तथा किसी स्थान से मास्टर की लगाकर बाइक उठाते और फरार हो जाते। पाली में वारदात करने के बाद यह लोग जाडन होकर ही फरार होते। इसके चलते पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा जाडन टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालती रही। इसी के चलते पुलिस गिरोह तक पहुंच पाई।

पाली में लगातार वारदात करने के बाद हाथ लगा गिरोह

सुरेशकुमार पिछले एक महीने से पाली शहर को अपना निशान बनाए हुए था। उसने सेठाराम उर्फ सेठिया, सुभाष कालूराम के साथ पाली शहर में इसी महीने की 2 तारीख को एक 3 तारीख को 2 मोटरसाइकिल एक साथ चोरी की। इसके बाद स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर ली। उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस ने एक-एक कर गिरोह के पांच लोगों के अलावा चोरी की बाइक खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद करने साथ अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने दबिश देकर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रक जब्त किए

सोजत | शहरके मगरिया बेरा सरहद में मुखबिर की इतला पर रविवार को पुलिस ने दबिश देकर बिना किसी विभागीय स्वीकृति के अवैध खनन करते पाए जाने पर एक ट्रक दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। रविवार को अवकाश होने के कारण खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित नहीं किया जा सका। प्रशिक्षु आरपीएस सुभाषचंद ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग मगरिया बेरा क्षेत्र में बिना किसी विभागीय स्वीकृति के अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने मय जाब्ता दबिश दी तो वहां पर लोग अवैध खनन कर पत्थरों को ट्रक ट्रैक्टरों में डाल रहे थे इस पर तीनों वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीआे कार्यालय में रखवाया गया है। साथ ही खननकर्ताआें को पाबंद किया है। सोमवार को खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए तीनों वाहन सुपुर्द किए जाएंगे।

सोजत. अवैध खनन में जब्त किए गए ट्रैक्टर।

भाजपा के बूथ विस्तारक सम्मेलन में आधे से भी कम कार्यकर्ता पहुंचे

बिराठियां खुर्द में सोजत-जैतारण विधानसभा भाजपा के जिला बूथ विस्तारक सम्मेलन में भाजपा के मंत्री, विधायक आेर पदाधिकारियों ने लिया भाग

भारतीयजनता पाटी का जिला बूथ विस्तारक सम्मेलन का आयोजन रविवार को निकटवर्ती बिराठियां खुर्द मंदिर परिसर में किया। जिसमें जिले के केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में कार्यकर्ताआें की संख्या बहुत ही कम नजर आई।

सोजत विधानसभा से 276 आेर जैतारण विधानसभा से 301 बूथ विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। परंतु प्रशिक्षण शिविर सम्मेलन में आसपास के कार्यकर्ताओं को मिलाकर मुश्किल से लगभग 200 कार्यकर्ताआें ने ही भाग लिया। यह भाजपा पदाधिकारियों में चर्चा का विषय रहा। इस मौके पर केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि जिले से सभी बूथों का विस्तार होने के बाद पाटी का कार्यकर्ता अपने बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक करें केंद्र आेर राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआें को आमजन तक पहुंचाएं आेर उनको योजनाआें का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। शिविर को जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल, पशुपालन बोर्ड के चेयरमैन गोरधन राईका, सोजत विधायक संजना आंगरी, भाजपा जिला अध्यक्ष करणसिंह नेतरा, सोजत नगरपालिका चेयरमैन मांगीलाल चौहान, जैतारण प्रधान रसालकंवर बर सरपंच गजेंद्र कंवर इंदा ने बूथ विस्तारक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष ने सभी बूथों का विस्तार करते हुए बूथ लेवल पर नए कार्यकर्ता जोड़कर बूथों का विस्तार किया गया कार्यकर्ताआें को नई जिम्मेदारियां दी गई। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानसिंह इंदा, बिराठियां खुर्द सरपंच मीनु कंवर, बाबरा सरपंच मधु कंवर, गिरी सरपंच सुमित्रा चौहान, बाबरा मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह भाटी रातडिय़ा, आदि मौजूद थे।

बरसरपंच ने चौधरी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामके डाक बंगले में बर सरपंच गजेंद्र कंवर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के मेंबर ने केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी को बर से बिलाड़ा रेलवे लाइन बिछाने के लिए ज्ञापन सौंपा उसमें बताया कि पिछले 40 सालों से इन लाइनों के लिए प्रयास कर रहे पर आजतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बर बिलाड़ा रेलवे लाइन को मंजूरी मिल जाएगी।
बर. जिला बूथ विस्तारक सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री सांसद पीपी चौधरी।