News

पाली मारवाड़ जंक्शन का हुआ भाजपा बूथ सम्मेलन

बूथ कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

सोजत | पाली

पालीएवं मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के विस्तारकों का सोमवार सोजत रोड पर स्थित रूप रजत विहार में सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम में केंद्रीय विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने केन्द्र सरकार की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी एवं अब तक किए गए कार्यों की चर्चा की। बूथ सम्मेलन में मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने बूथ विस्तारकों को बूथ प्रबंधन चुनाव के रणनीति के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी बूथ स्तर का कार्यकर्ता होता है। बूथ कार्यकर्ताओं से पार्टी की पहचान होती है। उन्होंने बूथ विस्तारकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही।कार्यक्रम में चेयरमैन महेंद्र बोहर भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक का इतिहास के बारे में बताया। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने एक दिन पूर्व केरल में गौहत्या के विरुद्ध में कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हिंसक कार्य की निंदा प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। अंत में यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन शिवाजी मंडल के अध्यक्ष रामकिशोर साबू ने किया।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सरस घी के 29 टीन मंगाए, 14 में निकला पाम ऑयल

जिलेके भींवली गांव में चल रहे चामुंडेश्वरी माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी तैयार करने के लिए गुड़ांगरी डेयरी समिति को सरस घी के पंद्रह लीटर के 29 टीन का ऑर्डर दिया, लेकिन इनमें से सरस घी की जगह 14 टीन में 210 लीटर पाम आॅयल देख आयोजक भी हैरत में पड़ गए। आयोजन कमेटी की शिकायत के बाद सरस डेयरी के अधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इधर, इस मामले में अब जहां डेयरी प्रबंधन की ओर से गुड़ांगरी डेयरी समिति के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है, वहीं सचिव का कहना है कि उसने सरस के टीन टेम्पो में सोजत रोड भिजवाए थे, जहां ट्रांसपोर्टर की ओर से यह गड़बड़ी की गई है। जानकारी के अनुसार भींवली गांव में 3 जून को चामुंडेश्वरी माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके तहत गांव में प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आयोजन समिति की आेर से गुड़ांगरी गांव स्थिति डेयरी समिति के सचिव

मदनलालछीपा को 25 मई को 15 लीटर के 29 सरस घी के टीन का आॅर्डर दिया था। ऑर्डर के अनुसार मदनलाल ने भी घी के टीन आयोजन समिति को भिजवा दिए। रविवार शाम जब आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने टीन खोले तो वे हैरत में पड़ गए। पहले दो सरस डेयरी के कार्टन में से कृष्णा घी ब्रांड के टीन से 30 लीटर नकली घी निकला। इसके बाद जब एक-एक टीन की जांच की तो 29 में से 13 टीन में ही सरस डेयरी का घी मिला, बाकी टीन से घी की जगह पॉम ऑयल मिला। यह देख आयोजक भड़क गए तथा इसकी शिकायत पाली डेयरी के प्रबंधक को की। शिकायत मिलने पर पाली डेयरी के अधिकारियों के साथ सोजत रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची तो आयोजकों ने गुड़ांगरी समिति के सचिव मदनलाल छीपा पर धांधली का आरोप लगाया। साथ ही आयोजकों ने लिखित में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच कराने की मांग की।

अजमेरऔर चित्तौड़गढ़ डेयरी की पैकिंग में नकली घी ऑयल : अधिकारियोंके अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 13 टीन में सरस डेयरी का ही घी था। इसके बाद जब सभी पैकिंग की जांच की तो सामने आया कि जिसमें कृष्णा ब्रांड का नकली घी और पॉम ऑयल मिला है वह अजमेर और चित्तौड़गढ़ डेयरी की पैकिंग में था, जिसकी भी जांच की जाएगी।

2लाख 4 हजार 450 के घी का ऑर्डर दिया, 1 लाख 12 हजार 800 का नकली घी और पॉम ऑयल मिला : प्रतिटीन 7 हजार 50 रुपए के हिसाब से आयोजकों ने 29 टीन के लिए समिति सचिव को 2 लाख 4 हजार 450 रुपए के बदले डेढ़ लाख रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर दिया। हैरत की बात यह है कि जब आयोजकों को घी के टीन मिले तो सरस डेयरी के नाम लिखे कार्टन से 1 लाख 12 हजार 800 रुपए का नकली घी और पाम ऑयल निकला।

बड़ासवाल : 13 में ही डेयरी का घी, बाकी टीन गए कहां : मामलेमें डेयरी प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है। बड़ा सवाल यह है कि यदि सरस डेयरी की आेर से 29 टीन सप्लाई किए गए थे तो मौके पर 13 ही टीन कैसे मिले, तो शेष 16 टीन कहां गायब हो गए? हालांकि डेयरी अधिकारी कह रहे हैं यह जांच का विषय है।

अजमेरऔर चित्तौड़गढ़ डेयरी के कार्टन आए कहां से : दूसराबड़ा सवाल यह है कि डेयरी प्रबंधन का कहना है कि बाकी कार्टन की पैकिंग पर अजमेर और चित्तौड़गढ़ लिखा है। ऐसे में यह भी सवाल सामने रहा है कि वहां की डेयरी का उत्पाद गांव की समिति के सचिव तक कैसे पहुंचा।

……………..

इधर, इसलिए डेयरी सचिव संदेह के घेरे में

इस मामले में गुड़ांगरी समिति के सचिव मदनलाल छीपा इसलिए संदेह के घेरे में हैं, क्योंकि उसने ही पाली सरस डेयरी में घी के 29 टीन का आॅर्डर दिया था। इस पर डेयरी ने भी उसी को ही टीन भेजे थे। इसका पूरा रिकार्ड भी डेयरी प्रबंधन के पास है। इसीलिए इस हेराफेरी में समिति का सचिव संदेह के घेरे में हैं। इधर, सचिव मदनलाल छीपा का कहना है कि उसने यह सभी टीन टेम्पो में सोजतरोड भिजवाए थे, जहां ट्रांसपोर्टर्स की ओर से टीन बदले गए और डेयरी के घी की जगह दूसरे ब्रांड का घी और ऑयल सप्लाई किया गया।

^हमने गुड़ांगरी के मदनलाल छीपा को घी का आॅर्डर दिया था। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो उसे भी मौके पर बुलाया। इस पर उसने एडवांस लिए गए रुपए फिर से देने और सभी टीन उसे लौटाने की बात कही। इस पर संदेह हुआ तो हमने सरस डेयरी के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। डेयरी प्रबंधन को हमने सचिव की ओर से की धोखाधड़ी की लिखित में शिकायत दी है। -भवानीसिंह जैतावत, अध्यक्ष, मां चामुंडेश्वरी विकास समिति

^सरस की पैकिंग में नकली घी की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। वहां 29 में से 13 टीन ही हमारी डेयरी के मिले हैं, बाकी पैकिंग अजमेर और चित्तौड़गढ़ डेयरी की है। गुड़ांगरी समिति के सचिव ने ही 29 टीन घी का आॅर्डर दिया था। यह टीन उसी को भिजवाए गए थे। वह ट्रांसपोर्टर्स की गलती बता रहा है, जबकि प्रारंभिक जांच में मदनलाल छीपा ही दोषी है। मंगलवार को डेयरी प्रबंधन की अोर से उसके खिलाफ सोजत रोड थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। -डॉ. बीआर जोशी, प्रभारी मार्केटिंग, सरस डेयरी, पाली

{13 टीन में पाली सरस डेयरी का घी, बाकी में अजमेर और चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी की पैकिंग वाले कार्टन में निकले नकली घी के 2 टीन अौर 14 टीन पॉम आयल

{भींवलीगांव में चामुंडेश्वरी माता मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रसादी के लिए आयोजकों ने गुड़ांगरी गांव की समिति से मंगवाए थे सरस घी के 29 टीन

महोत्सव में प्रसादी के लिए सरस घी के 29 टीन मंगवाए, उनमें से 14 में पाम ऑयल निकला।

सोजत शहर के लिए 1 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत

सोजत| सोजतशहर में जल वितरण पाइप लाइनों के दुरस्तीकरण के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इससे समूचे शहर के जल वितरण व्यवस्था में व्यापक सुधार किया जाएगा। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्यामलाल गहलोत ने बताया कि विधायक संजना आगरी ने बिराठिया खुर्द गांव में आयोजित समारोह के दौरान शहर के जल वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल से चर्चा की थी। इसमें आपसी विचार-विमर्श के बाद गोयल ने सोजत के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

सोजत | मोसम हुआ सुहाना चल रही हलकी हवाए व् बारिस

सोजत | देर रात अचानक हुए मोसम में बदलाव से मोसम हुआ सुहाना चल रही हैं बारिस के साथ 8 km/h से  हवाए

पशु मेलो में गायों की बिक्री पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक

शनिवार शाम भारत सरकार द्वारा जारी किये गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में लगने वाले पशु-मेलों में काटने के लिए ले जाने वाली गायों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया दिया है। इस नियम के तहत गाय, बैल, भैंस, सांड, ऊंट आदि जानवर शामिल किए गए हैं। इसका मतलब है कि मेले में क्रय – विक्रय किये गए जानवरों को सिर्फ खेती के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इससे बहुत हद तक गौहत्या पर प्रतिबन्ध लग सकेगा। आपको जानकारी होगी कि हमारे देश में कई राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश , राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात,छत्तीसगढ़ आदि में गौ हत्या पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है। यहाँ इस अपराध पर 10 साल तक की सजा एवं 10 हजार रुपये तक के जुर्माने तक का प्रावधान है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, ओड़िशा आदि राज्यों में कुछ शर्तों जैसे गायों के उपयोगी न रहने सम्बन्धी सर्टिफिकेट के बाद, उनकी एक विशेष उम्र होने के बाद उनकी हत्या (व्यवसाय हेतु) पर प्रतिबन्ध नहीं है। उत्तर पूर्व जैसे नागालैंड, मणिपुर आदि राज्यों में गौ हत्या पर प्रतिबन्ध नहीं है। हमारे प्रदेश मे इस अपराध में अपराधी की जमानत तक नहीं हो सकती। हिन्दू समुदाय गाय को माँ का दर्जा देता है, ऐसे में गौ हत्या पर प्रतिबन्ध उचित है। गौरक्षा के नाम पर यदि कोई समूह गुंडागर्दी अथवा किसी से मारपीट करता है तो वह भी बहुत गलत है। हम 21वी सदी में रह रहे हैं,जो कि जंगलराज का नहीं बल्कि कंप्यूटर का युग है। हम सभी की जिम्मेदारी एक अच्छा और खुशहाल हिन्दुस्तान बनाने की है और यह तभी होगा जब सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आपस में प्रेम एवं सद्भाव से रहेंगे।