सोजतरोडथाना क्षेत्र के भींवली गांव में गुरुवार सुबह टेम्पो की टक्कर से गांव के ही तेजसिंह राजपुरोहित (20) पुत्र मंगलसिंह की मौत हो गई। वह बाइक लेकर मुसालिया गांव में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था।
गांव से कुछ दूरी पर बेरा नवेड़ा के पास सामने से रहे टेम्पो के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक समेत वह नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मंदिरकी प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पूना से गांव आया था : मृतकतेजसिंह पूना में कपड़े की दुकान पर काम करता था। भींवली में चामुंडा माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने गांव आया था। गुरुवार सुबह मुसालिया गांव में अपने मित्र से मिलने जा रहा था। इस दौरान यह हादसा पेश आया।
सोजत | सोजतरोडथाना क्षेत्र के खारिया सोढ़ा गांव में तीन लोगों ने मिलकर एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार खारिया सोढ़ा गांव निवासी रामसिंह पुत्र कुंदनसिंह राजपूत गत रविवार को गांव में टंकी पर पानी भर रहे थे। इस दौरान उम्मेदसिंह, स्वरूपसिंह ईश्वरसिंह पूर्व नियोजित तरीके से वहां पहुंचे और रामसिंह पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी रामसिंह की जमीन हथियाना चाहते हैं। जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने पूर्व में भी रामसिंह से झगड़ा किया था।
सोजत | शहरके निम्बली नाड़ी रोड पर नवनिर्मित न्यायालय भवन परिसर का उदघाटन शनिवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानीसिंह जैतावत ने बताया कि नए भवन का उदघाटन राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायधीश पाली न्याय क्षेत्र के निरीक्षण न्यायाधिपति विजय विश्नोई न्यायाधीश डॉ. पुष्पेंद्रसिंह भाटी करेंगे। इसके अलावा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता जसवंतराज सिंघवी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा बनाए जा रहे पुस्तकालय मय भवन समाजसेवी सोहनलाल मोदी की स्मृति में बनाए गए जलगृह सुशीला शर्मा सोजत रोड द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग शेड का भी शिलान्यास किया जाणएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सांसद पीपी चौधरी विधायक संजना आगरी भी शिरकत करेगी। इस मौके सोजत से चयनित न्यायिक अधिकारी सीनियर अधिवक्ताआें का सम्मान भी किया जाएगा।
पाली| जिलेमें राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत गुरुवार को जिले की सभी तहसीलों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को पाली की टेवाली, रोहट की धोलेरिया शासन, सुमेरपुर की खिवांदी, बाली की बिसलपुर, देसूरी की नाडोल, रानी की देवली पाबूजी, मारवाड़ जंक्शन की जाडन सिनला, सोजत की धुरासनी, जैतारण की कुड़की एवं रायपुर की लिलांबा में राजस्व प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उक्त शिविर सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा।
15,939इससाल12वीं के परिणाम तीनों संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थी
10,243कलावर्ग में
4,005विज्ञानवर्ग में
1,511वाणिज्यवर्ग में
भास्करसंवाददाता | पाली
12वींबोर्ड का परिणाम घोषित होने के साथ ही स्टूडेंट्स में कॉलेज में प्रवेश को लेकर उत्सुकता तो जरूर बढ़ गई है, लेकिन जिले के 6 गवर्नमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इस बार 12वीं के तीनों संकायों का परिणाम जारी होने से विद्यार्थियों को परेशानी नहींं होगी। बोर्ड एक-दो दिन में अंकतालिकाएं भी भेजने की तैयारी कर चुका है। इधर, कॉलेजों में भी 3 जून से शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हो गई हैं, मगर इस बार भी कॉलेजों में सीटें नहीं बढ़ाए जाने से काफी संख्या में स्टूडेंट को प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है।
^पिछले कई साल से हर बार विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी सीटें नहीं बढ़ पाती हैं। इसके चलते कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। सीटें बढ़नी चाहिए। -दीपक सोनी, छात्रनेता
^कॉलेजमें प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से लेकर पूछताछ की भी सुविधा रहेगी। -डॉ. विनिता कोका, कार्यवाहक प्राचार्य
1. बांगड़ कॉलेज, पाली
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 1000
कला वर्ग में : 400
विज्ञान वर्ग में : 140
वाणिज्य वर्ग में : 240
बीबीए वर्ग में : 60
बीसीए वर्ग में : 60
2.गर्ल्स कॉलेज, पाली
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 240
कला वर्ग में : 80
वाणिज्य वर्ग में : 160
3.सरकारी कॉलेज, सोजत
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 460
कला वर्ग में : 240
वाणिज्य वर्ग में : 80
विज्ञान वर्ग में : 140
4.सरकारी कॉलेज, जैतारण
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 160
कला वर्ग में : 80
वाणिज्य वर्ग में : 80
5.सरकारी कॉलेज, बाली
प्रथमवर्ष में आवंटित कुल सीटें : 160
कला वर्ग : 160
6.सरकारी कॉलेज, सुमेरपुर
प्रथमवर्ष में आवंटित कुल सीटें : 230
कला वर्ग : 80
वाणिज्य वर्ग : 80
विज्ञान वर्ग : 70
इस बार 12वीं में 15,939 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, सीटें 2250 ही
12वींके तीनों संकायों में इस बार जिले के 15 हजार 939 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इधर, जिले के कॉलेजों में सभी संकायों को मिलाकर 2,250 सीटें ही हैं। यानि, इस बार भी कई विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ेगा। पिछले साल तीनों संकायों को मिलाकर 13 हजार 411 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए थे। ऐसे में जाहिर है कि इस बार भी प्रवेश की कट आॅॅफ 65 फीसदी से ज्यादा ही जाएगी।
{जिले के 6 गवर्नमेंट कॉलेज में 3 जून से शुरू होने वाली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को बनानी होगी अपनी आईडी, आधार कार्ड भी होगा अनिवार्य
{ 2015-16 में प्रवेश के लिए 2,250 सीटों के लिए 10414 स्टूडेंट्स कतार में थे, जो सत्र 2016-17 में बढ़कर 13 हजार 411 स्टूडेंट्स हो गए थे, वहीं नए सत्र 2017-18 के लिए 2,250 सीटों के लिए 15,939 विद्यार्थी प्रवेश की कतार में है।