पाली | जिलेमें राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत गुरुवार सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक जिले की सभी तहसीलों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पाली की गुड़ा एंदला, रोहट की गेलावास, सुमेरपुर की खिमाड़ा, बाली की बोया, देसूरी की नारलाई, रानी की भादरलाऊ, मारवाड़ जंक्शन की झिंझारड़ी, सोजत की बगड़ी नगर, जैतारण की पाटवा एवं रायपुर की झूंठा में राजस्व प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण किया जाएगा।
इंतजार हुआ खत्म: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीणाम आज होगा घोषित, शिक्षामंत्री शाम 04.00 बजे करेंगे परिणाम की घोषणा*
आखिरकार विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की दसवीं का परीक्षा परिणाम 8 जून को घोषित किया जायेगा।
शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी रविवार को बोर्ड कार्यालय में शाम 04.00 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। इस वर्ष 4 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। बोर्ड का यह परिणाम www.sojatonline.com पर उपलब्ध होगा।
मोहन जी जाट ( जिला मंत्री भाजपा पाली व विधानसभा प्रभारी पाली भाजपा) को भाजयुमो राजस्थान द्वारा फलोदी जिले का जिला प्रभारी नियुक्त करने पर बहुत बहुत बधाई एवम् उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये… शंकर जाट
सोजत| विवाहस्थलों के संचालन के लिए स्थानीय निकाय विभाग के एसई और एनईएन भी एनओसी जारी कर सकेंगे। भरतपुर में विवाह स्थल की दीवार ढहने के हादसे के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में नई गाइडलाइन जारी थी। विवाह स्थल के संचालन की मंजूरी देने से पहले पीडब्लूडी के एसई से प्रमाण पत्र देना था कि भवन विवाह संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
मुख्यमंत्रीजन स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण के तहत अधूरे पड़े 1100 से अधिक कार्यों को 23 दिन में पूरा करने के लिए पंचायतीराज मंत्री प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम दिया है। इतना ही नहीं बातों-बातों में उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जिले में पहले चरण की तरह तो काम हो रहा है और ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के दूसरे चरण को लेकर जिला परिषद सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में दूसरे चरण के तहत 10 ब्लाॅक की 53 ग्राम पंचायत के 102 गांवों का चयन किया गया है। जिसमें 4090 कार्यों में से केवल 2802 काम ही पूरे हुए हैं, वहीं 1112 काम अभी भी चल रहे हैं। इस पर मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों और जनप्रतनिधियों को पाबंद किया कि उन्हें 30 जून से पहले यह पूरे काम करने होंगे। इसके साथ ही 5 जून से 9 जून तक इस अभियान के लिए चलाए जा रहे विशेष सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान का भी आयोजन करना होगा। जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग कर श्रमदान करना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख पेमाराम सिरवी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधायक संजना आगरी, कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, एसपी दीपक भार्गव और जिला परिषद
अभियान पर नाराजगी, बोले- पहले की तुलना में कम काम
बैठकमें मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन को लेकर होने वाले जागरूकता अभियान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले की तुलना में कम काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार तो अभियान से जुड़े रथ दिख रहे हैं और ही जो कार्यक्रम होने चाहिए थे वह हुए, जबकि सरकार की ओर से आईईसी के तहत इस बार पहले की तुलना में ज्यादा बजट दिया है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को स्टूडेंट, महिला और कम्यूनिटी रैली निकालने और सरपंचों और प्रधान को भी इस अभियान के तहत एक-एक गांव गोद लेकर वहां श्रमदान करवाने के साथ सभी को इस अभियान से जोड़ने की अपील।
मंत्री ने सीएसआर के तहत योगदान देने वाले भामाशाहों को किया सम्मानित
जलसंसाधन विभाग के एसई प्रताप सिंह चावड़ा जिले के पहले अधिकारी है जिन्होंने इस अभियान के लिए 51 हजार रुपए दिए हैं। उन्होंने इस अभियान से प्रेरित होकर अपने वेतन में से यह राशि जिला प्रशासन को दी थी। इस पर पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कलेक्टर सुधीर शर्मा की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इसके अलावा जवाली गांव के जुगराज, मदनराज जैन, खीमराज गांधी, माणिक लाल एमशाह,मूलसिंह उदयसिंह राठी, डिस्ट्रिक्ट क्लब, मंगलाराम गुर्जर, लांबिया सरपंच प्रताप सिंह, बाली सरपंच मनोहर, बाबूलाल, देवी बाई, श्री सीमेंट, अंबूजा सीमेंट, सूर्या एसोसिएट, आशा महेश चंडक, देवीलाल सोनी, गिरधर अौर बख्ताराम चौधरी को अभियान के तहत सहयोग करने और राशि देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक के बाद जिला प्रमुख के चैंबर में पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत
बैठकसमाप्त होते ही प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ जिला प्रमुख पेमाराम चौधरी के चैंबर में पहुंचे और वहां पार्टी पदाधिकारियों से करीब 15 मिनट तक गुप्त मंत्रणा की। इससे पूर्व उन्होंने पेमाराम चौधरी से भी अकेले में बातचीत की। इसके बाद वहीं पर उन्होंने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
प्रथम रहने वाली पंचायत को विकास कार्य के लिए मिलेंगे 1 करोड़, मंत्री ने की घोषणा
पौधरोपणके लिए बैठक में पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सर्वाधिक पौधरोपण करने वाली पंचायत को विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा की है। इसके पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली दो ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।