News

सोजत में सदगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस पर निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

नगरके विभिन्न कबीर आश्रमों में गुरुवार को सदगुरु कबीर साहेब का 619वां प्राकट्य दिवस मनाया गया। इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली गई एवं आश्रमों में दिन में प्रवचन सत्संग का आयोजन भी किया गया।

सदगुरु आश्रम रामप्याऊ में महंत रामविलास साहेब, साध्वी सतु बाई, सूरदास साहेब, भंवरदास साहेब गौतमदास साहेब आदि कई संतों की उपस्थिति में गुरुवार सवेरे स्थानीय जैतारणिया दरवाजा के बाहर कृषि मंडी रोड से शोभायात्रा रवाना हुई। यह औद्योगिक क्षेत्र होते हुए रामप्याऊ आश्रम में पहुंच कर विसर्जित हुई। इस अवसर पर खींवराज सांखला, पुखराज सांखला, चंपालाल सांखला, मंगलचंद सोलंकी, सूजाराम परिहार, भीकाराम परिहार, श्रीराम कच्छवाह आदि मौजूद थे। इसी क्रम में स्थानीय नेहड़ा बेरा भगवानदास साहेब के आश्रम से छोगाराम महाराज सत्संग मंडली द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। कानदास महाराज आदि संतों की अगुवाई में आयोजित शोभायात्रा गाजों-बाजों के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। यह शोभायात्रा नारायणदास साहेब के आश्रम पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

शहरमें आज भी निकलेगी शोभायात्रा

कबीरसाहेब के 619 वें प्राकट्य दिवस को लेकर शुक्रवार सवेरे स्थानीय सत्यधाम कबीर आश्रम नदी किनारे सोजत के महंत जीवनदास साहेब आदि अन्य कई संत मंडली की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली जाएगी। आश्रम समिति के गणपतलाल परिहार नेमीचंद राठौड़ के अनुसार शोभायात्रा नेहरू पार्क से रवाना होकर राजपोल गेट, मुख्य बाजार, आडा बाजार होते नदी किनारे स्थित आश्रम पर पहुंच कर विसर्जित होगी। जहां दिन में प्रवचन रात्रि में सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय महाविद्यालय में 130 विद्यार्थियों ने किया आवेदन

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत सिटी में प्रथम वर्ष के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में अब तक कुल 130 विद्यार्थियों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह बना हुआ हैं। महाविद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी लक्ष्मण जोशी के अनुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों के अधिकाधिक प्रवेश को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई हैं।

सोजतरोड में डिजिटल मोबाइल बैंकिंग के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

सोजत रोड | राजस्थानमरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सोजत रोड के तत्वावधान में कस्बे के मरलेचा भवन में गुरुवार को डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके उपस्थित ग्रामीणों को नाबार्ड डीडीएम पाली एच.एस.बुंदेल ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरएमजीबी पाली ने कृषि अन्य ऋण योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, नई वित्तीय योजनाओं आदि की जानकारी दी।

23 सरकारी स्कूलों का परिणाम 50 फीसदी से कम

23 सरकारी स्कूलों का परिणाम 50 फीसदी से कम

1.राउमाविबिठुडा कंला – (16.67 ) 2. राउमावि साकदडा – (30) 3. राउमावि सादडी – (39.62) 4. रामावि बलाना- (36.17) 5.राउमावि बाली – (26.92) 6 – राउमावि जोजावर – (18.84) 7.रामावि जोडकिया – (23.91) 8- रामावि बोगला – (29.79) 9- रामावि भगोडा – (6)10 – राउमावि खारची – (19.23) 11.राबामावि लांबिया-जैतारण -( 00) 12 – राबाउमावि रोहट – (39.79) 13 – राउमावि सिणगारी – (35.71) 14 – राउमावि सिवास – (37.50) 15 – उमावि पिपला – (37.50) 16 -राउमावि पादरली – (20) 17 – राबाउमावि मारवाड जं -( 34.78) 18. – राबामावि घाणेराव – (35) 19 -राउमावि गोगरा – (38.10) 20 – राउमावि सोजत रोड – (36.23) 21.राउमावि वायद – (38.10)22. राउमावि ढारिया – (31.25) 23. राउमावि सालरिया -(26.67)

कानून एवं व्यवस्था संचालन में नागरिकों का सहयोग महत्वपूर्ण : चौधरी

प्रशिक्षुआरपीएस सुभाष चौधरी ने कहा हैं कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आम नागरिकों का सहयोग महत्वपूर्ण होता हैं। नागरिकों के सहयोग से ही क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती हैं। चौधरी ने यह उद्गार बुधवार प्रात: स्थानीय पुलिस थाना परिसर में आयोजित सीएलजी सदस्यों की बैठक में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यदि कोई अंजान व्यक्ति दिखाई देता हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस अकेले कुछ नहीं कर पाती इसके लिए नागरिकों को आगे आकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

सोजत. सीएलजी बैठक में उपस्थित सदस्यों से वार्ता करते पुलिस अधिकारी।