News

कबीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

सोजत | सदगुरुकबीर साहेब के 619 वें प्राकट्य दिवस को लेकर शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई। सत्यधाम कबीर आश्रम नदी किनारे के महंत जीवनदास साहेब, दुर्गादास साहेब, जयमल साहेब साध्वी कमलाबाई आदि संतों की अगुवाई में निकली शोभायात्रा स्थानीय नेहरू पार्क से रवाना होकर राजपोल गेट, मुख्य बाजार, आडा बाजार, जोधपुरिया दरवाजा होते आश्रम पर पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा समापन के बाद आश्रम में ध्वजारोहण किया गया तथा दोपहर में संतों ने प्रवचन दिए। रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया।

वोपारी में जमीन विवाद को लेकर राजपूत समाज आक्रोशित, सभा कर कहा-20 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

सिरियारीके निकट वोपारी गांव में विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। शुक्रवार को कांठा क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से वोपारी गांव में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े राजपूत समाज के नेताओं ने भी भाग लिया। सम्मेलन के दौरान निर्णय लिया गया है कि वोपारी गांव देवभूमि को मुक्त कराने तथा अवैध रुप से कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 20 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। समाज के नेताओं ने कहा कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं की तो राजपूत समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावर कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया ने माहौल को शांतिपूर्ण रखने में सहयोग दिया। सम्मेलन को झीतड़ा कूबाजी पीठाधीश्वर वासुदेव महाराज, समता रामजी महाराज, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपालसिंह मकराना, प्रदेश कांग्रेस के सचिव खेतसिंह मेड़तिया, पूर्व विधायक प्रमुख खुशवीरसिंह, मारवाड़ जंक्शन प्रधान सुमेरसिंह कुंपावत, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, सेवानिवृत तहसीलदार सूरजपालसिंह, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष समुंदरसिंह बांता, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्रसिंह आऊवा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजयपालसिंह हेमावास, जितेंद्रसिंह उदावत गुड़ा रामसिंह, महिपालसिंह वोपारी, भामसं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने भी सं‍बोधित किया। वोपारी में स्थित जमीन पर डोली बनाम आसन की भूमि तथा मन्दिर दर्शन का मामला है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि गत दिनों सिरियारी थाने के वोपारी गांव में दीनानाथ नाम के व्यक्ति द्वारा मठ की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। प्रशासन ने राजपूत समाज को 20 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने उग्र होने का प्रयास भी किया, मगर कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया ने समझाइश से इनको रोका। इससे अधिकारियाें ने भी राहत की सांस ली।

पुलिसप्रशासन रहा अलर्ट

शुक्रवारको राजपूत समाज के सम्मेलन को देखते हुए वोपारी गांव में प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा, उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा, सोजत जैतारण वृत्ताधिकारी, पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित काफी पुलिसकर्मियों का जाप्ता मौजूद रहा।

लंबेसमय से चल रहा है जमीन का विवाद

उल्लेखनीयहै कि वोपारी गांव में राजपूत समाज तथा नाथ संप्रदाय के बीच आसन मठ की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पूर्व में कई बार झगड़े हुए, जिनके मामले पुलिस और कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को राजपूत समाज ने देवभूमि मुक्ति एवं संरक्षण की बात कही गई। साथ ही मठाधीश का चयन करने तथा उसके संरक्षण की व्यवस्था करने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि मठाधीश बनने के लिए व्यक्ति का ब्रह्मचर्य होना जरूरी है।

मारवाड़ जंक्शन | वोपारीगांव में राजपूत समाज के सम्मेलन में उपस्थित संत समाजबंधु।

बगड़ी नगर में 60 वर्ष पुरानी 153 बीघा खातेदारी जमीन में स्वेच्छा से दिया छोटे भाइयों को हक

राजस्व प्रकरण निपटारे में जिले में सोजत तहसील अव्वल

तहसीलदारवर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले में सोजत तहसील में सर्वाधिक प्रकरण दर्ज हुए। जिसमें 135 के 2427, खाता दुरूस्ती के 162, खाता डिविजन के 164, नवीन राजस्व ग्राम के 1, सीमाज्ञान के 8, गैर खातेदारी से खातेदारी के 8, 251 के 1, रेवेन्यू कॉपी 5290 एवं अन्य 3530 प्रकरण कुल मिलाकर 11 हजार 591 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक दर्ज एवं सर्वाधिक निस्तारण के आंकडों में सोजत तहसील अव्वल दर्जे पर रही है।

कस्बेमें आयोजित राजस्व लोक अदालत में बड़े भाई ने 60 वर्ष पुरानी 153 बीघा खातेदारी में से छेाटे भाइयों को हक दिया। बगड़ी पटवार हल्का के बेरा जूना जालिया निवासी भोलाराम के नाम पर लगभग 60 वर्ष पूर्व सेटलमेंट के समय से ही लगभग 153 बीघा जमीन की खातेदारी दर्ज हो गई थी, जिसका काफी वर्षाें तक अन्य किसी को ज्ञान तक नहीं हुआ, परंतु भोलाराम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए क्षेत्र में एक अलग ही मिसाल कायम की। उन्होंने विधिक सलाह के बाद 15 मई को नामातंरण दुरूस्ती का वाद दायर कर अपने दोनों भाई उम्मेदराम जगाराम का नाम खातेदारी में दर्ज कराने हेतु राजस्व कैम्प कोर्ट में स्वेच्छा से अपने भाइयों के पक्ष में नामांतरण करवाया, जिसकी सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने प्रशंसा की। शिविर में एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार ढलाराम, आरआई पुखाराम, पटवारी नरपतसिंह आदि मौजूद थे।

मैंनेईमानदारी का परिचय दिया

^जमीनयहीं पर रहेगी। साथ में सिर्फ ईमानदारी और भलाई चलेगी। मेरे को पता चलने पर मैने भगवान को साक्षी मानकर मेरे भाइयों के नाम बराबर में दर्ज कराए हैं। -भोलाराम,मुख्य खातेदार

^हमेंबहुत खुशी हुई है। हमें हमारा हक बिना घूमे किसी झगड़े के शिविर में मिल गया। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। -उम्मेदराम,जगाराम

बगड़ीनगर अस्पताल में एसडीएम चौधरी ने की मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक स्थगित

बगड़ी नगर. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र का जायजा लेते एसडीएम मुकेश चौधरी।

कस्बेके दौरे पर आए एसडीएम मुकेश चौधरी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में आयोजित मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए रोगी वार्ड एवं अन्य प्रभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी एस.पी विश्नोई के समक्ष असंतोष जाहिर करते हुए मरीजों के महिला पुरुष वार्डोे काे अलग करने, साफ-सफाई एवं रखरखाव, पेयजल के खराब उपकरणों, मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहींं होने से नाराजगी जताई। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि युधिष्ठर शर्मा कालूराम मेवाड़ा ने 108 एंबुलेस हेतु एसडीएम को अवगत करवाया, जिसको लेकर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी पाली से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने एक पखवाड़े में 108 वाहन की स्थानीय चिकित्सालय में तैनातगी करवाने का आश्वासन दिया। सरपंच ने एएनएम के रिक्त पदों को लेकर एसडीएम के समक्ष विरोध दर्ज करवाकर शीघ्र पद भरवाने की मांग की।

सुधारके निर्देश दिए हैं

^एसडीएमने कुछ बिंदुआें को लेकर सुधार के लिए निर्देश दिए हैं। उनकी पालना जल्द ही की जाएगी। स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी हम बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। -डॉ.एस.पी.विश्नोई, चिकित्सा प्रभारी रासास्वा केंद्र, बगड़ी

^अस्पतालमें कुछ मामलों में व्यवस्थाए सही नहीं पाई गई, जिसको सुधारने हेतु कहा है। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। -मुकेशचौधरी, एसडीएम, सोजत

सोजत जैतारण पिपलिया कलां में तेज बारिश

सोजत-जैतारण-पिपलिया कलां | जिलेमें गुरुवार को कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। सोजत में दोपहर को हुई बारिश व् देर रात रुक रुक कर हुई तेज  बारिश | जैतारण में दोपहर को हुई बारिश से कई जगह चौराहे जलमग्न हो गए। शहर में पानी निकासी नहीं होने के कारण कई जगह पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से बिजलीघर चौराहा, गौशाला, झूझंडा मार्ग, फौजी चौराहा के पास भाटी चौराहा आदि क्षेत्र में बरसाती पानी से सड़के चौराहे जलमग्न हो गए। वहीं पिपलिया कलां सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर 12 बजे मौसम बदला और एक घंटे तक जमकर तेज बारिश हुई। क्षेत्र में बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया।

आगेक्या

मौसमविशेषज्ञ गोरधनसिंह ने बताया कि जिले में अगले कुछ दिनों मेंं खंड-खंड बारिश अंधड़ आने की संभावना है। शुक्रवार को 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी आर्द्रता 51 प्रतिशत रहेगी।

रायपुरमारवाड़ | नगरसहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे। सुबह 11.30 बजे तेज गर्जन के सात बूंदाबांदी शुरू हुई, जो तीन घंटे तक रुक-रुक कर जारी रही। इसके कारण सड़कें गिली हो गई। क्षेत्र में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।