News

विद्यावाड़ी की प्रवेश परीक्षा

रानी| मरूधरमहिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी द्वारा 11 जून को सवेरे 10 बजे जोधपुर संभाग स्तर पर पाली, जालोर, सिरोही, बालोतरा, जैसलमेर के विभिन्न स्थानों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विद्यावाड़ी के सचिव हरिश सुराणा डायरेक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि बालिका विद्यालय द्वारा सिरोही, जालोर, पाली, भीनमाल, सांचौर, पोकरण, बालोतरा, समदड़ी, बाड़मेर, जैसलमेर, सोजत सिटी में एक साथ 11 जून को विद्यावाड़ी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

साेजत में पानी निकासी के लिए बनेगा अस्थायी नाला

आगामीमानसून सीजन को देखते हुए अतिवृष्टि के हालातों से निपटने के लिए शनिवार को एसडीएम मुकेश चौधरी डीएसपी भोमाराम के सान्निध्य में बैठक हुई। बैठक में कंटिजेंसी प्लान तैयार किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा अब तक की तैयारियों के बारे में अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की।

शहरमें 3 जगह कंट्रोल रूम स्थापित

बैठकके दौरान एसडीएम चौधरी ने सर्वप्रथम जलसंसाधन विभाग के एईएन मदनसिंह जैतावत से यहां के बांधों की स्थिति नदी – नालों की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने बांधों विभिन्न रपटों की जानकारी दी। इस दौरान पोटलिया बांध के कमजोर होने की बात सामने आने पर वहां पर रेत के कट्टों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एसडीएम ने आपसी चर्चा के बाद मानसून सीजन में तीन जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया। पहला नगर पालिका, दूसरा पंचायत समिति तीसरा तहसील में स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम पर 24 घंटे मैन पॉवर के साथ दूरसंचार कनेक्टीविटी की मजबूत व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा गोताखोरों की पुरानी लिस्ट को भी अपडेट कर उन्हें प्रशासन को जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध रहने का निवेदन किया गया।

सोजत में रैगर समाज के चुनाव आज कल

सोजत | जयश्री गंगा मैया जटिया रैगर समाज विकास समिति सोजत सिटी के आयोजित होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। जबकि मतदान रविवार को संपन्न होगा। चुनाव अधिकारी मनोहर पालडिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। वहीं 10 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जाएंगे। 11 से 12 बजे तक निर्देश पत्रों की जांच वापसी के साथ 1 बजे सूची प्रकाश की जाएगी |

योग दिवस आपदा प्रबंधन की बैठक

सोजत | आगामी21 जून को आयेाजित होने वाले विश्व योग दिवस आपदा प्रबंधन संंबंधित विषयों को लेकर शनिवार को पालिका सभागार भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि सवेरे 11 बजे आयोजित बैठक में योग दिवस आपदा प्रबंधन को लेकर कंटिजेंसी प्लान तैयार करने पर चर्चा की जाएगी|

विद्यावाड़ी की संभाग स्तर पर प्रवेश परीक्षा 11 जून को

मरूधरमहिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी द्वारा 11 जून को सवेरे 10 बजे जोधपुर संभाग स्तर पर पाली, जालोर, सिरोही, बालोतरा, जैसलमेर के विभिन्न स्थानों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विद्यावाड़ी के सचिव हरिश सुराणा डायरेक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि बालिका विद्यालय द्वारा सिरोही, जालोर, पाली, भीनमाल, सांचौर, पोकरण, बालोतरा, समदड़ी, बाड़मेर, जैसलमेर, सोजत सिटी में एक साथ 11 जून को विद्यावाड़ी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए संस्था द्वारा टीमों का गठन कर पूर्व तैयारी के लिए भेजा गया है।