News

चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, 15 को फाइनल के लिए बांग्लादेश से भिड़ंत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 38 ओवर में ही 193 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 78 रन बनाए.

 इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश से एजबेस्टन बर्मिंघम में 15 जून को होगा.हालांकि टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के नजीजे से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि नेट रनरेट में टीम इंडिया बहुत आगे है. ऐसे में टीम इंडिया का पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बने रहना लगभग तय है.

टीम इंडिया के विकेट्स
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5.3 ओवर में 23 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (12) आउट हो गए. वे मोर्ने मोर्केल की बॉल पर डिकॉक को कैच दे बैठे.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 44.3 ओवर में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 53, डुप्लेसी ने 36 और हाशिम अमला ने 35 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह 2-2 विकेट लिए, जबकि आर. अश्विन, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट निकाले. जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट होकर पैवेलियन लौटे.

साउथ अफ्रीका के विकेट्स
साउथ अफ्रीका की टीम को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका 17.3 ओवर में लगा. जब आर अश्विन की गेंद पर एमएस धोनी ने उनका कैच पकड़ा था. अमला 35 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 24.2 ओवर में लगा जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में डी कॉक बोल्ड हो गए. डी कॉक 53 रन बनाकर आउट हुए.

एबी डिविलियर्स के रूप में साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा जब हार्दिक पंड्या के थ्रो पर एमएस धोनी ने उनको रन आउट कर दिया था.

टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े ही थे कि डेविड मिलर (1) के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया. 29.1 ओवर में 142 के स्कोर पर डुप्लेसी के साथ हुई गलतफहमी के बाद मिलर रन आउट हो गए. कुछ देर बाद ही 157 के स्कोर पर टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया. 33.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने फाफ डुप्लेसी (36) को बोल्ड कर दिया.

सोजत में छाए मिटटी के बादल

सोजत | देर रात से सोजत में मिटटी की धुंध छाई हुई हैं जिस से मंद मंद मिटटी निचे गिर रही हैं |

237 आशा सहयोगिनी का ग्राम पंचायतों में होगा चयन

पाली| जिलेभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में आशा सहयोगिनी का चयन किया जाएगा। जिसमें जिले में रिक्त चल रहे 237 आशा सहयोगियों का चयन इन ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सीएमएचओ डाॅ. एसएस शेखावत ने बताया कि वर्तमान में जिले में 237 आशाओं के पद रिक्त है। आशा गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाओं से समुदाय को जोड़ने एवं सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण करती है। उन्होंने बताया कि जिले में बाली ब्लॉक में 24 स्थानों पर आशा सहयोगिनियों के रिक्त पद है। इसी तरह देसूरी ब्लॉक में 28, जैतारण ब्लॉक में 30, खारची ब्लॉक में 22, पाली ब्लॉक में 14, रायपुर ब्लॉक में 29, रानी ब्लॉक में 17, रोहट ब्लॉक में 12, सोजत ब्लॉक में 17, सुमेरपुर ब्लॉक में 28, पाली शहर में 16 आशा सहयोगिनियों के पद रिक्त है जिन पर 21 जून को होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से महिलाओं का चयन किया जाएगा।

शहरीआशाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच : शहरके हाउसिंग बोर्ड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को एनसीडी टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहर में कार्यरत आशा सहयोगिनियों की जांच की गई।

जाएगा। सीएमएचओ डा. एसएस शेखावत ने बताया कि शनिवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 आशा सहयोगिनियों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन एवं सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।

रियायती दर पर ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

सोजत| राजस्थानअनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम के द्वारा रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं विकलांग वर्ग के युवक युवतियां निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

श्री संकल्प एकेडमी की नियमित कक्षाए 15 जून से प्रारंभ

Shree Sankalp Academy

संस्था के संस्था प्रधान  अमित कुमार सिंह ने बताया की संस्थान में  कक्षा 5 वी से 12 वी तक की सभी विषयों की कक्षाए 15 जून से प्रारंभ हो रही हैं | जिसके लिए रजिस्ट्रेशन  12 जून 2017  से किए जा सकते हैं |

उन्होंने बताया की विधार्थी सोमवार 12 जून 2017 से कार्यालय समय साय 4 बजे से 7 बजे तक ऑफर संबंधित संकायों और विषयों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |