News

नकली घी देने के मामले में गिरफ्तार किराणा व्यापारी एक दिन के रिमांड पर

नकली घी देने के मामले में गिरफ्तार किराणा व्यापारी एक दिन के रिमांड पर

सोजत न्यूज़  | पाली

मंदिरप्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मंगवाए गए देसी घी के 29 टीन में से 16 टीन बीच रास्ते बदलने के मामले में गिरफ्तार एक किराणा व्यापारी को एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। सोजत रोड थानाप्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि सरस घी की जगह कृष्णा पॉम ऑयल मिला घी भींवली (बोरनड़ी) गांव पहुंचाने के मामले में सोजत रोड के किराणा व्यापारी गोकुलराम (38) पुत्र मिश्रीलाल देवासी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके गोदाम से सरस घी के 16 टीन बरामद किए। आरोपी ने पॉम ऑयल मिला घी किससे खरीदा था और कहां सप्लाई करता था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

भारत संचार की टेलीफोन अदालत कल सोजत में

सोजत| भारतसंचार निगम लिमिटेड की लैंडलाइन सेवाओं की शिकायतों अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को सवेरे 11 बजे स्थानीय कार्यालय में टेलीफोन अदालत का आयोजन होगा। यह जानकारी उप मंडल अभियंता बीएल सीरवी ने दी।

बताया कि इसके लिए उपभोक्ता मंगलवार को दो प्रतियों में अपनी शिकायत लिखित रूप में दस्तावेजों के साथ मंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

खान कारोबारियों को सरकार की ओर से राहत

सोजत | राज्यके खान कारोबारियों को राहत देने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी गई है। बढ़ाए गए डेड रेंट को तीन माह के भीतर ही कम करने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए नियम में संशोधन करने के लिए खान विभाग की ओर से कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाने की तैयारी की जा रही है।

श्री संकल्प एकेडमी की नियमित कक्षाए 15 जून से प्रारंभ

संस्था के संस्था प्रधान  अमित कुमार सिंह ने बताया की संस्थान में  कक्षा 5 वी से 12 वी तक की सभी विषयों की कक्षाए 15 जून से प्रारंभ हो रही हैं | जिसके लिए रजिस्ट्रेशन  12 जून 2017  से किए जा सकते हैं |

उन्होंने बताया की विधार्थी सोमवार 12 जून 2017 से कार्यालय समय साय 4 बजे से 7 बजे तक ऑफर संबंधित संकायों और विषयों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

GST काउंसिल ने 66 प्रोडक्ट्स पर घटाया रेट, सैनिटरी नैपकिन्स पर नहीं हटेगा टैक्स

देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी की दरों को रविवार को हुई काउंसिल की बैठक में संशोधित किया गया है. बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में जानकारी दी. वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी कंपोजिशन एकमुश्त योजना का लाभ 75 लाख रुपये सालाना का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारी, विनिर्माता और रेस्तरां कारोबारियों के लिए होगी. पहले यह सीमा 50 लाख रुपये थी.

वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 66 तरह के प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरें घटाई हैं. हालांकि 133 तरह की चीजों पर टैक्स घटाने के ज्ञापन मिले थे. इसके साथ ही कंप्यूटर प्रिंटर पर जीएसटी की दर 28 की जगह 18 प्रतिशत की गई. वहीं इंसुलिन, अगरबत्ती पर जीएसटी दर घटाकर आठ प्रतिशत, स्कूल बैग पर टैक्स 28 प्रतिशत रहेगा.

इसके अलावा काजू पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है. अचार, चटनी, सॉस और डिब्बाबंद फूड पर टैक्स की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 किया गया है. स्कूली बच्चों के कलर और ड्राइंग बुक पर टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर जीरो कर दिया गया है. अब इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

हालांकि सैनिटरी नैपकिन्स पर टैक्स हटाने की मांग पर वित्तमंत्री ने कहा कि पहले जो तय हुआ है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. महिला संगठनों की मांग थी कि सैनिटरी नैपकिन्स पर टैक्स को हटाया जाए.

इसके अलावा कई अन्य वस्तुओं और सामानों पर लगने वाले टैक्स में भी बदलाव किया गया है.

छुरी-कांटे पर टैक्स को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है.

ट्रैक्टर के कुछ सामानों पर टैक्स को 28 से घटाकर 18 कर दिया गया है.

वित्तमंत्री ने कहा कि सिनेमा के टिकटों पर जीएसटी की दो दरें हैं. एक कैटेगिरी से 100 रुपये या उसके नीचे के टिकटों की है, जबकि दूसरी कैटेगिरी 100 रुपये से ऊपर के टिकट है.

100 रुपये से ऊपर के सिनेमा टिकटों पर 28 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जबकि 100 रुपये से नीचे वाले टिकटों पर टैक्स की दर 18 प्रतिशत होगी.

जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 18 जून को होगी. इस बैठक में लॉटरी टैक्स, ई-बिल पर टैक्स को लेकर चर्चा होगी.