News

96 वर्षीय बुजुर्ग को नहीं मिल रहा खातेदारी जमीन का हक

जमीन का हक दिलाने की मांग काे लेकर सोजत निवासी बुजुर्ग ने पाली आकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोजत  | पाली

राजस्वलोक अदालत में सोजत निवासी एक बुजुर्ग के हक में फैसला आने के बाद भी उसे एक साल से उसकी खातेदारी जमीन का हक नहीं मिला है। इसको लेकर पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला। अधिवक्ता गजेंद्र सोनी ने बताया सोजत सिटी निवासी पन्नालाल पुत्र भूराराम माली का सोजत चक 2 में जमीन का हिस्सा था, जिसे लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके बाद पिछले साल यह मामला राजस्व लोक अदालत में पहुंचा तो यहां उनके हक में 9 एअर जमीन देने का फैसला दिया गया। इधर, इसके एक साल बाद भी 96 वर्षीय पन्नालाल को उसकी जमीन की खातेदारी का हक नहीं मिला है। ऐसे में मंगलवार को पन्नालाल माली ने अपने अधिवक्ता गजेंद्र सोनी के साथ पाली पहुंचकर एडीएम भागीरथ विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

अधिकारीबदल गए, लेकिन अब भी बुजुर्ग काट रहा है विभागों के चक्कर

अधिवक्तागजेंद्र सोनी ने बताया कि राजस्व लोक अदालत में सुनवाई होने के बाद भी पन्नालाल अपनी जमीन के खातेदारी के लिए विभागों के चक्कर काट रहा है। उनका कहना है कि इसको लेकर इजराय भी दायर करवाने के साथ पूर्व में संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन अधिकारियों का स्थानांतरण, मगर पन्नालाल को उसका खातेदारी का हक आज तक नहीं मिल पाया है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नहीं करने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने खदेड़ा

मतगणना में धांधली पर भड़के समर्थक, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा

न्यूज | सोजत

शहरके कांग्रेस भवन में मंगलवार को आयोजित हुए एनएसयूआई के संगठन चुनावों में कथित धांधली को लेकर विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थको में भारी आक्रोश उपजा। विभिन्न गुटों में एकबारगी हाथापाई की नौबत तक गई। पुलिस को कार्यकर्ताओं को खदेड़कर माहौल शांत कराना पड़ा।

गौरतलब हैं कि मंगलवार को शहर में एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय जिला स्तरीय पदों के चुनाव सम्पन्न हो रहे थे। काफी देर तक चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे थे, लेकिन मतदान समाप्ति के घंटे भर पहले विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थको में मतदान में धांधली को लेकर बवाल हो गया।

अचानकआक्रोश को बढ़ता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कुछ ही देर बाद ही जाप्ते के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान स्थानीय हाई स्कूल रोड़ पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और बाद में पुलिस ने समझाइश कर आक्रोशित समर्थको को शांत कराया।

जिले के चुनावों की मतगणना नहीं करने पर भी भड़का आक्रोश

चुनावमें एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय पदों के साथ जिले के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पदों के भी चुनाव साथ थे। जिलाध्यक्ष पद के लिए स्थानीय छात्र नेता मनीष पालरिया का ही नामांकन आया था, इस पर उनके समर्थकों ने एनएसयूआई के चुनाव अधिकारी कौशल पंडित से उनके विजय होने की घोषणा करने की बात कही। इस पर वे राजी नहीं हुए, उनका कहना था कि जो भी रिजल्ट होगा, वो संगठन की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। इसको लेकर भी दोनों तरफ से बहस हो गई। इस बीच पुलिस ने बचाव करते हुए चुनावी दल के अधिकारियों ऊपर से दिशा निर्देश लेने के बाद, रिजल्ट घोषित करने का सुझाव दिया। बाद में चुनाव अधिकारियों ने ऊपरी चर्चा के बाद जिला संगठन के वोट को पुलिस की मौजूदगी में प्रत्याशियों के सामने गिनवा दिए और अध्यक्ष पद के लिए मनीष पालरिया को निर्विरोध चुने जाने की मौखिक घोषणा कर दी। इसके बाद अन्य पदों के लिए किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले हैं, वो भी बताया, लेकिन विजय प्रत्याशियों की सूचना संगठन की वेबसाइट पर देने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।

आक्रोशको दबाने के लिए पुलिस को खूब करनी पड़ी दौड़भाग

पुलिसके मौके पर पहुंचने से पूर्व चुनाव स्थल पर उम्मीदवारों के समर्थको में आपसी बहस के बाद हल्का झगड़ा भी शुरू हो गया। लेकिन पुलिस ने पहुंचते ही स्थिति को संभालते हुए उपद्रवियों को हल्के बल प्रयोग के साथ खदेड़ना शुरू किया और कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया रोकी गई। इसके बाद पुलिस की समझाइश से मतदान पुन: चालू करवाया गया। इस दौरान घटना क्रम को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा बढ़ गया।

सोजत. एनएसयूआई के चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर गए। पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें हटाया।

जुलाई-अगस्त से शुरू होगा टीबी का नया इलाज

सोजत | टीबीसे होने वाली मौतों में कमी लाने और 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देश पर टीबी के नए इलाज को जुलाई-अगस्त से प्रारंभ कर दिया जाएगा। नए इलाज में 6 माह का कोर्स होगा।

टीबी की जल्द पहचान करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा

बस का टायर बदलते वक्त जैक हटा, दबने से युवक की मौत

बस का टायर बदलते वक्त जैक हटा, दबने से युवक की मौत

पाली | मारवाड़जंक्शन थाना क्षेत्र के धुंधला गांव के निकट बस का टायर बदलते वक्त सोमवार दिन में एक युवक बस के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार सोजत सिटी निवासी बाबूलाल माली सुबह बस का टायर बदल रहा था, तभी जैक अचानक से खिसक गया और बस के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

श्री संकल्प एकेडमी द्वारा 12 वी हिंदी माध्यम के विधार्थियों के लिए विशेष छूट

संस्था के संस्था प्रधान अमित कुमार सिंह ने बताया की संस्थान द्वारा (पढ़ेगा सोजत तभी बढ़ेगा सोजत) कार्यक्रम के तहत 12 वी हिंदी माध्यम के सभी वर्ग के विधार्थियों  के लिए एक विशेष ऑफर दिया जा रहा हैं |

जिसमे विज्ञान , वाणिज्य व् कला वर्ग के विधार्थियों को सम्पूर्ण कोर्स मात्र 6000 रू. मे करवाया जायेगा |इसके लिए विधार्थी कार्यालय समय में इस ऑफर पर जल्द रजिस्ट्रेशन करवाए |