News

साधारण सभा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 6 सड़कें मंजूर की

सोजतपंचायत समिति की साधारण सभा बुधवार को प्रधान गिरिजा राठौड़ की अध्यक्षता में समिति सभागार भवन में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य मुद्दे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सोजत क्षेत्र में 6 जगहों पर 14 किलोमीटर की नई सड़कें बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न प्रकार के आमजन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। साधारण सभा में मुख्य मुद्दा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों की मंजूरी पर सदन का अनुमोदन होना था। इस पर सदन ने अपनी सहमति जता दी।

हाईवे की सर्विस रोड का अधूरा काम दिसंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश

कलेक्टरसुधीर कुमार शर्मा ने एलएंडटी एनएचएआई के अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने को कहा है। बुधवार को एनएचएआई के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि नेशनल स्टेट हाईवे के पास सर्विस रोड के बकाया कार्य तुरंत पूरे करवा लिए जाएं, अगर इसमें किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका संबंधित अधिकारियों से मिलकर तुरंत निपटारा कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए। साथ ही सभी विभाग एवं सड़क निर्माण कंपनी के पदाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम भागीरथ विश्नोई ने जिले में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, पेयजल बिजली व्यवस्था तथा पाली शहर में वर्षा ऋतु में पानी के बहाव के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सड़कके आस पास पाइपलाइन ठीक रखने के दिए निर्देश : बैठकमें कलेक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सड़क के आस-पास पाइपलाइन ठीक रखने और ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान अगर किसी प्रकार से पाइपलाइन को क्षति पहुंची हो तो सड़क निर्माता से उसे दुरूस्त करवाने, बर-बिलाड़ा-जोधपुर सड़क के आस-पास पाइपलाइन को दुरुस्त रखने, सोजत, चंडावल रायपुर में पाइपलाइन सड़क से क्रॉस कर रही है तो उस पर भी निगरानी की हिदायत दी। सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूटती है तो उसके मरम्मत की जिम्मेदारी सड़क निर्माता कंपनी की है। उनसे पाइपलाइन ठीक करवाने का कार्य शीघ्रता करवाने और 20 जून तक सभी पाइपलाइन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग एसई नीरज माथुर जिले में पेयजल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

सोजतके पास सर्विस रोड का 1.09 किमी तक पूरा हुआ काम : बैठकमें एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सोजत के पास सर्विस रोड 1.09 किलोमीटर पूरा हो गया है, वहीं शेष 400 मीटर का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। केनपुरा जाडन के सर्विस लाइन का कार्य शीघ्र पूरा होगा। सड़क के बीच पौधरोपण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सोजत, बागावास मंडली सड़क के पास अतिक्रमण हटाने अन्य बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया।

नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भर्ती करने की मांग

अखिलभारतीय वाल्मिकी महासभा के तत्वावधान में बुधवार को वाल्मिकी समाज के लोगों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सोजत क्षेत्र में जन संख्या के अनुपात में सफाई कर्मियों को भर्ती करने की मांग की। समाज के किशोर ढंजा पूनम चांगरा की अगुवाई में ईआे सोम मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में उन्‍होंने बताया कि सोजत शहर की आबादी लगातार बढ़ रही हैं और उसके अनुपात में दर्जनों पद सफाई कर्मियों के खाली हैं, ऐसे में नगर की साफ-सफाई समुचित तरीके से नहीं हो पाती। इस कमी को दूर करने के लिए नए सिरे से सफाई कर्मियों की भर्ती करना जरूरी हैं।

सोजत में उतरे तीन वायुयान राजकीय हवाई पट्टी पर वायुयान द्वरा होगा भोगोलिक एरियल सर्वे …

 

सोजत | राजकीय हवाई पट्टी पर वायुयान द्वरा होगा भोगोलिक एरियल सर्वे …

आज सुबह सोजत हवाई  पट्टी पर उतरे तीन वायुयान जानकारी के अनुसार सोजत हवाई पट्टी पर मेसर्स पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली से आज 14 जून 2017  को तीन वायुयान उतारे  गये तथा यह वायुयान उड़ान भरने एवं भोगोलिक एरियल सर्वे के लिए आए |

यह वायुयान नई दिल्ली पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वरा भोगोलिक एरियल सर्वे के लिए आए एवं यह 08 जुलाई 2017  तक यहा रुकेंगे और सोजत जमीन का परिक्षण उड़ान भर कर किया जाएगा |

पाली से जालोर-सिरोही, बाड़मेर गुजरात तक की करीब 59 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली अरावली पहाडिय़ों और यहां जमीन के नीचे दबी खनिज संपदा को तलाशने के लिए हवाई सर्वे होगा। यह सर्वे पूरे देश में खनिज मंत्रालय और भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की आेर से करवाया जा रहा है। सर्वे का काम न्यूजीलैंड की निजी कंपनी कर रही है

 

गुड्डूसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 200 स्कूल बैग भेंट किये जा रहे है।

गुड्डूसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पिताजी मोहनलाल जी/ रावत जी के द्वारा 200 स्कूल बैग वास्तव में जरूरत मंद बच्चों को भेंट किये जाने है।
अगर आप किसी ऐसे बच्चें को जानते है तो कृपया नाम सुझावे।
विकास टाक 9251024333