सोजत | अंबेडकरछात्रावास में रहने वाले आवासीय स्कूल के बच्चों के लिए ई-ट्यूशन कार्यक्रम शुरू होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चाहता है कि यहां रहने वाले बच्चों के मानसिक विकास की पर्याप्त सुविधाएं दिलाई जाएं। निदेशक डाॅ. समित शर्मा ने बताया कि छात्रावासों में क्षमतानुसार बच्चों का प्रवेश होगा।
जिलेभर में जीएसटी के विरोध में बंद रहे कपड़ा प्रतिष्ठान, सरकार के खिलाफ रोष
केंद्रसरकार द्वारा आगामी एक जुलाई से लगाए जा रहे वस्तु सेवा कर के विरोध में गुरुवार को कपड़ा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। बाद में सभी व्यापारी एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मुकेश चौधरी को केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कपड़ा व्यापार संघ के संपतराज भैरूलाल पाटनी की अगुवाई में व्यापारियों ने कपड़े पर जीएसटी को लागू करना अनुचित बताया। प्रदेशव्यापी विरोध के कारण व्यापारियों ने गुरुवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और उपखंड अधिकारी को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कपड़ा व्यापार से जीएसटी हटाने की मांग की।
सोजतरोड | कपड़ाव्यवसाय पर प्रस्तावित जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों में केंद्र सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। शुक्रवार को स्थानीय कपड़ा व्यवसायियो ने पूरे
दिनअपने प्रतिष्ठान बंद रख प्रस्तावित जीएसटी को निरस्त करने की मांग रखी। कपड़ा व्यवसायी कस्बे के मुख्य बाजार में एकत्रित हुए। उन्होंने बाजार में रैली निकाल जीएसटी का विरोध किया। व्यवसायी यहां से सोजत उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे,जहां जीएसटी को निरस्त करने की मांग का प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बाली| बालीकपड़ा व्यापार मंडल ने गुरुवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर जीएसटी के विरोध में एसडीएम गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी को हटाने की मांग की है। गुरुवार को कपड़ा व्यापार मंडल ने पहले अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर केंद्र सरकार द्वारा कपड़े के माल पर जीएसटी कर लगाया जा रहा है। जिसको हटाने की मांग की गई।
रायपुर मारवाड़. जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्या
सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत सिटी के स्नातक वर्ग प्रथम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए शनिवार को अंतिम तिथि रहेगी। प्रवेश नोडल अधिकारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दिशा निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा करा सकता है।
कॉलेज में प्रथम वर्ष के कला वर्ग में 240, वाणिज्य में 80 विज्ञान संकाय के बायो वर्ग में 70 तथा मैथ्स वर्ग में 70 सीटें स्वीकृत है। गुरुवार तक 618 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
सोजत | राजस्थानलोक सेवा आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट के 2860 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा भेज दी है। अब प्रदेश के विभिन्न विभागों में ये पद जल्द ही भरे जा सकेंगे। अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के जूनियर अकाउंटेंट पदों के लिए पहले चरण में 2860 अभ्यर्थियों की अनुशंसा भेज दी है। शेष की भी जल्द भेजी जाएगी।
प्लेटफार्म दो पर छाया के लिए टीनशेड नहीं, पेयजल के लिए भी इधर-उधर भटकते है यात्री
न्यूज | सोजत रोड
डेढ़माह से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पैसेंजर ट्रेन के नियमित आवागमन के बावजूद रेलवे प्रशासन यात्रियों के लिए पानी और छाया की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। यात्री भरी दोपहर में धूप में खड़े रहने को मजबूर है। यात्रियों के लिए छाया, पानी शौचालय का कोई बंदोबस्त इस प्लेटफॉर्म पर नहीं है। यात्री ट्रेन के इंतजार में छाया के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते है। रेलवे लाईन के दोहरीकरण के बाद 28 अप्रैल से अजमेर की तरफ से आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म दो पर ही आती है।अधिकांश यात्री गाडिया दोपहर के समय है।यात्री मजबूरी में तेज धूप के बीच खड़े रह कर पसीने से लथपथ हो रहे है।
जान जोखिम में डाल कर प्लेटफार्म दो पर जाने की मजबूरी
प्लेटफार्मएक से दो पर जाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के मुहाने पर एक फुटब्रिज बना रखा है। मुख्य दरवाजे प्लेटफार्म के मध्य से दूरी के कारण अधिकांश यात्री इस फुटब्रिज का उपयोग नहीं कर रहे है। जिसके चलते फुटब्रिज यात्रियों के लिए नकारा साबित हो रहा है।अधिकांश यात्री रेलवे नियमों की अवहेलना करते हुए रेलवे पटरियों के ऊपर से आवागमन करने को मजबूर है।
वृद्ध,दिव्यांग यात्री लगेज ले जाने के लिए कोई मार्ग नहीं
व्हीलचेयर पर वृद्ध, दिव्यांग यात्री को ले जाने ट्रॉली में लगेज ले जाने के लिए प्लेटफार्म एक से दो पर जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है।ऐसे में वृद्वजनों को लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यही हालात लगेज के दौरान भी देखने को मिल रहा है।
प्लेटफार्म दो पर नहीं है टीन शेड
करीबएक किलोमीटर लम्बे प्लेटफार्म दो पर यात्रियों के खड़े रहने के स्थान पर टीन शेड लगा हुआ नहीं है। आरक्षित अनारक्षित कोच के लिए यात्री को उसी स्थान पर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग, महिला, बच्चों सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है।