News

कार लूट के आरोपी को जेल भेजा

सादड़ी | जयपुरसे किराए पर कार लेने के बाद चालक को परशुराम रोड पर लूटने के मामले में एक और आरोपी को जेल भेजा है। पुलिस थाना अधिकारी हरचंद देवासी ने बताया के इन्दाराम पुत्र जगदीश बावरी निवासी कुमरीया बेरा सोजतसिटी को उसके घर से गिरफ्तार किया था जिसको शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

भाट गैंग के सरगना शैतानराम ने 60-70 हजार के गहनों के खातिर खोखरा गांव में वृद्धा को मारा था

डेढ़ साल में 38 महिलाओं के साथ लूटपाट

{इसीबदमाश की गैंग ने पाली जिले में डेढ़ साल में अकेली देख 38 महिलाओं से अब तक लाखों रुपए के गहने लूटने की वारदात की है।

गैंगके खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा मामले

{सरगनाके दो सगे भाई दो चचेरे भाइयों के खिलाफ 30 से अधिक मामले पहले से ही हैं दर्ज, जो विभिन्न मामले में अब भी रिमांड पर चल रहे हैं।

न्यूज | सोजत (पाली)

जिलेके गांव-ढाणियों में कृषि कार्य के सिलसिले में खेतों पर घर बनाकर रहने वाले परिवारों की महिलाओं पर हमला कर कंठी, चेन अन्य गहने लूटने वाले सोजतरोड के भाट गिरोह के सरगना शैतानाराम उर्फ शैतानिया भाट पुत्र मोहनलाल को सोजत पुलिस ने खोखरा गांव में वृद्धा दाकूदेवी सीरवी (75) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गत 3 मई को अकेली देख वृद्धा की हत्या कर उसके गले में पहनी सोने की कंठी कान के आभूषण लूट लिए थे। वृद्धा को मारने के बाद करीब दो-ढाई तोला सोना के गहने लूटने के बाद आरोपी बाइक लेकर भाग गया था, जिनकी कीमत 60 से 70 हजार रुपए बताई जाती है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गत 3 मई को हमेशा की तरह खोखरा गांव की वृद्धा दाकूदेवी सीरवी गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अपने खेप पर मवेशी चराने गई थी। देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो खेत में चारपाई पर उसका शव पड़ा था, जबकि उसके गले से कंठी कान के अाभूषण गायब थे। एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा के निर्देशन में सीओ सोजत भोमाराम सोजत एसएचओ राजेंद्रसिंह राठौड़ तथा सदर थाने के एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा के साथ पाली में साइबर सेल की टीम ने छानबीन के बाद आरोपी शैतानराम भाट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

भाटगिरोह के दो परिवारों के पांचों भाई लूटपाट में माहिर

उल्लेखनीयहै कि सदर थाना पुलिस ने गत 19 मई की रात पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह पिछले डेढ़-दो साल से पाली जिले में 37 महिलाओं से लूटकर चुका है, जिनमें इनमें सोजतरोड का शैतानराम भाट, रमेश भाट मदन भाट सगे भाई हैं, जिनके खिलाफ पूर्व से 30 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा रमेश उर्फ प्रकाश भाट बद्रीलाल भी सगे भाई हैं, जो शातिर बदमाश तीनों भाइयों के चचेरे भाई हैं। सोजतरोड के फुलाद मार्ग पर विश्वकर्मा कॉलोनी में खानाबदोश की तरह डेरा डालकर रहने वाले इन पांचों भाइयों ने गिरोह बना रखा था, जो स्मैक अन्य ड्रग्स के नशे में पाली जिले में लगातार वारदात कर रहे थे। यह सभी आरोपी सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जिलेभर के विभिन्न थाना पुलिस के रिमांड पर चल रहे हैं।

इधर,रामपुरा में दंपती मोरी बेड़ा में मां-बेटी का हत्याकांड नहीं खुला : पालीपुलिस ने महिलाओं से लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह को तो पकड़ कर जिले में पिछले डेढ़ साल में हुई तीन दर्जन से अधिक वारदात का खुलासा कर दिया, मगर सोजत के चंडावल के निकट रामपुरा में अमराराम सीरवी उसकी प|ी सुमटी देवी की नृशंस हत्या का राज अब भी पुलिस की जांच में ही दफन है। तीन माह से अधिक समय होने को आया है, लेकिन दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अब भी राज बनी हुई है। 15 मई को नाणा के मोरी-बेड़ा रेलवे स्टेशन के निकट दूधमुंही बच्ची उसकी मां की निर्मम हत्या का राज भी अब तक नहीं खुला है। एक माह में पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई कि मृतक महिला कहां की रहने वाली थी और उसकी हत्या करने वाले हत्यारों ने तीन माह की बच्ची को आखिर मौत के घाट क्यों उतारा? इसके अलावा बगड़ी के केलवाद गांव में मासूम चेतन सीरवी की हत्या का राज भी छह साल से फाइल में ही दफन है।

नाम की तरह दिमाग भी शैतान, पुलिस को भी करता रहा गुमराह

खोखरागांव में दाकूदेवी हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में सोजत पुलिस ने शुक्रवार को जिस शैतानराम भाट को गिरफ्तार किया है यह आरोपी अपने नाम की तरह वास्तविकता में भी शैतान और शातिर दिमाग का है। इसकी बातों से एकबारगी तो पुलिस भी गच्चा खा गई। गत 19 मई को सदर थाना पुलिस की कस्टडी में आने पर पुलिस को उस पर खोखरा गांव में दाकूदेवी की हत्या का संदेह था। इस बारे में उससे रिमांड के दौरान कड़ाई से पूछताछ की गई, लेकिन वह गुमराह करता रहा। आखिरकार पुलिस ने साइबर तकनीक अन्य तरीके से साक्ष्य जुटाकर उसे फिर से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया।

ड्रग्स की है लत, वारदात कर सीकर के गिरोह के साथ हो गया था फरार

सोजतरोडमें विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी कुख्यात अपराधी शैतानराम भाट ने इन दिनों अपना ठिकाना सीकर के बाइपास पर बना रखा था, जहां उसके गिरोह के सभी आरोपियों ने डेरे लगा रखे थे। उसका भाई रमेश भाट मदन भाट के साथ चचेरा भाई रमेश उर्फ प्रकाश बद्रीलाल भाट पुत्र मांगीलाल भी पाली जिले में महिलाओं से लूट की वारदात के बाद सीकर भाग जाते। यह सभी आरोपी स्मैक अन्य तरह के ड्रग्स का सेवन करने के आदि हैं, जो नशे की लत पूरी करने के लिए कई बार सोजतरोड में डेरे पर जमा होते थे। उसके बाद सभी लोग अलग-अलग जगह वारदात के लिए निकलते थे।

सोजत । नगर पालिका द्वारा हटाया जा रहा अतिक्रमण

सोजत मैन बस स्टैंड पर आज नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं

कल नगर पालिका द्वारा सोजत बस स्टैंड पर अतिक्रमण कर्ताओ को चेतावनी दी गयी फिर भी नही हटाये जाने पर आज  सोजत नगर पालिका ट्रैक्टर में अतिक्रमण समान जप्त किया गया।

 

सवाईसिंह सोढ़ा होंगे सोजत के नए थाना प्रभारी

पाली | एसपीदीपक भार्गव ने उदयपुर रेंज से हाल ही में स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर सवाईसिंह सोढ़ा को सोजत थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। वे इससे पहले प्रतापगढ़ जिले में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे, जिनका हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पाली जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल होगा।

चारसाल से एक ही जगह पर जमे हुए कांस्टेबल से लेकर एएसआई तक की तबादला सूची बनाई जा रही है। जिले में कुछ उप निरीक्षक का चार साल का समय होने के कारण जिले से बाहर तबादला होने वाला है, जिसके बाद उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा भी उप निरीक्षक इंस्पेक्टर स्तर के थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया जाएगा।

एक ही परिवार के चार सदस्य ओबीसी, दो एससी होने का मामला बगड़ी नगर थाने में दर्ज

एससीकी जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले में ओबीसी को एससी का जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में गुरुवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिवादी की रिपोर्ट पर देर रात बगडी़ पुलिस ने देवनाथ पुत्र अमरनाथ, दिनेश पुत्र चतुर्भुज, तत्कालीन सरपंच सायरीदेवी, ग्रामसेवक रामेश्वर बागडी़, पटवारी हरमेन्द्र मीणा तत्कालीन तहसीलदार सोजत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञात रहे कि परिवादी द्वारा इसकी शिकायत करने पर थाने से पुलिसकर्मियों ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय उसे फटकार कर भगा दिया था। गुरुवार को भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। जानकारी के अनुसार निकट के देवली हुल्ला गांव का रहने वाले देवनाथ के पांच संतानें में से चार तो ओबीसी है लेकिन एक को एससी का जाति प्रमाण पत्र जारी इसलिए कर दिया ताकि उसके नाम से एससी की जमीनें ओने-पोने दामों में ली जा सके। इसका खुलासा कर पंचायत क्षेत्र के राजूराम पुत्र कोजाराम देवासी जब बगड़ी थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे झाडकर भेज दिया।

पटवारी से सवाल पूछे तो कहा कोर्ट जाऊंगा

प्रकरणमें म्युटेशन के बारे में जानकारी के लिए तत्कालीन पटवारी हरमेन्द्र मीणा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो वो सीधे ही प्रकाशित समाचार को लेकर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने बात पूरी होने से पहले ही देख लेने की धमकी दी।

मैंजानता हूं देवनाथ को, वह ओबीसी ही है

^मैंसात साल चंडावल स्टेशन पर पटवारी रहा हूं। देवनाथ उसके परिवार जन नाथ हैं, एवं ओबीसी में आते है। मैं जब आरआई था तब मैंने इस म्युटेशन के बाबत जमाबन्दी पर नोट लगा कर इसके नियम विरूद्व होने का इन्द्राज किया था, और नायब तहसीलदार बन कर बगडी़ पदस्थापन पर पटवारी हरमेन्द्र मीणा के विरूद्व चार्जशीट बनाकर भेजी थी, अब मैं सेवानिवृत हो गया हूं, मुझे वर्तमान की जानकारी नहीं हैं। बाबूलाल,तत्कालीन नायब तहसीलदार

ऐसे की राशन कार्ड में हेरफेर

चंडावलस्टेशन ग्राम पंचायत से प्राप्त युनिट रजिस्टर के पृष्ठ संख्या 45 पर क्रम संख्या 319 राशन कार्ड क्रमांक 815 देवनाथ पुत्र अमरनाथ के नाम से दर्ज हैं जिसमें कुल 7 युनिट दर्ज हैं। जबकि सरपंच सायरीदेवी ग्रामसेवक रामेश्वर बागड़ी की मोहर हस्ताक्षर से जारी डुप्लीकेट राशन कार्ड में युनिट रजिस्टर से भिन्न उपजाति रावल दर्ज कर डुप्लीकेट राशन कार्ड में देवनाथ रावल कर दिया गया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम के आगे भी रावल लिख दिया। और डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी कर दिया गया। इसी राशन कार्ड को हथियार बना कर देवनाथ ने एससी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया उस आवेदन को भी इन्हीं सरपंच, ग्रामसेवक पटवारी ने सत्यापित कर देवनाथ को एससी वर्ग में होना प्रमाणित किया।