सोजत में हो रही जमकर बारिश
आज सुबह हुए मोसम के बदलाव के बाद से सोजत में हो रही हे बारिश रात में भी हलकी बारिश हुई थी | मोसम विभाग से आने वाले दो दिन में और तेज बारिश की आशंका जताई हे
आज सुबह हुए मोसम के बदलाव के बाद से सोजत में हो रही हे बारिश रात में भी हलकी बारिश हुई थी | मोसम विभाग से आने वाले दो दिन में और तेज बारिश की आशंका जताई हे
:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार क्या हुई पाकिस्तान के इशारे में उछलने-कूदने वाले हुर्रियत नेताओं को लगा जैसे उनकी ईद बन गई. भारत की हार पर हुर्रियत नेता और उसके मुट्ठी भर समर्थक झूमे-नाचे और जश्न मनाते देखे गए. हुर्रियत की इस हरकत पर पूरा मुल्क गुस्से में हैं. सवाल है कि दुश्मन से यारी और अपने देश से गद्दारी कब तक बर्दाश्त की जाएगी?
सोजत में सोशल साईट पर एक देश के गद्दार ने देश विरुद्ध टिप्पणी की व् पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया और पटाखे भी जलाए गये |
इससे गुस्साए सेकड़ो लोग मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सोजत थाने पहुचे तथा कारवाई की मांग की |
इस पर पुलिस द्वारा उस गद्दार को गिरफ्तार किया गया जो की सोजत के खेरादियो का मोहल्ला निवासी गुड्डू सिद्की पुत्र मोहम्मद खालिद था |
बुधवारको राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद उपशाखा बाली के सदस्यों का अपनी मांगों को लेकर कलमबंद असहयोग आंदोलन जारी रहा। कानूनगो जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सरगरा धरना स्थल पर पहुंचे और संबोधन दिया। धरना स्थल पर पंचायत प्रसार अधिकारी संघ जिला उपाध्यक्ष अशफाक अली सैयद बाली, ग्राम सेवक संघ अध्यक्ष भारतसिंह मेडतिया बाली, पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोत, जयंतिलाल दिवाकर, मनोहर सिंह, भरत ओझा, नन्द किशोर, मोतीसिंह, जगतसिंह चौहान, जशोदा गेहलोत, मुनासी देवी मीणा, छगनी देवी, हसमुख टेलर, शिवरतन सहित समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम सेवक, कनिष्क लिपिक हड़ताल पर रहे। इधर, राज कानूनगो संघ, राज. पटवार संघ सहित राजस्थान तहसीलदार संघ बुधवार को भी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहे |
वकील मंडल देसूरी ने किया हड़ताल का समर्थन
देसूरी. राजस्थानराजस्व सेवा परिषद जयपुर के विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन का वकील मंडल देसूरी ने समर्थन किया है। वकील मंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघ नेताओं से बातचीत की। उन्होंने सरकार से भी सकारात्मक बातचीत की मांग की है। मंडल अध्यक्ष प्रवीण रावल ने बताया कि सरकार मांगें मानकर हड़ताल खुलवाए ताकि ग्रामीणों को काम नहीं होने से परेशानी नहीं हो।
ग्रामसेवकों ने धरना स्थल पर किया योगाभ्यास
सोजत. विभिन्नमांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे ग्राम सेवको ने बुधवार को पंचायत समिति में ही धरना स्थल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए अपना विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष चन्दनसिंह जैतावत जगदीशसिंह राजपूत की अगुवाई मेंं विकास अधिकारी तनूराम राठौड़, पीईईआे रामेश्वर बागडी, रमेश कुमार, रामचन्द्र मालवीय, आेमप्रकाश बोराणा ग्राम सेवक संतसिंह राठौड़, मोहनलाल जाट, हरिनारायण पाराशर, खंगारसिंह आदि मौजूद थे।
सरकारीयोजनाओं का फायदा नहीं, शिविर में भी नहीं हो रहे काम
सरकारीयोजनाओं को भी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत पंडित दीन दयाल उपाध्याय पट्टा अभियान शिविर भी फ्लाप साबित हो रहे है। ग्रामीणों को पट्टे नहीं मिल रहे है। हड़ताल से ग्रामीण परेशान है।
सोजत | अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक नगर मंत्री नीतेश टांक के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 9 जुलाई को एबीवीपी के स्थापना दिवस को मनाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा नव प्रवेशित छात्रों को मीठा मुंह करवा कर उन्हें परिषद से जोड़ा गया।
सोजत | बीएससीबीएड बीए बीएड में प्रवेश के लिए राज्य के 185 कॉलेजों में 18000 सीटें हैं, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन महज 4500 ने ही कराया है। इस वर्ष इतनी अधिक संख्या में महाविद्यालय उपलब्ध होने से ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले लगभग सभी अभ्यर्थियों को महाविद्यालय मिलने की संभावना रहेगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की अब कोई बाध्यता नहीं है।
वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्होंने उक्त प्रवेश परीक्षा दी हो।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि बीए बीएड बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे। बीए बीएड बीएससी बीएड के इस वर्ष 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के लिए प्रदेश में लगभग 185 महाविद्यालयों को प्रवेश दिये जाने के लिए सूची प्राप्त हुई जिसमें लगभग 18000 सीटें होंगी। दोनों ही पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की कोई बाध्यता नहीं है। वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने उक्त प्रवेश परीक्षा दी हो। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लेने कि स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा जमा रजिस्ट्रेशन शुल्क नियमानुसार उसे वापस लौटाया जाएगा। महाविद्यालयों की सूची 18 जून को पीटीईटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।