News

सोजत | आज फिर झुमा मोसम हुई अच्छी बारिश

आज सुबह हुई सोजत में अच्छी बारिश और साथ ही जिलेभर में आज व  गुरुवार से प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। वहीं बीते सप्ताहभर से गर्मी से जूझ रहे नागरिकों को भी अलसुबह शुरू हुई बारिश ने राहत दिलाई। जिले में गुरुवार सवेरे स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होते ही मेघ मेहरबान हुए। मौसम का मिजाज पलटते ही पारे में गिरावट आई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी राज्यों में चक्रवाती तंत्र की सक्रियता बढऩे प्रदेश में दक्षिण से रही समुद्री हवा के कारण स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय हो रहे हैं। जिसके चलते जिले के कई इलाकों में अगले चौबीस घंटे में बारिश होने का अनुमान है। बीती रात से बादलों की आवाजाही शुरू हुई। जिले में सुबह आठ बजे से रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। यह करीब दो घंटे तक चलते रहा। मौसम विशेषज्ञ गोरधनसिंह के अनुसार जिले में अगले चौबीस घंटे में बादलों की आवाजाही के साथ छितराई बारिश का दौर बने रहने की संभावना है। जिले में 28 से 30 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना है। इस दौरान जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश होगी। सोजत में बारिश का क्रम गुरुवार को भी दूसरे दिन जारी रहा। गुरुवार को सुबह करीब 7:30 बजे बारिश शुरू हुई। यह 20 मिनट तक होती रही। वहीं सुमेरपुर में भी 30 मिनट तक बारिश हुई।

सोजतरोड| कस्बेसहित क्षेत्रभर में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद बारिश शुरू हुई। बारिश से कस्बे के मालियों का बास,सुभाष मार्ग,सोजत मार्ग सहित जगह-जगह पानी जमा हो गया। इन मार्गों पर बारिश थमने के बाद भी कई घंटों तक पानी की निकासी नहीं होने से आवागमन अवरूद्ध रहा।

देसूरीमें दूसरे दिन भी बारिश : देसूरी/घाणेराव|जिलेमें लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। लगातार दो दिनों से हो रही बरसात के बाद किसानों ने बुवाई की तैयारी शुरू करते हुए खेतों की ओर रूख कर लिया है। इससे पूर्व सुबह से ही काले बादल मंडराना शुरू हो गए थे।

निमाज|गांवसहितआसपास के क्षेत्र में गुरुवार को बारिश हुई। सुबह 6 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर 11 बजे तक चलता रहा।

उत्तरीराज्यों में चक्रवाती तंत्र की सक्रियता बढ़ने प्रदेश में दक्षिण से रही समुद्री हवा के कारण स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय हो रहे हैं। अगले चौबीस घंटे में बारिश होने का अनुमान है।

जिलेमें अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। शुक्रवार को 17 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी आर्द्रता 47 प्रतिशत के करीब रहेगी।

दिनभर जिले में बदलता रहा मौसम

सवेरे : सूरजके तेवर हल्के नजर आए। सवेरे 6 बजे से ही आसमान में बादल छाए रहे और 8.00 बजे तक अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। यह करीब दो घंटे तक होती रही। इसके बाद भी कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।

दोपहर: बारिशथमने के बाद फिर से सूरज के तेवर तेज हो गए, जिससे लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आए। हालांकि बीच-बीच में बादल छाने से सूरज का तेज रोज की बनिस्पत कम रही रहा, लेकिन लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे।

शाम: सवेरेहुई बारिश के कारण शाम को मौसम फिर से खुशनुमा हो गया। तापमान 32 डिग्री पर पहुंच गया। ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं।

कई स्थ्रानों पर अंधड़ तेज बारिश से पेड़ गिर गए। पिपलिया-गुड़िया जाने वाला मार्ग भी बाधित रहा

{जिले में बारिश के बाद बिजली बंद हो गई, इस कारण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा

कॉलेज में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाने की मांग

अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंप कर राजकीय महाविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।

नगर मंत्री नितेश टांक कॉलेज ईकार्इ अध्यक्ष मोहित सांखला की अगुवाई में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि इन दिनों पटवारी सहित राजस्वकर्मियों की हड़ताल चल रही है। इससे विद्यार्थियों के जाति मूल निवास जैसे आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं अंतिम तिथि 23 जून रखी गई है। इससे कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे। छात्रों ने मांग की कि प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए।

एसडीएम चौधरी ने ली डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक

उपखंडअधिकारी मुकेश चौधरी ने डिस्कॉम से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण पेंडेंसी को क्लियर करने के लिए डिस्कॉम के अभियंताआें की बैठक उपखंड कार्यालय में ली। जिसमें उन्होंने आपसी विचार-विमर्श के जरिए रूके हुए कामों की प्रगति रिपोर्ट जानी। साथ ही इन कामों में रही परेशानियों के बारे में भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इसके अलावा बारिश के मौसम को देखते हुए कई जगह पर जो तार ढिले हैं, उन्हें ठीक करने पर भी चर्चा की। शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेस के कनेक्शन के लिए दो-तीन माह लगने पर रही शिकायतों को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से प्राथमिक जांच के बाद प्रार्थी को तुरंत कनेक्शन देने की बात कहीं। इसके अलावा उपभोक्ता को मीटर जारी हो जाने के बाद ही लम्बे समय तक उसके यहां नहीं लगने की शिकायतों को भी दूर करने के निर्देश दिए

समस्याआें को लेकर सोजत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोजत | रूपावासग्राम के नागरिकों ने गांव की विभिन्न मूलभूत समस्याआें के निराकरण को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन में समस्याआें के निस्तारण करने की मांग की। इसके अलावा इन मांगों की पूर्ति नहीं होने पर गांव के उपसरपंच कृपालसिंह राजपुरोहित द्वारा 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने की चेतावनी दी। उपसरपंच राजपुरोहित की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रूपावास बड़ा गांव है, फिर भी वहां पर डिस्कॉम का कोई लाइनमैन नहीं है। गांव में मरूधरा ग्रामीण बैंक की शाखा नहीं है। स्टेट हाईवे पर होने के बावजूद आवागमन के लिए रोडवेज की सुविधा नहीं है। गांव में जीएलआर स्वीकृत हो गया है, लेकिन अभी तक उसका निर्माण नहीं किया गया। गांव की स्कूल में भौतिक जीव विज्ञान के प्राध्यापकों के पद खाली है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

नहीं मिली स्वीकृति, सोजत हवाई पट्टी पर खनिज की खोज के लिए आए विमान 9वें दिन भी नहीं उड़े

तकनीकी स्टॉफ ईंधन पहुंचा सोजत
विमानोंको उड़ाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सिस्टम इंजीनियर प्लेन में काम आने वाला डीजल ड्रमों में दो ट्रकों में लादकर हवाई पट्टी पर पहुंचाया जा चुका है। संबंधित अधिकारी रोजाना हवाई पट्टी पर आकर प्लेन का निरीक्षण करते हैं, लेकिन अभी इनके उड़ने के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। विमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन पाली से आए पांच जवान हवाई पट्टी के रेस्ट हाऊस में डेरा डाले हुए हैं।

न्यूजीलैंडसे हायर किए गए हैं खोजी विमान : खनिजकी खोज के लिए केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग द्वारा जोधपुर संभाग के जिलों में खनिज का पता लगाने के लिए हवाई सर्वे का काम अंतरराष्ट्रीय कंपनी मेक्फार को दिया गया है।

कंपनीने यह तीनों खोजी विमान न्यूजीलैंड की कीवी एयर से हायर किए हैं। खनिजों की खोज के लिए खास तौर से तैयार पैक 750 विमान अत्याधुनिक तकनीक हाईटेक कैमरों से लैस है, जो कम ऊंचाई पर भी अच्छी तरह जमीन की फोटो काे अलग-अलग एंगल पर कैप्चर कर सकते हैं। आगामी 8 जुलाई तक यह विमान सुबह विजिबलिटी होने पर प्रतिदिन उडेंगे। करीब 6 से 7 घंटे की उडान के बाद वे रोजाना वापस सोजत एयर स्ट्रीप पर ही उतरेंगे। विमान पाली के अलावा जालोर, आबूरोड, जैसलमेर, बाड़मेर क्षेत्रों में कैमरों सेंसरों के जरिए कीमती खनिज का पता लगाएंगे।

^किसी कारणवश विमान अभी तक नहीं उड पाए हैं। कंपनी के अधिकारी इस बारे में लगातार प्रयास कर रहे हैं। हवाई पट्टी पर उडान की तैयारियां पूरी है। उम्मीद है एक-दो दिन में अधिकारियों की स्वीकृति मिलते ही विमानों को खनिज की खोज के लिए भेजा जाएगा। -सुभाषविश्वास, प्रबंधन अधिकारी, मेक्फार इंटरनेशनल